Government Rules

CCTV laws neighbours India | CCTV Camera लगाने से पहले कुछ बातें जान ले नहीं Legal Case में फस सकते है ?

CCTV laws neighbours India :- आज के भागदौड़ की जिंदगी में बहुत कुछ हमारे आँखो से देखना पॉसिबल नहीं है और इस स्थिति में हर वकत घर और Office रहना संभव नहीं है । लेकिन लेकिन कोई बात नहीं कोई तीसरा है जो हमे आपको आपकी गैर – मजूदगी में हमारे घर , ऑफिस में निगा रखता है CCTV Camera . आज कल घर , दुकान , प्लॉट , बिल्डिंग , सोसाइटी में कैमरा लगाना आम बात है । पर आप ऐसे ही अपनी मर्जी से कही भी किसी भी साइड पर CCTV Camera install नहीं कर सकते । आपको सीसीटीवी कैमरा लगाने से पहले कुछ बातो का ख्याल रखना पड़ता है , नहीं तो आप Legal case में फस सकते है । तो सीसीटीवी Camera install करने से पहले आपको CCTV Camera Rules and Regulations in India क्या है , इसके लिए आपको पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े । तो आइए CCTV Camera install rules kya hai शुरू करते है ?

कभी आपकी यादों को सहेजने वाले कैमरे का अब एक नया अवतार हो गया है। यह आपके पास मौजूद हर पल पर नज़र रखता है, न कि केवल आपकी यादों पर। जहां सीसीटीवी कैमरे एक सुरक्षा उपकरण के रूप में उभरे हैं, वहीं छिपे हुए कैमरे भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ एक हथियार के रूप में उभरे हैं। CCTV camera एक अच्छे Investigator और Security Guard के रूप में इस भीड़ भरी दुनिआ में Crime को रोकने में हेल्प कर रहे है ।

CCTV Camera Benefits

सीसीटीवी कैमरा Full Form

CCTV Camera की फुल फॉर्म Closed Circuit Television होती है। CCTV कैमरा आपके लिए एक Guard का काम करता है ।

Office में सीसीटीवी कैमरे लगा सकते है ? CCTV Camera into Offices

जी , आप आपने ऑफिस में अपने employees को surveillance करने के लिए कॉमन एरिया में CCTV Camera लगा सकते है । आपको इसके लिए आपको स्टाफ को यह बताना जरूरी है के आप CCTV Camera की निगा में है । आप इसके लिए CCTV Camera warning board लगा सकते है । जिसके कारन आपके ऊपर कोई illegal surveillance case का कर सके । इसके साथ नहीं आप CCTV camera से किसी को निजी या गलत तस्वीरें नहीं खींच सकते । यह आपको Police case में दाल सकता है ।

PG, Hostal में सीसीटीवी कैमरा लगा सकते है ? CCTV Cameras into PG

आप PG में CCTV Cameras लगा सकते है । पर धयान रहे यह किसी की प्राइवेट activities को शूट न करता हो । आप कॉमन एरिया में warning के साथ CCTV इनस्टॉल कर सकते है । इससे आपको PG में होने वाली आपराधिक घटनाओ को रोकने में हेल्प मिलेगी । Girls PG में आपको CCTV camera इनस्टॉल करते समय खास धयान रखना है के यह निजी फोटो या गलत तरिके से शूट न करता हो । नहीं तो आप IPC Act के तहत जेल भी जा सकते हो ।

क्या दुकान, शॉपिंग मॉल में सीसीटीवी कैमरा लगाना लाजमी है ? Security CCTV Camera at Shops , Malls

शॉपिंग माल , दुकान पर सीसीटीवी camera लगाने के बहुत से कारण है । देश में बढ़ती आबादी के करना भीड़ ज्यादा हो रहा है । वैसे भी देश में नए नए शॉपिंग माल , Brands Outlets ओपन हो रहे है । यहाँ पर लोग जम के शॉपिंग करते है । इसके लिए यह पर Security CCTV Camera install करना लाजमी हो जाता है । बड़े शहरों में ज़िल्हे के DC भी शॉपिंग complex में CCTV camera लगाने के लिए आदेश देते है । ताकि शहर में कानून विविस्था सही तरिके से बानी रहे ।

चोरी की घटनाए रोकने के लिए

रिटेल स्टोर और शॉपिंग सेंटर जैसे व्यावसायिक स्थानों में चोरी का बड़ा खतरा हमेशा बना रहता है। रिटेल स्टोर में कई तरह के महंगे और कीमती सामान हो सकते हैं और आप कभी भी चोरी के मामलों में वारंटी का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे। यदि आप अपने व्यावसायिक परिसर में सीसीटीवी सिस्टम स्थापित करना चुनते हैं, तो इसके साथ अधिकतम सुरक्षा चोरी के खतरों से बचना संभव है। आपने देखा होगा के बहु से लोग शॉपिंग मॉल में समान को आपने कपड़ो या बैग में छुपा के लिजने को कोशिश करते है । पर इन Security Camera की हेल्प में वह पकडे जाते है ।

CCTV Footage of Woman Stealing

लड़ाई-झगड़े और मारपीट में सच सामने लाने के लिए

मॉल और रिटेल स्टोर जैसे व्यावसायिक स्थानों पर कभी भी ग्राहकों के साथ विवाद और असहमति के मामले सामने आ सकते हैं। कुछ सबसे खराब स्थितियों में, ग्राहक हिंसा की ओर रुख कर सकते हैं, और ऐसे मामलों में, आप कभी भी अपने स्थान की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहते हैं। यदि आप अपने परिसर में सीसीटीवी स्थापना सेवाएं प्राप्त करते हैं, तो आप आत्मविश्वास के साथ ऐसी परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं।

आतंवादी , बम ब्लास्ट , हाईजैक जैसी घटनाए रोकने के लिए

Business Places पर विभिन्न प्रकार की आपात स्थितियाँ हो सकती हैं जैसे आग, आतंकवादी हमले या अन्य प्राकृतिक आपदाएँ। इस प्रकार की स्थितियों में, सभी कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सिस्टम बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। इन आपात स्थितियों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए, आपको अपने व्यावसायिक परिसर में सीसीटीवी लगाने की सेवाएं भी लेनी चाहिए। आने जाने सभी लोगो पर पैनी नजर रखने के लिए यह CCTV Cameras बहुत मददगार है । यह शॉपिंग माल में होने वाली बड़े बड़े हमले , Bomb विस्फोट , आतंकवादी हमले से बचने में आपकी हेल्प करता है ।

मॉल में गुम हुए बच्चे को ढूंढ़ने के लिए

बड़ी संख्या में ग्राहक अपने परिवार के साथ शॉपिंग सेंटर जाते हैं। ऐसे में शॉपिंग सेंटरों में भारी भीड़भाड़ के कारण गुमशुदा बच्चे के मामले का सामना करना आम बात है। मॉल और कमर्शियल स्टोर्स में कई खूबसूरत और रंग-बिरंगी चीजें मिल सकती हैं जो बच्चों को आकर्षित कर सकती हैं। शॉपिंग मॉल में लापता बच्चों को खोजने के लिए, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली हमेशा मददगार होती है और स्थिति को आराम से संभालने में आपकी मदद कर सकती है।

चौक और रोड पर लगे CCTV Camera कौन देखता है ? CCTV Cameras helps to Traffic Police

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी के साथ साथ अपराधी शातिर होते जा रहे है , तैसे ही पुलिस ही हाईटेक होती जा रही है । अपने भी रोड और चौक पर CCTV Camera लगे देखे होंगे । क्या आपको पता यह City में crime को कम करने के लिए और होने वाली आपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए City Police CCTV Camera install करती है । जिसके साथ Police को एक जगह पर सारे शहर में होने वाली किसी भी हरकत को आसानी से पकड़ने में मदद मिलता है । CCTV Camera police absence में भी हेल्प करता है ।is प्रकार के सभी CCTV Camera Police Control Room में रिकॉर्ड होते है । जो के पुरे शहर को CCTV Surveillance करते है ।

इसके साथ भी सेहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने में भी यह सीसीटीवी कैमरा बहुत हेल्प करते है । इसके इलावा Traffic Rules तोड़ने वालो पर भी Automatic Traffic challan बनाने के लिए हेल्प करते है ।

CCTV Camera for Speed Detector By Chandigarh Police

Candigarh desh में पहला Auto Traffic Challan करने वाला पहला सिटी बन चूका है । चंडीगढ़ में हर चौक के साथ साथ रोड पर भी Traffic CCTV Camera लगे है । जो के आपको गाड़ी के over speed होने पर आपका automatic challan काट देता और आपके मोबाइल पर आपको नोटिफिकेशन देता है । और ट्रैफिक रूल तोड़ने का चालान आपकी फोटो के साथ आपके गहरा भेज देता है ।

Chandigarh Traffic Police

गलत तरीके से CCTV कैमरा लगाने पर जुर्माना और जेल ( Punishment for illegal CCTV Camera Installation )

आगरा आप भी अपने घर में CCTV Camera install करना कहते हो तो आपको कुछ बातो का ख्याल रखना होगा । जैसे के आपको किसी के पडोसी के घर की तरफ जा किसी private जगह जो के आपके मलकाना हक़ में नहीं है । इसके इलावा आगरा आपका सीसीटीवी Camera किसी को प्राइवेसी में दखल देता है । तो यह गलत है । सामने वाला अपने ऊपर Police complaint कर सकता है । अगर आपके साथ भी ऐसे करता हो तो आप भी illegal सीसीटीवी Camera install करने पर केस कर सकते हो । आप गली , रोड पर निगरानी कर सकते है , पर किसी के घर या प्राइवेट रूम को CCTV surveillance नहीं कर सकते है ।

IPC Section 354(C) ( CCTV Camera Rules and Regulation in India )

अगर कोई लड़कियों या मेहला के निजी रूम या बाथरूम की वीडियो या फोटो Capture करता है तो यह IPC Section 354(C) के तहत केस बनता है । किसी महला के कपडे तक को capture करने पर भी सजा हो सकती है । पहली बार ऐसा करने पर 1-3 वर्ष की जेल और साथ में जुर्माना भी देना पड़ता है । दूसरी बार ऐसा करने पर 3-7 वर्ष की जेल हो सकता है ।

IT Act 2000 (66E) ( CCTV laws neighbours India )

CCTV Camera लगाना को अपराध नहीं है । पर अगर आप इस CCTV कैमरा को किसी की प्राइवेसी में दखल देने , निजी तस्वीरें कैप्चर करने , गलत तरिके से वीडियो बनाने या Private Room video बनाने ले लिए करते है तो आपके ऊपर IT Act 2000 की Section 66E के तहत केस बनता है । इस illegal CCTV Camera case में आपको IT Act 2000 के तहत 3 वर्ष की जेल और 2 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है। CCTV laws neighbours India

CCTV Camera Warning Board लगाना जरूरी है ?

आगरा आप पब्लिक प्लेसेस जैसे दुकान , माल , ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे तो आपको इसके बारे में पुब्लिक को Alert करना होता है । नहीं तो आप Spy camera लगाने के जुर्म में IT Act 2000 के तहत Police केस में फास सकते हो । कुछ नहीं बस आपको इसके लिए अपनों ग्राहकों और ऑफिस कर्मचारियों को अलर्ट करने के लिए CCTV Camera warning Board लगाना होते है । जिससे उनको CCTV Camera under surveillance होने का पता हो । CCTV Camera warning Board is Compulsory

CCTV Camera Warning Board in Hindi

सवाल / जवाब (FAQ)

CCTV Camera का पूरा नाम क्या है ?

Closed Circuit Television

क्या CCTV कैमरा लगाने के लिए किसी की permission लेना पड़ता है ?

नहीं जी , आपको अपने घर , दुकान , ऑफिस में CCTV कैमरा लगाने के लिए किसी की परमिशन की आवशकता नहीं है ।

पडोसी का CCTV कैमरा मेरे घर की तरफ है , क्या क्रू ?

आप अपने पड़ोसी से बात करके CCTV footage देख सकते है । अगर आपको लगता है के आपके घर का प्राइवेट एरिया या आपके प्राइवेसी में दखल हो रहा है , तो आप उनको CCTV camera अपने घर की तरह से हटाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है । अगर इस पर पडोसी गौर नहीं करता तो आप IPC Section 354(C) के तहत Police complaint कर सकते है ।

क्या आपके घर के बाहर सुरक्षा कैमरे लगाना अवैध है?

हां, यह पूरी तरह से कानूनी है जब तक कि उचित सावधानी बरती जाती है। ज्यादातर लोग जो घर में सुरक्षा कैमरे लगाना चुनते हैं, वे मुख्य रूप से संभावित घुसपैठियों को अपने घरों में प्रवेश करने या तोड़ने से रोकने के लिए ऐसा करते हैं, और यह पूरी तरह से वैध है।

क्या कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हाँ , CCTV footage की प्रूफ के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है ।, सीसीटीवी video footage की अनुमति दी जा सकती है यदि कानूनी कार्यवाही, कानूनी दावों की स्थापना, अभ्यास या बचाव, या सरकार या जनता के सामने प्रस्तुत किए जाने पर प्राकृतिक या कानूनी व्यक्तियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करना आवश्यक हो।

Traffic CCTV Cameras क्या होते है ?

आज कल पुलिस भी हाईटेक हो रहा है । Chandigarh Police ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वालो पर करवाई करने के लिए सिटी में Traffic CCTV surveillance cameras install किये है । ये traffic CCTV camera रूल तोड़ने वालो के व्हीकल नंबर के साथ , फोटो , वीडियो रिकॉर्ड , टाइम के साथ रिकॉर्ड करता है और आटोमेटिक challan जेनेरेट करता है ।

क्या Boys या Girls PG में CCTV cameras लगा सकते है ?

हाँ , आप PG में CCTV cameras install कर सकते हो । पर Spy या hidden camera के रुपए में नहीं । आपको CCTV कैमरा लगाने पर CCTV camera warning board भी लगाने होंगे । आप कॉमन एरिया में CCTV कैमरा लगा सकते है । पर PG rooms , बाथरूम अदि में कैमरा नहीं लगा सकते ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको इंडिया में CCTV कैमरा लगाने के लिए क्या रूल्स है ? CCTV camera rules and regulations india क्या क्या है ? CCTV कैमरा अगर किसी की प्राइवेसी में दखल देता हो तो क्या करे ? Illegal CCTV camera complaint kaise kre ? गलत CCTV कैमरा के लिए सजा क्या है ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । CCTV laws neighbours India

आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने और हमारा हौसला बढ़ाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago