क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Budget 2022 in hindi

किसके हाथ में क्या आया आम बजट- Budget 2022-23 Highlights in Hindi

क्या है इस पोस्ट में ?

Budget 2022 Highlights in Hindi : भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी मंगलवार को संसद में आम बजट 2022 प्रस्तुत किया है ऐसे में हम सभी लोग के मन में सवाल जरूर आएगा कि आखिर में इस बार आम बजट 2022 में सरकार की तरफ से कौन-कौन चीजों को महंगा और सस्ता किया गया है और बजट में किन वर्ग के लोगों को क्या यहां पर सरकार की तरफ से छूट या सुविधा दी जाएगी अगर आप इस प्रकार की पूरी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

10 points on Budget 2021-2022 infrastructure, budget 2022 highlights in hindi pdf, theme of union budget 2020-21, budget 2021 summary 2021 to 2022, budget highlights, total budget of india 2021-22 ,union budget 2021-22 budget 2021 india, union budget 2021-22 pdf, nirmala sitharaman budget speech, Budget 2022-23 Highlights in Hindi

Budget 2022-23 Highlights in Hindi
Budget 2022-23 Highlights in Hindi (FM : Nirmila Sitaraman)

Budget 2022-23 Highlights in Hindi

क्रिप्टो करेंसी और NFT से आय पर 30 फीसदी टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स, यानी क्रिप्टोकरेंसी और एनएफटी से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत की अत्यधिक कर लगाने की भी घोषणा की। खास बात यह है कि इस आय में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स में हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है। इसके अलावा वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का टीडीएस भी चार्ज किया जाएगा।

आरबीआई जल्द ही डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा

आज एक बजट भाषण में, वित्त मंत्री ने घोषणा की कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2022-23 वित्तीय वर्ष के दौरान डिजिटल मुद्रा पेश करेगा। निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में इस डिजिटल मुद्रा को “डिजिटल रुपया” कहा था।

डिजिटल यूनिवर्सिटी – Digital University of Education

वित्त मंत्री ने देश में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक डिजिटल विश्वविद्यालय के गठन का प्रस्ताव रखा और कहा कि इसे हब एंड टॉक मॉडल के आधार पर बनाया जाएगा।

Personal Tax के लिए कोई कटौती नहीं है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट में इनकम टैक्स देने वाले टैक्सपेयर्स को कोई छूट नहीं दी. व्यक्तिगत आयकर दरों में कोई छूट नहीं थी और व्यक्तिगत आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

LTCG Tax पर 15% से अधिक नहीं

किसी भी LTCG टैक्स पर 15 प्रतिशत से अधिक सरचार्ज नहीं लगाया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सहकारी समितियों, जिनका राजस्व 10 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है, पर अधिभार 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है।

कैपिटल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में मिल रही छूट हटाई गई

पूंजीगत वस्तुओं पर आयात शुल्क से छूट को समाप्त कर दिया गया है। पूंजीगत वस्तुओं का आयात अब 7.5 प्रतिशत की दर से आयात शुल्क के अधीन होगा।

रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा

डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। रक्षा क्षेत्र में पूंजीगत व्यय का 68 प्रतिशत भारतीय कंपनियों को आवंटित किया जाएगा। इसके इलावा डिफेन्स में नई कम्पनीज को बसवा दिया जाएगा ।

शैक्षिक क्षेत्र से जुड़ी घोषणाएं

PM eVidya “वन क्लास वन टीवी चैनल” कार्यक्रम का विस्तार 12 से 200 टीवी चैनलों तक किया जाएगा। इससे सभी राज्यों को ग्रेड 1 से ग्रेड 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। प्राकृतिक, शून्य-बजट और जैविक खेती के साथ आधुनिक कृषि की जरूरतों को पूरा करने के लिए देशों को कृषि महाविद्यालय पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

NPS टैक्स क्रेडिट लिमिट 10% से बढ़ाकर 14% की गई

राज्य कर्मचारियों के लिए एनपीएस टैक्स क्रेडिट लिमिट 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दी गई है.

आम बजट 2022 के अंतर्गत कौन-कौन सी चीजें महंगी हुई है-

आम बजट 2022 के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार की चीजें महंगी हो गई है जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

आर्टिफिशियल गहने-

आर्टिफिशियल गहने अब काफी महंगे हो जाएंगे क्योंकि इसका सबसे प्रमुख कारण है कि सरकार की तरफ से इसके import पर ₹400 प्रति किलोग्राम पर एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है ऐसे में आने वाले समय में आर्टिफिशियल गहने काफी महंगे हो सकते हैं I

महंगी होंगी छतरियां

बारिश में भीगने से बचाने वाली छतरियां अब से महंगी हो जाएंगी. सरकार ने बजट में इन पर कर को बढ़ाकर 20% कर दिया है. इसके अलावा छाता बनाने में जो कलपुर्जे का इस्तेमाल होता है उसमें जो पहले सरकार की तरफ से छूट दी जाती थी उसे भी समाप्त कर दिया गया है ऐसे में आने वाले समय में छाते के दाम में वृद्धि आपको दिखाई पड़ेगी

आम बजट 2022 के अंतर्गत कौन-कौन सी चीज सस्ती होंगी-

मोबाइल का चार्जर-

इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन सके इसलिए निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रॉनिक चीज से जुड़े हुए चीजें जैसे मोबाइल के चार्जर मोबाइल फोन कैमरा लेंस ट्रांसफार्मर जैसी चीजें में कर में 5% कमी की है I जिसके कारण यह चीजें आने वाले समय में सस्ती हो जाएंगे और आप आसानी से इसे खरीद सकेंगे

सस्ता होंगे रत्न-आभूषण

रत्न और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है. सिंपली सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी. आने वाले दिनों में अगर आप डायमंड या कोई भी चीज खरीदेंगे तो आपको यहां पर कम पैसे देने पड़ेंगे

स्टील स्क्रैप आयात रहेगा सस्ता

छोटे और मझोले उद्योगों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने बजट में स्टील स्क्रैप (कबाड़) पर मिलने वाली कस्टम ड्यूटी छूट को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. इससे MSME सेक्टर में कबाड़ से स्टील उत्पाद बनाने वालों को आसानी होगी

  • हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी
  • खेती का सामान सस्ता होगा
  • पॉलिस हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
  • विदेशी मशीनें सस्ती होंगी
  • खेती का सामान सस्ता होगा
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे
  • जूते-चप्पल सस्ते होंगे

आम बजट 2022 के अंतर्गत किसानों के लिए क्या घोषणा की गई है-

  • किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले दिनों में कैमिकल फ्री नेचुरल फार्मिंग को प्रमोट किया जाएगा।
  • सरकार पहले चरण में गंगा किनारे की किसानों की जमीन 5 किलोमीटर के कोरिडोर को पहले चरण में चुना जाएगा।
  • ऑयल सीड का आयात घटाने की दिशा में काम करते हुए घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों को हाईटेक टेक्नोलॉजी जैसी चीजें सिखाए जाएंगे खेती के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ सके इसके अलावा सरकार अनेकों प्रकार के किसान से जुड़े हुए योजना लेकर बहुत जल्दी आएगी
  • सरकार के तरफ से drone के द्वारा खेती की जाने जैसी तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा
  • ऑर्गेनिक फार्मिंग को प्रोत्साहित करेगी

आम बजट 2022 के अंतर्गत सरकार की तरफ से कौन कौन सी बड़ी घोषणा की गई है-

  • पूर्वोत्तर के विकास के लिए नई योजना ‘पीएम विकास पहल’
  • अगले 3 सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेन, 25000 किमी बढ़ेंगे नेशनल हाइवे
  • . 5G के लिए 2022-23 में स्पेक्ट्रम की नीलामी
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव
  • 5. इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं
  • इस बार इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है
  • 2022 साल सरकार ला रही डिजिटल रुपया
  • क्रिप्टो करेंसी से अगर आप किसी प्रकार की भी आए करते हैं तो आपको 30% का टैक्स गवर्नमेंट को देना होगा
  • कॉर्पोरेट टैक्स में कमी कॉर्पोरेट टैक्स 18 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया, कॉर्पोरेट टैक्स पर सरचार्ज भी 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत किया गया।
  • कोयला से गैस बनाने की चार पायलट प्रोजेक्ट शुरू की
  • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने को शुरू होंगे 75 डिजिटल बैंक

आम बजट 2022 के अंतर्गत आमजन वर्गों के लिए क्या घोषणा की गई है-

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे। उन्हें 48,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। सरकार इस बजट में नल-जल योजना को 60 करोड़ रुपये देगी, यह योजना हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर केंद्रित है, साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अपार्ट के तहत 2022 तक 2 करोड़ रुपये का लक्ष्य है। यह, सरकार आवास निर्माण सब्सिडी भी प्रदान करेगी, और सब्सिडी को सरकार द्वारा श्रेणियों के आधार पर वितरित किया जाएगा।

Tax changes budget 2022

कोई बड़े बदलाव की घोषणा नहीं की गई। हालांकि, कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए कुछ उपायों की घोषणा की गई थी। इनमें शामिल हैं:-

  • फाइल किए गए आईटी रिटर्न के दो साल के भीतर निर्धारिती को अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की अनुमति देने के लिए नया अपडेटेड रिटर्न पेश करना।
  • सहकारी समितियों के लिए वैकल्पिक न्यूनतम कर 18.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया। सहकारी समितियों पर सरचार्ज 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच आय वाले लोगों के लिए 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया।
  • स्टार्ट-अप और नई विनिर्माण इकाइयों के लिए कर प्रोत्साहन एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया।
  • किसी भी आभासी डिजिटल संपत्ति (Crypto currency) के हस्तांतरण से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत कर लगेगा लेकिन अधिग्रहण की लागत के अलावा किसी अन्य कटौती की अनुमति नहीं होगी। आभासी डिजिटल संपत्तियों के हस्तांतरण से होने वाली हानियों को किसी अन्य आय से समायोजित नहीं किया जा सकता है।

Download Finance minister Nirmila Sitharaman Budget 2022 Speech PDF

सवाल जवाब (FAQ)

भारत का कुल बजट 2021-22 क्या है?

2021-22 में, सरकार ने 14% की वार्षिक वृद्धि के साथ 1,31,531 करोड़ रुपये आवंटित किए। मंत्रालय ने 2020-21 में 1,42,762 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया था, जिसे संशोधित स्तर पर 13% घटाकर 1,24,520 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

केंद्रीय बजट 2021-22 का विषय क्या है?

केंद्रीय बजट 2021-22 का दृष्टिकोण आत्मनिर्भरता और भारत की क्षमता को सभी क्षेत्रों में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की क्षमता बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य का विस्तार करना है। 2022 का केंद्रीय बजट निम्नलिखित छह स्तंभों पर आधारित है: स्वास्थ्य और कल्याण। भौतिक और पूंजी अवसंरचना।

2021 2022 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए कितना फंड आवंटित किया गया है?

शनिवार को लोकसभा में 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए 9,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की।

केंद्रीय बजट 2021-2022 किस प्रकार भारत की अपेक्षा या आत्मनिर्भरता को पूरा करता है?

हाँ , Budget 2022 में बहुत से सेक्टर में निवेश की घोषणा की है । यह पर defence sector में भर्ती कोम्पनिओ के लिए सब्सिडी की घोषणा की है । साथ के साथ ही कृषि में आधुनिकता लेन के लिए drone को बढ़ावा और किसान लाभ योजना को बढ़ावा दिया है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको निर्मिला सीतारमण दुवारा पेश किये Budget 2022-23 Highlights in Hindi के बारे में विस्तार से जानकरी मिल गया होगा । इस Budget 2022 me kya sasta kya mehga hua ? किसी सेक्टर को कितना रुपए मिला ? कौन से कामो पर फोकस किया गया ? कौन सी निए योजना लागु की जाएगी । Crypto currency के बारे में क्या नियम आया अदि के बारे में विस्तार से जाना । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमरे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यावाद।

Read these also :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच