Budget 2022 Highlights in Hindi : भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी मंगलवार को संसद में आम बजट 2022 प्रस्तुत किया है ऐसे में हम सभी लोग के मन में सवाल जरूर आएगा कि आखिर में इस बार आम बजट 2022 में सरकार की तरफ से कौन-कौन चीजों को महंगा और सस्ता किया गया है और बजट में किन वर्ग के लोगों को क्या यहां पर सरकार की तरफ से छूट या सुविधा दी जाएगी अगर आप इस प्रकार की पूरी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
10 points on Budget 2021-2022 infrastructure, budget 2022 highlights in hindi pdf, theme of union budget 2020-21, budget 2021 summary 2021 to 2022, budget highlights, total budget of india 2021-22 ,union budget 2021-22 budget 2021 india, union budget 2021-22 pdf, nirmala sitharaman budget speech, Budget 2022-23 Highlights in Hindi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स, यानी क्रिप्टोकरेंसी और एनएफटी से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत की अत्यधिक कर लगाने की भी घोषणा की। खास बात यह है कि इस आय में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स में हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है। इसके अलावा वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का टीडीएस भी चार्ज किया जाएगा।
आज एक बजट भाषण में, वित्त मंत्री ने घोषणा की कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2022-23 वित्तीय वर्ष के दौरान डिजिटल मुद्रा पेश करेगा। निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में इस डिजिटल मुद्रा को “डिजिटल रुपया” कहा था।
वित्त मंत्री ने देश में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक डिजिटल विश्वविद्यालय के गठन का प्रस्ताव रखा और कहा कि इसे हब एंड टॉक मॉडल के आधार पर बनाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट में इनकम टैक्स देने वाले टैक्सपेयर्स को कोई छूट नहीं दी. व्यक्तिगत आयकर दरों में कोई छूट नहीं थी और व्यक्तिगत आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
किसी भी LTCG टैक्स पर 15 प्रतिशत से अधिक सरचार्ज नहीं लगाया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सहकारी समितियों, जिनका राजस्व 10 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है, पर अधिभार 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है।
पूंजीगत वस्तुओं पर आयात शुल्क से छूट को समाप्त कर दिया गया है। पूंजीगत वस्तुओं का आयात अब 7.5 प्रतिशत की दर से आयात शुल्क के अधीन होगा।
डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। रक्षा क्षेत्र में पूंजीगत व्यय का 68 प्रतिशत भारतीय कंपनियों को आवंटित किया जाएगा। इसके इलावा डिफेन्स में नई कम्पनीज को बसवा दिया जाएगा ।
PM eVidya “वन क्लास वन टीवी चैनल” कार्यक्रम का विस्तार 12 से 200 टीवी चैनलों तक किया जाएगा। इससे सभी राज्यों को ग्रेड 1 से ग्रेड 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। प्राकृतिक, शून्य-बजट और जैविक खेती के साथ आधुनिक कृषि की जरूरतों को पूरा करने के लिए देशों को कृषि महाविद्यालय पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
राज्य कर्मचारियों के लिए एनपीएस टैक्स क्रेडिट लिमिट 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दी गई है.
आम बजट 2022 के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार की चीजें महंगी हो गई है जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
आर्टिफिशियल गहने अब काफी महंगे हो जाएंगे क्योंकि इसका सबसे प्रमुख कारण है कि सरकार की तरफ से इसके import पर ₹400 प्रति किलोग्राम पर एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है ऐसे में आने वाले समय में आर्टिफिशियल गहने काफी महंगे हो सकते हैं I
बारिश में भीगने से बचाने वाली छतरियां अब से महंगी हो जाएंगी. सरकार ने बजट में इन पर कर को बढ़ाकर 20% कर दिया है. इसके अलावा छाता बनाने में जो कलपुर्जे का इस्तेमाल होता है उसमें जो पहले सरकार की तरफ से छूट दी जाती थी उसे भी समाप्त कर दिया गया है ऐसे में आने वाले समय में छाते के दाम में वृद्धि आपको दिखाई पड़ेगी
इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन सके इसलिए निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रॉनिक चीज से जुड़े हुए चीजें जैसे मोबाइल के चार्जर मोबाइल फोन कैमरा लेंस ट्रांसफार्मर जैसी चीजें में कर में 5% कमी की है I जिसके कारण यह चीजें आने वाले समय में सस्ती हो जाएंगे और आप आसानी से इसे खरीद सकेंगे
रत्न और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है. सिंपली सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी. आने वाले दिनों में अगर आप डायमंड या कोई भी चीज खरीदेंगे तो आपको यहां पर कम पैसे देने पड़ेंगे
छोटे और मझोले उद्योगों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने बजट में स्टील स्क्रैप (कबाड़) पर मिलने वाली कस्टम ड्यूटी छूट को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. इससे MSME सेक्टर में कबाड़ से स्टील उत्पाद बनाने वालों को आसानी होगी
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे। उन्हें 48,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। सरकार इस बजट में नल-जल योजना को 60 करोड़ रुपये देगी, यह योजना हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर केंद्रित है, साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अपार्ट के तहत 2022 तक 2 करोड़ रुपये का लक्ष्य है। यह, सरकार आवास निर्माण सब्सिडी भी प्रदान करेगी, और सब्सिडी को सरकार द्वारा श्रेणियों के आधार पर वितरित किया जाएगा।
कोई बड़े बदलाव की घोषणा नहीं की गई। हालांकि, कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए कुछ उपायों की घोषणा की गई थी। इनमें शामिल हैं:-
Download Finance minister Nirmila Sitharaman Budget 2022 Speech PDF
2021-22 में, सरकार ने 14% की वार्षिक वृद्धि के साथ 1,31,531 करोड़ रुपये आवंटित किए। मंत्रालय ने 2020-21 में 1,42,762 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया था, जिसे संशोधित स्तर पर 13% घटाकर 1,24,520 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
केंद्रीय बजट 2021-22 का दृष्टिकोण आत्मनिर्भरता और भारत की क्षमता को सभी क्षेत्रों में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की क्षमता बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य का विस्तार करना है। 2022 का केंद्रीय बजट निम्नलिखित छह स्तंभों पर आधारित है: स्वास्थ्य और कल्याण। भौतिक और पूंजी अवसंरचना।
शनिवार को लोकसभा में 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए 9,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की।
हाँ , Budget 2022 में बहुत से सेक्टर में निवेश की घोषणा की है । यह पर defence sector में भर्ती कोम्पनिओ के लिए सब्सिडी की घोषणा की है । साथ के साथ ही कृषि में आधुनिकता लेन के लिए drone को बढ़ावा और किसान लाभ योजना को बढ़ावा दिया है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको निर्मिला सीतारमण दुवारा पेश किये Budget 2022-23 Highlights in Hindi के बारे में विस्तार से जानकरी मिल गया होगा । इस Budget 2022 me kya sasta kya mehga hua ? किसी सेक्टर को कितना रुपए मिला ? कौन से कामो पर फोकस किया गया ? कौन सी निए योजना लागु की जाएगी । Crypto currency के बारे में क्या नियम आया अदि के बारे में विस्तार से जाना । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमरे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…