हल ही में केंद्र सरकार ने Pm kisan fpo yojna के एक साल पूरे होने के अवसर पर चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (FPO) बनाने की योजना की शुरुआत की है। देशभर में आने वाले अगले 5 वर्षो में 10,000 FPO गठित किए जाएंगे। जिससे करीब 30 लाख किसानों को लाभ होगा।
केंद्र सरकार शुरुआत में इस Pm Kisan FPO Yojana पर 4,496 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इस Goverment Scheme के अंतर्गत किसान समूहों ( FPO Groups ) को 15-15 लाख की सहायता राशि दी जाएगी ।
देश के सभी किसान इस Goverment Yojna का लाभ ले सकते है । इस स्कीम के अंतर्गत किसान समूह FPOs को 15-15 लाख की सहयता राशि दी जाती है ।
कितने किसान मिल के बना सकते है FPO ग्रुप ?
PM Kisan FPO Yojna के तहत कम से कम 11 किसान मिल कर अपना किसान उत्पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बनाना होगा ।
किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर करवाना अनवार्य है ।
पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ लेने के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाना अनवार्य है । PM kisan FPO को कंपनी एक्ट अधीन रजिस्टर किया जाएगा । जिस से PM kisan Group को कंपनी के सारे फायदे मिलेंगे । लेकिन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) पर कॉपरेटिव एक्ट लागू नहीं होगा।
Terms and conditions for Pm kisan fpo Yojna
Category | Details |
मैदान क्षेत्रों में कृषि संगठन की शर्तें ? | यदि किसानों का एक समूह खेत में काम कर रहा है, तो उन्हें कम से कम 300 किसानों का समूह बनाना होगा। यदि किसान 10 बोर्ड सदस्य बनाते हैं, तो एक बोर्ड सदस्य पर कम से कम 30 किसान समूह होने चाहिए। |
पहाड़ी इलाकों में किसानो की शर्तें ? | पहाड़ी क्षेत्र के लिए, Pm किसान एफपीओ योजना से जुड़े कम से कम 100 किसानों का होना आवश्यक है। इसके बाद ही उन्हें कंपनी का लाभ दिया जाएगा |
PM किसान FPO योजना क्या है , पूरी डिटेल यह पढ़े:- केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020
आपकी फसल के नुक्सान की पूरी भरपाई केंद्र सरकार करेगी , यह पढ़े :- Pm kisan fasal bima 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMKFBY)
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…