क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

BSE kya hai | BSE Full Form Meaning in Hindi | bseindia in Hindi

BSEindia in Hindi :- हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की BSE यानि की Bombay Stock Exchange क्या है और इसका क्या काम होता है। जैसा की आप सभी जानते है की Bombay Stock Exchange एक Stock Investor के लिए किस हद तक मायने रखता है। यदि आप Share market से जुडी जानकारी रखते हो तो आपने Bombay Stock Exchange या फिर BSE के बारे में तो जरुर सुना होगा।

यदि आपको नही पता की BSE क्या है व् BSE Meaning in Hindi तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की BSE full form in Hindi व् BSE काम कैसे करता है ।

BSE क्या है ? bseindia kya hai

BSE भारत पर एशिया का का सबसे पुराना stock exchange है,  जिसकी शुरआत 1875 में हुई थी, BSE भारत के दुसरे मुख्य stock exchange में से एक है। जो भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अहम् भूमिका निभाने में मदद करती है । इस BSE stock exchange में कुल लगभग 6000 company listed है ।  ये BSE इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के रूप ने निवेश के लिए जाना जाता है। जिसके चलते BSE एक निवेशक को mutual fund, equity, currencies आदि निवेश करने के लिए सुलभ बनता है। इसको BSE India भी कहते है।

NSE kya hai | National Stock Exchange Meaning in Hindi ? NSE In Hindi

BSE Meaning in Hindi – bseindia in Hindi

BSE Meaning in Hindi : यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो BSE एक stock exchange company है, जिसमे कुल लगभग 6 हज़ार company listed है । जिसके चलते ये सभी निवेशको को निवेश करने के लिए सभी प्रकार की Share Trading services प्रदान करता है । जिसे हम BSE के नाम से या Bombay Stock Exchange के नाम से भी जानते है।

Bseindia full form – BSE Full Form in Hindi

इस BSE की Full Form Bombay Stock Exchange होता है, जिसको पहले यानि की शुरआती दिनों में Native Share & Stock Broker Associalte के नाम से जाना जाता है । जिसे समय के अनुसार इसका नाम बदल कर Bombay Stock Exchange रख दिया गया था।

यह BSE काम कैसे करता है? BSE India Working Process

इस BSE की शुरआत प्रेम चन्द्र द्वारा 300 लोगो के साथ मिल कर 1992 में इस BSE की स्थापना की गयी थी । जिसके चलते शुरआती दिनों में Share buy sell के लिए कागजी दस्तावेजों कौप्योग किया जाता था, जिसके चलते धीरे धीरे इस industry में काफी scam बढ़ने लगा था । इसके अलावा शेयर को एक निवेश के पास से दुसरे निवेश तक पहुचने के लगभग 5 से 6 महीने का समय लग जाता था। Share transfer take 5 to 6 month in manual Share tarding

शेयर बाजार में scam बढ़ता देख कर 1992 में SEBI की स्थापना की गयी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य शेयर बाजार में हो रहे Stock market scam को कम करना और सभी निवेशको के हितों को रक्षा करना था । जिसके चलते SEBI संस्था के निर्माण के बाद सभी लेन देन Comptrized कर दिया गया । जिसके चलते computer के जरिये शेयर बाजार का सारा लेन देन SEBI द्वारा देखा जाने लगा। लेकिन BSE ने SEBI में इन rules को follow करने से माना कर दिया जिसके चलते Government ने BSE की जगह NSE दुसरे stock exchange का निर्माण किया गया था । आज के समय दोनों SEBI के पास listed है ।

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को BSE क्या है व् bseindia hindi me क्या है इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच