Central Bureau of Investigation in Hindi |CBI Investigation kya hai | CBI Kya hai | CBI In Hindi | cbi investigation high profile cases list | CBI comes under which ministry | What crimes are investigated by the CBI? केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो – विकिपीडिया | CID और CBI क्या है अंतर | CBI kya hai hindi mein
हेलो दोस्तों, CBI नाम तो सुना ही होगा । यह वही Investigation agency है जिसके लिए हर रोज किसी न किस केस के लिए TV पर डिबेट होती है । जिसके नाम से अपराधी थर थर कांपते है। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर कोई ऐसा अपराधिक घटना भारत में घटित हो जाता है जिसकी जांच करने में पुलिस असमर्थ है तो ऐसे में उस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जाती है। ताकि सच्चाई पता लग सके कि आखिर में मामला क्या है और उसके अपराधी कौन है?
आप लोगों ने देखा होगा जब मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई तब लोगों ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की और सीबीआई ने इस मामले जांच भी की इसके अलावा अगर भारत में कोई भी हाई प्रोफाइल मर्डर केस, रेप जैसी घटनाएं घटित होती है तो उसकी जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआई को दी जाती है। कई ऐसे लोग भी हैं जो सीबीआई के नाम से ही जाने लगते हैं ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल भी आना लाजमी है कि आखिर में सीबीआई होता क्या है और उसके प्रमुख कार्य अधिकार क्या है? इसकी स्थापना कब हुई थी अगर आप CBI Investigation kya hai बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
CBI का फुल फॉर्म सीबीआई का फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation है| इसे हिंदी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कहते है।
सीबीआई भारत की एक जानी-मानी और बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसी है जो प्रमुख तौर पर भारत में कोई भी हाई प्रोफाइल अपराधिक मामला हुआ या अगर किसी नेता ने भ्रष्टाचार किया है इसके अलावा देश में अगर कोई बड़ा घोटाला होता है तो ऐसे मामलों की जांच सीबीआई के द्वारा की जाती है। सीबीआई एक स्वतंत्र इन्वेस्टिगेशन निकाय इकाई है जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। भारत के सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आज्ञा से सीबीआई भारत के किसी भी राज्य में किसी भी अपराधिक मामले की जांच कर सकता है इसके लिए उसे उस राज्य सरकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। आज की तारीख में सीबीआई के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल है।
ED Kya Hai ? पूरा नाम, कार्य , Powers | Enforcement Directorate in Hindi
नाम | Central Bureau of Investigation – CBI |
Type | देश के हाई प्रोफाइल मामलों की जांच एजेंसी |
मंत्रालय | गृह मंत्रालय के अंतर्गत |
CBI कार्य | हाई प्रोफाइल केस, सरकारी प्राइवेट घोटाले , आतंकवाद cases की जाँच करना |
CBI Email | ed-del-rev@nic.in |
CBI Official Website | www.cbi.gov.in |
सीबीआई की स्थापना कब हुई उसके पहले आपको जाना होगा कि सीबीआई की स्थापना का इतिहास क्या है? तृतीय विश्व युद्ध में भारत में ब्रिटिश सरकार का राज चल रहा था। ब्रिटिश सरकार को इस बात की भनक लगी कि कुछ सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में काफी लिप्त पाए गए हैं और उनके द्वारा काफी भ्रष्टाचार किया गया है। इन सब बातों को देखते हुए 1941 में भारत सरकार ने तत्कालीन युद्ध विभाग में डीआईजी के तहत विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (एसपीई) की स्थापना के लिए एक कार्यकारी आदेश पारित किया। जिसमें युद्ध और आपूर्ति विभाग के संबंध में रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने के लिए जनादेश पारित किया। जिसके मुताबिक भारत में अगर कोई भी रिश्वत या भ्रष्टाचार का मामला होता है तो उसकी जांच SPE के द्वारा किया जाएगा। इसलिए साल 1946 विशेष दिल्ली पुलिस अधिनियम पारित किया गया जिसके तहत पुलिस विभाग गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करेगा। 1963 में सरकार ने एक अधिनियम लाकर इसका नाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI रखा।
पहले के समय सीबीआई सरकारी मामलों में अगर कोई भ्रष्टाचार या घोटाला जैसे मामले आते हैं तो उसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे प्राइवेट सेक्टर में भी भ्रष्टाचार और घोटाला पड़ता क्या ऐसे में सीबीआई के अधिकार का विस्तार सरकार की तरफ से कर दिया गया।
[NCB] एनसीबी क्या है? कैसे काम करता है ? Narcotics Control Bureau in Hindi
सीबीआई का आदर्श वाक्य “उद्योग, निष्पक्षता और अखंडता” इसके अलावा सीबीआई का दृष्टिकोण लिखे चीजों पर केंद्रित होता है जिसका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं-
सीबीआई का नेतृत्व एक निदेशक, एक आईपीएस अधिकारी करता है जो पुलिस महानिदेशक या पुलिस आयुक्त (राज्य) के रैंक अधिकारी होता है। इसके अलावा निदेशक की नियुक्ति 2 साल के लिए होती है उसके बाद नए निदेशक की नियुक्ति की जाएगी।
संशोधित दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति के लिए एक समिति को अधिकार देता है। समिति में निम्नलिखित लोग शामिल जो सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति का की है उनका विवरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार-
Bhagwant Maan Whatsapp Number – Punjab Anti-Corruption Helpline Number 2022
अगर आपके पास किसी केस या अपराधी के रिलेटेड कोई जानकारी है जिसे आप CBI के साथ शेयर करना चाहते है । इसके इलावा अगर आप CBI Wanted Criminals के बारे में कोई शूह देना चाहते है तो आप Online CBI Tip Submit कर सकते है । जिसके लिए आप निचे दिए स्टेप फॉलो कर सकते है :-
NIA in Hindi क्या, कैसे काम करता है | National Investigation Agency kya hai
Central Bureau of Investigation, Plot No. 5-B, 6th Floor, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi - 110003
CBI Customer Care : 01124362755 CBI Helpline Number :01124361273 01124368638 01124362357
CID का पूरा नाम Crime Investigation Department होता है | CBI का पूरा नाम Central Bureau of Investigation होता है |
CID जांच एजेंसी का काम करने का क्षेत्र एक राज्य होता है। | जबकि CBI के काम करने का क्षेत्र पूरा भारत और विदेश तक होता है। |
जांच एजेंसी सीआईडी के पास जो भी अपराधिक मामले आते हैं, उनकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और हाईकोर्ट सौंपती है। | सीबीआई के पास जो अपराधिक मामले आते हैं उनके जांच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और हाई कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सौपीं जाती है। |
Central Bureau of Investigation
सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी है। यह एक कानूनी निकाय नहीं है; यह दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 से अपनी शक्तियाँ प्राप्त करता है। इसकी महत्वपूर्ण भूमिका भ्रष्टाचार को रोकने और प्रशासन में अखंडता बनाए रखने के लिए है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो या सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी है। विभिन्न प्रकार के आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों की जांच करना आवश्यक है। यह कार्मिक प्रबंधन और प्रशिक्षण पर निर्भर करता है।
1 अप्रैल 1963
1963 में, आंतरिक मंत्रालय ने एक निर्णय के माध्यम से विशेष पुलिस निगम का नाम बदलकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर दिया। इसके संस्थापक निदेशक डॉ. कोहली ने 1963 से 1968 तक सेवा की।
सीबीआई के पास जो अपराधिक मामले आते हैं उनके जांच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और हाई कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सौपीं जाती है।
नई दिल्ली
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको CBI क्या है ? CBI कब और क्यों बनाई गयी ? CBI कैसे काम करता है ? किस प्रकार के केसेस की जाँच CBI दुवारा की जाती है ? CBI को हैंडल कौन करता है ? CBI किस मंत्रालय के अधीन आता है ? CBI and CID me antr क्या है ? आदि सभी सवालों का जवाब यह दिया है । इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
मेरे मासूम रोहित उम्र 10 वर्ष की हत्या दिनांक 14/06/021 को गांव के ही प्रवेंद्र पुत्र नाहर सिंह निवासी- तोतलपुर थाना- बसई मुहम्मदपुर जनपद- फिरोजाबाद ने कर दी, स्थानीय थाना पुलिस ने मुझे गुमराह व झूठ वो लकर तहरीर एक निर्दोष के नाम लिखवाकर उसे जेल भेज दिया और हत्यारे को 8 दिन थाने पर विठाने के बाद छोड दिया जो आज तक फरार है घर वापस नहीं आया है, अब सीबीआई के लिऐ आर्डर हो गये है मुझे न्याय मिलने की उम्मीद अब है.
Hum Asha krte hai ke apko CBI se pura nayae Mile. Thanks for Comment