Grahan

चाँद ग्रहण के बारे में रोचक बाते | Chand Grahan 2021 Time

इस बार  का Chand grahan 2021 time बहुत ही खास होने वाला है ।इस 2021 वर्ष का पहला चाँद ग्रहण 26 मई 2021 को लग रहा है । Chandra Grahan (Lunar Eclipse)  हमेशा पूर्णिमा के दिन लगता है। लेकिन यह जरूरी नहीं होता के हर  पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगे। यह chand grahan कुछ विशेष परिस्थितियों में ही लगता है। तो आइए जानते है क्या है इस वार के chandar ग्रहण के बारे में ।

चाँद ग्रहण समय और स्थान  । Chandar Grahan 2021 Time & Place

  • 26 मई 2021 को इस साल का first chand grahan लगने जा रहा है ।
  • यह चंद्र ग्रहण 26 मई को दोपहर 02:17 बजे से लेकर शाम 07:19 बजे तक होगा ।
  • इस वार का चन्दर ग्रहण पूर्वी एशिया, उत्तरी यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के कुछ इलाकों में पूर्ण रुप से दिखाई देगा।
  • भारत में भी यह Chand ग्रहण उपच्छाया की तरह होगा।

इंडिया में Chandar Grahan 2021 लाइव कहाँ से दिखेगा ?

भारत में छान ग्रहण शुरू होने के ठीक बाद भारत के उत्तरपूर्वी हिस्सों (सिक्किम को छोड़कर), ओडिशा के कुछ तटीय हिस्से , अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के इलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से में दिखाई देगा ।न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात यास के कारण पश्चिम बंगाल  और ओडिशा में चाँद ग्रहण दिखने की संभावना थोड़ा कम हो सकती है।

क्या हम Chand Grahan 2021 को देख सकते है ?

  • सूर्य ग्रहण की तुलना में चंद्र ग्रहण काम हानिकारक होता है। आप चाहें तो इसे नंगी आंखों से देख सकते हैं।
  • अगर आपके पास टेलिस्कोप हो, तो आप और रोचक और दिलचस्प घटनाक्रम के रूप में देख सकते है ।
  • आप सोलर फिल्टर वाले चश्मों से भी देख सकते हैं।
भारत में यह 26 मई वाला चंद्र ग्रहण मात्र उपच्छाया है। हो सकता है कि यह आपको सही से दिखाई न दे। आप सोशल मीडिया या लाइव stream वेबसाइट्स पर चंद्र ग्रहण का लुत्फ़ उठा सकते है । NASA भी सोशल मीडिया साइट्स पर इस तरह के ग्रहण की तस्वीरें अपलोड करती है ।

चाँद ग्रहण में क्या न करे ?

  • कोई शुभ कार्य न करे ।
  • ग्रहण काल में तेल लगाना, जल पीना, कन्घी करन ,बाल बनाना,दातुन, कपड़े धोना और ताला खोलने जैसे कार्य नहीं करने चाहिए।
  • भोजन बनाने और खाने से बचे ।
  • कोई वाद – विवाद न करे ।
  • नोकीली और धारदार वस्तुओं का प्रयोग न करें।
  • भगवान की प्रतिमाओं को हाथ न लगाएं।
  • तुलसी के पौधे के न छुएं।
  • ग्रहण काल में सोना वर्जित माना जाता है। इसलिए सोना पहनने से बचे ।
  • ग्रहण के समय शारीरिक संबंध न बनाएं।
  • ग्रहण समय में गर्भवती ladies घर से बाहर न निकलें।
  • मान्यता है कि ग्रहण काल में सोने से व्यक्ति रोगी होता है।
  • चंद्र ग्रहण में तीन प्रहर का भोजन करना वर्जित माना जाता है।

चंद्र ग्रहण में क्या करे ?

  • ग्रहण शुरू होने से पहले खुद को शुद्ध कर लें। ग्रहण से पहले स्नान करना बहुत शुभ मन जाता है ।
  • ग्रहण काल में अपने इष्ट देव या देवी की पूजा अर्चना करे ।
  • चंद्र ग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना जाता है।
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करे ।
  • ग्रहण खत्म होने के बाद एक बार फिर से स्नान करे ।
  • ग्रहण काल के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी की पत्ती डालनी चाहिए।

चंद्र grahan मंतर जाप

-तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥

-विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत।दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥

आशा करते है के आपको यह Chand Grahan 2021 time and place , moon grahan ले क्या करे और क्या न करे ? अदि की जानकरी अच्छी लगी होगी । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।

धन्यवाद ।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago