क्या है इस पोस्ट में ?
CDSL kya hai :- हेलो दोस्तों, CDSL एक ऐसा word है जो share market में बहुत ही मायने रखता है , लेकिन वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जो Share Market complete knowledge न होने के कारण शेयर मार्केट से जुड़ी बहुत सी जानकारी को लेकर confuse रहते है ।
ऐसे में यदि आप CDSL के बारे में जानना चाहते है लेकिन आपको नही पता है कि CDSL kya hai और इसका काम क्या होता है। तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बात दे कि CDSL शेयर मार्केट में एक निवेशक के लिए बहुत ही important है। इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे। जिससे कि हम आपको आसानी से समझ सके कि CDSL meaning in hindi क्या है और CDSL के फायदे ओर नुकसान क्या है ।
CDSL Full Form Meaning in Hindi?
CDSL FULL Form | in Language |
---|---|
CDSL Full Form in English | Central Depository Services Limited |
CDSL Full Form in Hindi | सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) |
CDSL Full Form in Marathi | सेंट्रल डिपॉझिटरी सर्व्हिसेस लिमिटेड |
CDSL Full Form in banking | Central Depository Services Limited |
CDSL kya hai? What is CDSL
Central Depository Services Limited एक प्रकार से सभी bazar के भागीदारों को सस्ती कीमत पर सुरक्षित Depository Services प्रदान करता है। जिसकी शुरआत 1999 को हुई थी, जिसके बाद इसने BSE Limited, NSE, Metropolitan Stock Exchange in India के मिलकर Central Depository Services Limited ने अपने मजबूत संपर्क स्थापित किये गये। जिसके चलते ये निवेशक के ख़रीदे हुए शेयर को Online Depository Services प्रदान करता है । जिसका उपयोग शेयर, stock, सम्पति आदि को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है , CDSL कहलाता है ।
कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
CDSL kaam kaise karta hai ?
CDSL का संचालन बैंक की तरह ही होता है, जिसमे बस फर्क इतना होता है की banks के पास पैसा होता है और वही CDSL के पास इलेक्ट्रॉनिक रूप में सभी निवेशको की प्रतिभूतियां होती है यानि की Sequrities होता है। जिसे हम सिंपल भाषा में गिरवी राखी हुई चीजे भी कह देते है । पर यह सभी Digital फॉर्म में होती है। ऐसे में कोई भी CDSL के साथ सीधे संपर्क नही कर सकता है , इसके लिए आपको DP के साथ संपर्क करना होता है, जो आपको आपकी जरुरत के हिसाब से आपकी मदद करेगा, यदि आपको किसी प्रकार की कोई भी अपने database से जुडी जानकारी कहिये होते है तो ऐसे में आपको DP आपके database को CDSL के साथ communicate करके आपको आपके database से जुडी जानकारी प्रदान कर देता है।
Max Life Insurance Plans | Max Life insurance Review in Hindi
CDSL ke fayde or nuksaan kya hai ?
यदि आप cdsl benefits and disadvantages in hindi के बारे में जानना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की इसके फायदे और नुक्सान क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step पढ़ सकते है। जिससे की आपको आसानी से समझ आ सकेगा की CDSL ke fayde or nuksaan kya hai :-
- CDSL एक इलेक्ट्रॉनिक dipository है, जिसके उपयोग से निवेशक के शेयर प्रमाणपत्र चोरी व् किसी प्रकार की कोई हानी पहुचने से Safe रखता है।
- जब आप शेयर को एक जगह से दुसरे जगह transfar करते है या फिर कम्पनी के खाते में भुगतान स्थान्तरित किया जाता है तो ऐसे में आपको बार बार registrar से पंजीकरण करवाने की कोई जरुरत नही होती है।
- निवशक को होल्डिंग से जुडी कंपनी प्रबंधन के बारे में real time जानकारी प्रदान की जाती है। यदि इसके अलावा company में व् अन्य किसी प्रकार के कोई update होते है तो भी आप उसको आसानी से track कर सकते है।
- जब भी आप अपने शेयर को होल्ड करते है या कोई भी शेयर से जुडी आपको स्टेटमेंट प्राप्त होती है तो वो सभी जानकारी आपको CDSL द्वारा प्रदान किया जाता है।
CDSL Website link :- https://www.cdslindia.com/
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को CDSL kya hai व् CDSL meaning in hindi के बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।
यह भी पढ़े :-
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- Merchant Account kya hota hai | Meaning of Merchant in Hindi
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- Market Cap kya hai | Market Cap Meaning in Hindi
- Promoter kya hai | Promoter Meaning in Hindi

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
महोदय जी CDSL मे जो भी सरकारी योजनाये है वह हमे मिल सकती है
भवदीय
बबलू सिंह
मोबाईल नमंबर – 95990XXXXX