chat gpt kya hai or kaise use kare
chat gpt kya hai or kaise use kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में chat gpt kya hai hindi और chat gpt kaise use kare के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज का समय Artificial Intelligence का हो चूका है ! जिसके चलते धीरे धीरे मार्किट में Artificial Intelligence अपनी अच्छी पकड़ बनता जा रहा है ! इसी बिच मार्किट में गूगल को कम्पीट करने के लिए chat gpt के अपना कदम रख दिया है ! जिसने मार्किट में आते ही तहलका मचा रखा है !
ऐसे में यदि आपको नही पता है chat gpt kya hain और chat gpt kaha ki company hai के बारे में कोई भी जानकारी नही है ! जिसके चलते आज के समय सभी लोग chat gpt kaise use kiya jata h और chat gpt fayde or nuksan क्या है आदि लिख कर सर्च करते जा रहे है ! ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में chat gpt fayde kya hai or kaise use kare के बारे में बारीकी से जानगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !
Chat GPT की full form Generated Pre-trained Transformer होता है जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा इसका इस्तेमाल किया गया है ! ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Chat GPT एक प्रकार का चाटबॉट है और इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की जानकारी को हासिल कर सकते हैं ! जिसके लिए आपको सिर्फ कुछ कमांड देना होता है ! ये ठीक इसी प्रकार काम करता है जैसे हम व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते हैं ! उसी प्रकार से आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर अपनी जरुरत के हिसाब से जानकारी प्राप्त कर सकते हो ! यहाँ पर आपको वो सभी जानकारी पहले से ही मौजूद मिलेगी जोकि आपको गूगल की मदद से देखने को मिलती है !
यदि हम इसको एक प्रकार का सर्च इंजन समझे तो ये भी कहना गलत नहीं होगा ! क्योंकि हाल ही में 30 नवंबर 2022 अभी इसकी लॉन्चिंग हुई और लॉन्चिंग के बाद इतना ज्यादा फेमस हो गया कि लोग इसे भारी मात्रा में इस्तेमाल करने लगे ! इतना ही नहीं लोग अपने आर्टिकल्स को राइट करने के लिए और विभिन्न प्रकार के काम को करने के लिए भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Chat GPT अभी के समय पैसे ले रहा है क्योंकि ये पहले निशुल्क प्लान के साथ मार्किट में लॉच हुआ था ! जिसका लोगो ने भरपूर लाभ उठाया था ! यदि आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट chat.open.ai.com कॉम पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है !
आपके मन में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि Chat GPT काम कैसे करता है तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की दरअसल डेवलपर द्वारा इसको बनाने के समय पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज़ किया गया है ! उसके अंतर्गत सभी डेटा को इस्तेमाल करके यह चैट के द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब आपको सर्च करके खुद ला देता है ठीक जैसे आप गूगल में जाकर किसी भी सवाल को सर्च करते हो और आपको आर्टिकल मिल जाते हैं ठीक उसी प्रकार आपको यहां पर चैट के माध्यम से तुरंत उत्तर मिल जाता है !
इतना ही नहीं बल्कि आपको Chat GPT इस्तेमाल करने के दौरान यह भी बताने का ऑप्शन मिलता है कि जो उत्तर आपको मिला है उससे आप संतुष्ट है भी या फिर नहीं ! आपके द्वारा जो भी जवाब दिया जाता है उसी के हिसाब यह चाटबॉट अपने डाटा को मिलाकर अपडेट करता रहता है ! जिसके चलते जब कभी को आपको आगे और भी जानकारी देनी हो तो आपके ही मुताबिक ये जानकारी देने की कोशिश कर सके ! ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चैट जीपीटी की ट्रेनिंग वर्ष 2022 में खत्म हो चुकी है !
यदि आप Chat GPT की खास विशेषताएं के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Chat GPT features and benefits क्या है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में chat gpt features के बारे में बता सकेगें !
यदि आप Chat GPT के और भी फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ! ऐसे में आपको chat gpt fayde or nuksan के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में chat gpt fayde in hindi के साथ ही साथ नुक्सान के बारे में भी बताया है !
बहुत सारे लोगों के मन में यही सवाल आ रहा है कि क्या Chat GPT ने गूगल को पीछे छोड़ दिया है क्या अब गूगल उतना उपयोगी नहीं रहा कि जितना चैट जीटीपी हो गया। जब चैट जीपीटी आया था तो इसने पूरे जगह धूम मचा दी थी और यह इतना प्रचलित हुआ था कि हर कोई इंसान इसके पीछे पड़ा हुआ था और सब लोगों ने इसका जमकर उपयोग किया है, परंतु यह गूगल को फिर भी पछाड़ नहीं पाया है ! क्युकी गूगल खुद ही एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है और यहां पर जितनी में जानकारी उपलब्ध कराए जाती हैं ! वह वर्तमान में लिमिटेड है और गूगल से ही उठाकर प्रदान की जाती है इसीलिए यह गूगल को पीछे नहीं छोड़ सकता है !
यहां पर एक सत्य यह भी है जबकि Chat GPT को ट्रेन किया गया है इसकी वजह से आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब यह सही सही नहीं देता है ! यदि हम इसका कंपैरिजन गूगल से करें तो गूगल में आपको विभिन्न प्रकार के आर्टिकल मिल जाएंगे जो कि आप को पूरी तरीके से सही जवाब देने में सक्षम है, परंतु Chat GPT इसके मामले में बहुत ही ज्यादा खराब है ! आप गूगल पर विभिन्न प्रकार से जानकारियां हासिल हो सकती है जो की फोटो, ऑडियो और वीडियो के फॉर्मेट में मिल जाएंगे ! परंतु Chat GPT पर आपको केवल टैक्स फॉर्मेट में जानकारी मिलेगी उसमें भी आपको कुछ ना कुछ गड़बड़ दिखाई देगी !
आपने यह बात तो सुनी होगी कि लोग चैट जीटीपी का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा रहे हैं परंतु कैसे कमा रहे हैं इसके बारे में आपको नहीं पता तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है की इस Chat GPT का उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं !
Read More: apologize meaning in hindi | apologize ka arth kya hai | apologize make sentence in hindi ?
Read More: arrived meaning in hindi | arrived ka arth kya hai | arrived sentence with examples in hindi ?
अब आपके मन में यह आ होगा कि Chat GPT से पैसे कमाने के तरीके तो पता चल गया मगर इससे हम कितना पैसा कमा सकते हैं तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप 1 दिन में 200 से लेकर 7000 तक से भी अधिक रुपए की प्राप्ति कर सकते हैं और यह निर्भर करता है कि आप में क्या कला है और आप इसका इस्तेमाल किस प्रकार से करते हैं !
क्योंकि लोग ऑनलाइन सर्विस इसको देखकर काफी सारे पैसे फ्रीलांसिंग करके आसानी से कमा सकते हैं यदि आप एक फ्रीलांसर की कैटेगरी में आ जाता है तो जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं ! परंतु जैसा लगता है वैसा होता नहीं होता है ! क्योंकि यहां से भी पैसा कमाना इतना ज्यादा आसान नहीं है ! इसमें आपको मेहनत भी ज्यादा करनी है और आपको सब्र भी करना होगा ! ऐसे में यदि आप किसी का काम ले रहे हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी से आपको काम करना होगा, क्युकी हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये काम 100% सही नही करके देगी, इसका कोई पुखिता सबूत नही है क्युकी AI कभी को इमोशन को लेकर उसके हिसाब से काम नही करती है जोकि सामने वाली ऑडियंस को engage नही कर पायेगा !
हालांकि Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो कि आपके काम को कम समय में कर देता है और आपकी कम मेहनत में ज्यादा काम हो जाता है परंतु पूरा का पूरा इस पर निर्भर हो जाना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है ! क्योंकि यह केवल आपके टास्क को पूरा करने में मदद करेगा ना कि आपको पूरा का पूरा टाइप करके देगा इसीलिए आपको यहां से जो भी काम करना है वह सोच समझ कर करना है !
यदि आप Chat GPT का use करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की chat gpt kaise use kiya jata h तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में chat gpt kaise use kaise kare के बारे बारीकी से बताया है ! जिससे की आप बिना किसी समस्या के आसानी से chat gpt को use कर सकोगे !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को chat gpt kya hai or kaise use kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…