Government Documents

अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Aadhar card status online

Aadhar card status online check करना बेहद आसान है। आप आपने मोबाइल से ही आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

Aadhar card enrollment center पर आधार कार्ड के आवेदन के बाद इसके बनने में 60-90 दिन का वक्त लगता है। पर अगर आपको जल्दी में इसकी जरुरत है । तो आप खुद भी आपने अप्लाई किए आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है ।

जब आप आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपको एक aadhar card enrollment slip दी जाती है । जब तक आपका आधार कार्ड नहीं आ जाता । तब तक इस को संभाल के रखे । इस एनरोलमेंट स्लिप से आप आपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है ।

अगर आप ने अभी तक आधार कार्ड क लिए अप्लाई नहीं किया है , तो यह पढ़े: – आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply

 

एनरोलमेंट स्लिप से आधार स्टेटस कैसे चेक करें ? Check Aadhaar card status with Enrollment Id

  • सबसे पहले uidai website www.uidai.gov.in पर जाए ।
  • अपना 14 अंक का EID (एनरोलमेंट आईडी ) दर्ज करे ।
  • अपनी enrollment slip पर प्रिंट की हुई तारीख और नामांकन का समय (वैकल्पिक) डाले।
  • वेरिफिकेशन के लिए Captcha Code दर्ज करें।
  • Check Status पर क्लिक करें।
  • अगर आपका आधार कार्ड नंबर अभी तक generate नहीं हुआ तो आपको आपके आधार कार्ड का स्टेटस निचे लिखा हुए दिखाई देगा ।
  • अगर आपका आधार कार्ड बन चूका है तो आपको निचे Download Aadhaar का लिंक दिखाई देगा ।
  • आप यह से आपने आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

URN द्वारा आधार कार्ड का स्टेटस चेक करे। Check Aadhar card status with Update request number (URN)

अगर आप आधार कार्ड अपडेट करने के लिए request करते है । तो आपको UIDAI आपको update request number (UID) प्रदान करता है। यह आपके aadhar card registered mobile number पर SMS भेजा जाता है। तो आप आपने आधार कार्ड का स्टेटस इस से भी पता लगा सकते है ।

आधार कार्ड अपडेट aadhar card status online check karne के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • इस के लिए सबसे पहले Check Aadhaar card update status लिंक पर जाए।
  • अपना आधार नंबर और URN नंबर डालें।
  • Captcha Code दर्ज करें।
  • अब Check Status पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने आधार अपडेट के स्टेटस निचे दिखाई देगा ।

 

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करे। Check aadhar status with Mobile number SMS

अपने aadhaar card linked mobile number से भी आधार का स्टेटस देख सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको SMS करना होगा ।
  • SMS में यूआईडी स्टेटस (UIDAI STATUS) फिर 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर लिखकर 51969 पर भेजें।
  • अगर आपका आधार बन चूका है ।तो आवेदक को एक SMS भेजा जाता है जिसमें आधार नंबर दिया होता है ।
  • अगर नहीं,तो आपके आधार का मौजूदा स्टेटस का मैसेज भेजा जाता है ।

UIDAI STATUS <14 डिजिट आधार number>

 

India Post से आधार अपडेट स्टेटस जाने। Online Check Aadhar card status with Post office

UIDAI द्वारा आधार कार्ड जारी करने के बाद यह भारतीय डाक दुवारा पोस्ट कर देती है । पर इसे आवेदक के आवासीय पते पर पहुँचने में 60 से 90 दिनों का समय मिलता है। जब यह पोस्ट किया जाता है तब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इसका कन्साइनमेंट नंबर ( Dispatch number ) का SMS आता हैं। इस दे भी आप भारत पोस्ट से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले India Post की official website www.indiapost.gov.in पर जाए ।
  • होम पेज पर ही थोड़ा निचे आपको Track N Trace दिखाई देगा ।
  • यह सेलेक्ट करे ।
  • Captcha code डालें।
  • Track now बटन पर क्लिक करे ।
  • आपको आपने आधार कार्ड खा तक पंहुचा की पूरी जानकारी यह मिल जएगी।

 

Check online Aadhaar card Status online

आशा करता हु के इस आर्टिकल से आपको aadhar card ka status kaise check kare ? आधार कार्ड का स्टेटस enrollment slip के साथ , update aadhar ka status kaise check kare , मोबाइल नंबर से, पोस्ट ऑफिस दुवारा कैसे चेक करे ? online aadhar status kaise check kare ? की पूरी जानकारी मिल गयी है । इस तरह की और जानकारी के साथ अगली पोस्ट में मिलेंगे ।

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।

यह भी पढ़े :- आधार कार्ड डाउनलोड करे मोबाइल से।

बाल आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे,क्यों ?

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago