company valuation kaise nikale in hindi , Methods Of Valuation Of A Company, Company valuation kaise Calculate kre, company valuation calculator, how to calculate company valuation, how to calculate company value from revenue , how to calculate company valuation shark tank, what is equity in shark tank india
हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में company की valuation कैसे निकाले इसके बारे में जानगे । यदि आपको नही पता की company की valuation क्या होती है और इसे calculate किस प्रकार से किया जाता है । ये तो आपको पता ही होगा आज के समय हमारा देश या हम यूँ कह सकते है पूरी economy business की वजह से ही चल रहा है । जिससे की हमारे देश की growth होती है । जिसके चलते हमारे देश में दिन प्रतिदिन business ख़रीदे और बेचे भी जाते है और दूसरी तरफ शेयर मार्किट के माध्यम से company में पैसे भी निवेश किये जाते है ।
जिसके चलते बहुत से लोगो के मन में कई सवाल होते है जैसे की किस कंपनी में निवेश काना चाहिये उसकी valuation के अनुसार और वही दुसरे वो लोग होते है वो business को खरीद कर उससे profit कमाने के बारे में सोचते है, यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, जहां पर हम आपके इन्हें सभी सवालो के जवाब को बहत ही बारीकी के साथ cover करेगे ।
आपने Shark Tank India तो देखा होगा । यह पर किसी को पैसे देने के लिए सबसे पहले Company valuation पूछा जाता था। उसके बाद उसकी Sale , फिर उसी सेल के हिसाब से company valuation ko calculate किया जाता था । और company में Equity काम या ज्यादा करने से Company ki Valuation पर भी फर्क पड़ता था । तो यह Company Valuation kya hota hai ? यहां जानेगे आसान भाषा में
Company Intrinsic value उसके वास्तविक शेयर प्राइस से होता है । की उस company की एक्चुअल वैल्यू क्या है । जिसे हम Fair Value के नाम से भी जानते है । यदि हम इसको आसन भाषा ने समझने की कोशिश करे तो Company Intrinsic value का मतलब उसके पुरे business की starting value को ध्यान में रखते हुए आज के समय में उस company की क्या पोजीशन है Company Intrinsic value कहलाता है ।
बिज़नेस के लोन कैसे ले ? Best Business loan Schemes | Business loan interest rate , return time
Business valuation calculate करने के बहुत सारे तरीके है जिसकी मदद से आप आसानी से company की valuation calculate कर सकते हो । यदि आपको नही पता की company की valuation कैसे calculate की जाती है तो हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step ध्यान से पढ़े । जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके की company की valuation calculate कैसे करे ।
मान लो आपका कोई दोस्त अपना बनाया हुआ business बेच रहा है, क्युकी वो अब किसी और business में FOCUS करना चाहता है । जिसके चलते आपके दोस्त ने आपको अपने business को खरीदने का ऑफर दिया की वो आपके business को 1 करोड़ में खरीद ले । जिससे की वो अपने दुसरे business पर फोकस कर सके ।
उसके बाद आप अपने दोस्त से financial statement मांगोगे, जिसकी मदद से आपको उसके business को analysis करने में काफी मदद मिलेगी । जिसकी मदद से आपको ये पता लग जायेगा की आका दोस्त उस business से पिछले सालों में कितना profit कमा रहा है और उसके साथ ही साथ आपको ये भी पता लग जायेगा की उसके उपर या उसकी company के उपर कोई लोन तो नही है । यदि ये सभी positive है यानि की सब कुछ सही है तो सबसे पहले आपको उस company की एक्चुअल वैल्यू निकालनी होगी । उसके बाद ही कोई deal के लिए हाँ कहियेगा । ऐसा तो नही है की आपका दोस्त आपसे उस business के ज्यादा पैसे मांग रहा हो और उसकी real value ही कुछ और हो ।
10 Small Business Ideas In India । खुद का बिज़नेस करे बिना किसी staff के
यदि आप अपनी company को और grow करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने investment fund के लिए venture capital के पास जाना होता है । जो आपकी company की valuation calculate करके ही आपकी company में invest करके के लिए तैयार होगा । जिसके चलते ऐसे में investor हमारी company की valuation कुछ निम्नलिखित आधार पर करते है जिसका process निचे हम आपको points में बताने जा रहे है ।
करे अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट। 10 Best Business ideas 2021 in Lock-down
शेयर की मदद से कंपनी Company valuation पता करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को फॉलो करना होगा । जिसकी मदद से आप भी आसानी से Company valuation निकाल सकोगे ।
Example : मान लो एक company “xyz” है, जिसके कुल शेयर 1 हज़ार है, और खुद company के पास 50 प्रतिशत है और बाकि 50 प्रतिशत inverters आदि के पास है । अब ऐसे में इसकी current value निकालने के लिए सबसे पहले इस “xyz” के शेयर प्राइस वैल्यू जानना होगा । अब जो भी इसके शेयर की वैल्यू है उसको 1 हज़ार के साथ गुना कर दो । आपके सामने company की current value आ जाएगी । जो इस समय exist करती है ।
Company Share Market * Share Price = Company Value
1000 * 50 = 50,000 Current Value
यदि आप किसी company को खरीदने की जगह उस company के हिस्सेदार बनना चाहते हो, जिसके चलते आपको ये पता करना है की उस company में हिस्सेदारी से मुझे कितना मुनाफा होता है तो आप निम्नलिखित steps को follow करे । जिसकी मदद से आप आसानी से समझ पाओगे, की share holder बनकर अपना profit कैसे calculate करे ।
मान लो एक company “xyz” है जिसकी current value 1 लाख रूपये है तो ऐसे में आप उस company में 20% के हिसाब से हिस्सेदारी ले लेते हो, तो ऐसे में आपका profit मार्जिन क्या होगा ।
Company Value : 1 लाख आपका हिस्सा : 20% Company Value * Partnership = Total 1,00,000 * 20% = 20,000 अब आप 1 लाख को 20% के साथ गुना कर दो । आपके पास जो amount आएगा, वो आपका प्रॉफिट मार्जिन होगा । शेयर वैल्यू निकालने के लिए आप उस company की वैल्यू के साथ उस company के कितने शेयर है उनके साथ भाग कर दो ।
मार्किट कैपिटलाइजेशन की मदद से मार्किट वैल्यू पता करना
बराबर की कम्पनीज से तुलना कर के मार्किट वैल्यू पता करना
मल्टीप्लायरज़ से मार्किट वैल्यू पता करना
किसी व्यवसाय का मूल्यांकन करते समय, आप इस समीकरण का उपयोग कर सकते हैं: Value = Earnings after tax × P/E ratio। एक बार जब आप उपयोग करने के लिए उपयुक्त P/E ratio पर निर्णय ले लेते हैं, तो आप इस आंकड़े से कर के बाद व्यवसाय के सबसे हाल के मुनाफे को गुणा करते हैं।
इसलिए, यदि कोई कंपनी अपनी 10 प्रतिशत इक्विटी 1 लाख रुपये में बेचती है, तो उसका 100 प्रतिशत 10 लाख रुपये के रूप में चिह्नित किया जाएगा। तो, इसका सीधा सा मतलब है कि कंपनी का कुल मूल्यांकन 10 लाख हो जाता है।
विभिन्न तरीकों के माध्यम से एक स्टार्टअप के मूल्य का निर्धारण किया जाता है
(1) बर्कस दृष्टिकोण,
(2) लागत-से-डुप्लिकेट दृष्टिकोण,
(3) भविष्य मूल्यांकन विधि,
(4) बाजार एकाधिक दृष्टिकोण,
(5) जोखिम फैक्टर योग विधि, और
(6) डिस्काउंटेड कैश फ्लो (डीसीएफ) विधि।
स्टार्टअप्स को महत्व देने के तीन तरीके हैं जैसे वेंचर कैपिटलिस्ट मेथड, फर्स्ट शिकागो मेथड, एडजस्टेड डिस्काउंटेड कैश फ्लो मेथड। वेंचर कैपिटलिस्ट मेथड का इस्तेमाल मुख्य रूप से वेंचर कैपिटलिस्ट द्वारा स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश करने के लिए किया जाता है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को company valuation कैसे निकाले अच्छे से समझ आया होगा । Company valuation kaise Calculate kre? कंपनी शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी वैल्यूएशन कैसे निकले ? कंपनी में आपने हिस्से की हिस्सेदारी के हिसाब से प्रॉफिट कैसे कैलकुलेट कैसे करे ? Company Sale Price valuation kaise calculate kre ? अदि के बारे में पूरा लग चूका होगा ।यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यवाद ।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…