अब आप आधार कार्ड के बिना भी online Corona vaccine appointment booking कर सकते है । क्या आपके पास भी आधार कार्ड नहीं है या गुम हो गया है ? क्या आप Cowin App पर कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर नहीं कर पा रहे । कोई बात नहीं । अगर आपके या आपके किसी परिवार मेंबर के पास आधार कार्ड नहीं है तो भी आप corona vaccine registration कर सकते है । यह पोस्ट आपके लिए ही है । कृपया इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
पुरे देश में Corona vaccine का काम जोरो पर है । जिसके कारन देश के हर राजय , शहर , गांव में कोरोना टीके लगाए जा रहे है । हर देशवासी को corona vaccine doze देने के लिए और उनका रिकॉर्ड रखने के लिए भारत सर्कार ने इस Cowin App को लंच किया है । Cowin website पर corona vaccine database की centralise किया है ताकि पता लग सके कितना vaccine हो चूका है और कितना अभी बाकि है । इसी के साथ first corona vaccine वाले के लिए second corona vaccine का रिकॉर्ड भी यही रखा जा रहा है ।
यह भी पढ़े :- 2021 Income tax return। इनकम टैक्स क्या है जानिए आसान भाषा में
अगर आपने अभी तक कोरोना vaccine नहीं लगाया है या आपने second कोरोना vaccine के लिए रजिस्टर करना चाहते है तो आप online corona vaccine registration कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
जब आप cowin वेबसाइट या App में successfully रजिस्टर कर लेते है तो अगला कदम आपका first Corona vaccine appointment booking कैसे करना है यह होता है । कोरोना वैक्सीन appointment book करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
जब आप एक बार cowin अप्प पर रजिस्टर कर लेते है तो तो आप second corona vaccine doze भी वही से बुक कर सकते है । इसके लिए भी बहुत ही आसान process है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
यह भी पढ़े :- जाने नए Rent Agreement एक्ट की मुख्य बातें । Model Tenancy Act 2021
अगर आपके पास किसी कारन से आधार कार्ड नहीं है तो भी आप Cowin पर जाकर corona vaccine booking कर सकते है । Corona vaccine के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है । आप निचे बताते किसी भी एक प्रूफ से Covid-19 vaccine के लिए बुकिंग कर सकते है :-
ऊपर बताए किस भी एक प्रूफ दुवारा covid vaccine registration कर सकते है ।
यह भी पढ़े :- युवा लेखकों को मिलेंगे 50 हजार रुपए हर महीने । Yuva Pradhan Mantri Yojana 2021
नहीं , अगर आप डायरेक्ट किसी भी Covid vaccine camp या हॉस्पिटल , सेंटर जा के covid vaccine dose लेते है तो आपको पहले से covid vaccine registration या अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत नहीं है ।
पर अगर आप कही भी कोविड vaccine लेने के लिए जाते हो तो वह आपसे आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड पूछा जाता है । और इसी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को cowin वेबसाइट पर रजिस्टर किया जाता है । जिसके कारन आपका cowin account अपने आप रजिस्टर हो जाता है । आप चाहो तो आप आपने उसी mobile number से login करके देख सकते हो । वह आपको आपके corona vaccine की पूरी डिटेल मिल जाएगी । फिर आप चाहे तो next corona vaccine appointment booking यही से कर सकते है ।
टीकाकरण सेंटर हर दिन सीमित संख्या में ऑन-स्पॉट पंजीकरण स्लॉट प्रदान करते हैं। 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थी Online appointment Schedule कर सकते हैं या टीकाकरण केंद्रों में Walk-in कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर, सभी लाभार्थियों को एक परेशानी मुक्त टीकाकरण अनुभव के लिए Covid vaccine online appointment पंजीकरण करने और टीकाकरण को अग्रिम रूप से निर्धारित करने की सिफारिश की जाती है।
यह भी पढ़े :- [Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?
आप 4-5 तरीके से अपना Corona vaccination certificate download कर सकते है । आप निचे बताए गए mobile App यूज़ करके अपना covid vaccine certificate डाउनलोड कर सकते हो :-
ज्यादा जानकारी के लिए आप अगर हॉस्पिटल ने नहीं दिया तो ऐसे करे online Corona vaccine certificate download आर्टिकल पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है ।
आप www.cowin.gov.in लिंक का उपयोग करके COVID-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए “Register/Sign Inself” टैब पर क्लिक कर सकते हैं।
Co-WIN पोर्टल में लॉग इन करके कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर का सकते है । वैकल्पिक रूप से, आप आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के माध्यम से भी corona vaccine appointment बुकिंग कर सकते हैं।
18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिक
4 लोगो का
हाँ जी , आप अपने एक मोबाइल से 4 लोगो का corona vaccine appointment booking कर सकते हो । वो कोई भी दोस्त या फैमली मेंबर हो सकता है ।
हां, आप निम्नलिखित में से किसी भी आईडी प्रूफ का उपयोग करके covid-19 vaccine पंजीकरण कर सकते हैं:
नहीं
हाँ, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से Cowin portal लोगिन करके टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
हां, Corona Vaccine Appointment Schedule करते समय, सिस्टम टीकाकरण केंद्र के नाम के साथ उस वैक्सीन का नाम दिखाएगा जिसे प्रशासित किया जाएगा।
हां, अपॉइंटमेंट निर्धारित होने के बाद Corona vaccine Appointment slip download कर सकते हो।
आप अपने स्थान के निकटतम टीकाकरण केंद्र के लिए को-विन पोर्टल (या आरोग्य सेतु या उमंग) में मानचित्र, पिन कोड या राज्य और जिले का चयन करके खोज सकते हैं।
यदि आप नियुक्ति की तिथि पर टीकाकरण के लिए जाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप “Reschedule” टैब पर क्लिक करके Corona vaccine appointment reschedule कर सकते हैं।
हाँ जी , आप Corona vaccine appointment booking cancel कर सकते हो या reschedule कर सकते हो ।
जब आपकी सेलेक्ट की गयी डेट या लोकेशन पर सेंटर में स्लॉट उपलब्ध न हो , तबyeh दिखाई देता है । आप आस-पास के अन्य केंद्रों में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का प्रयास कर सकते हैं।
टीकाकरण के समय, आपसे 4 अंकों का गुप्त कोड मांगा जा सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सही लाभार्थी को वैक्सीन की खुराक मिले और कोई दुरुपयोग न हो।
हाँ। पूर्ण तौर पर कोरोना से बचने के लिए दोनों खुराक लेना जरूरी है ।
first corona dose के बाद 28 – 42 दिनों के अंतराल में COVAXIN की दूसरी खुराक दी जानी चाहिए। COVISHIELD की second dose 84 – 112 दिनों के अंतराल में दी जानी चाहिए। SPUTNIK V की दूसरी खुराक 21 – 90 दिनों के अंतराल के बाद लेनी चाहिए ।
नहीं, आपको खुद दूसरी खुराक के टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा।
1075 पर कॉल करे ।
हाँ। carona vaccine appointment booking schedule करते समय सिस्टम टीकाकरण केंद्र के नाम के नीचे टीके की कीमत दिखाएगा।
अपॉइंटमेंट शेड्यूल करते समय सिस्टम प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में दिए जा रहे टीके को दिखाएगा। लाभार्थी अपनी पसंद के टीके के अनुसार टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकता है।
कृपया सुनिश्चित करें कि आप दूसरी खुराक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए उसी मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिसका उपयोग आपने पहली खुराक के समय किया था।
हां, आप किसी भी राज्य/जिले में टीका लगवा सकते हैं।
जिस डॉक्यूमेंट के साथ अपने co-win पर रजिस्टर किया है , उसी डॉक्यूमेंट को आपको साथ में लेकर जाना है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको carona vaccine appointment booking कैसे करे ? Covid vaccination centre , camp कैसे ढूंढे ? दूसरी carona vaccine dose booking कैसे करे ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है ।
ज्यादा जानकारी के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments