Online Registration Covid Vaccine for 12 years Old :- हेलो दोस्तों, अब आपकी छोटे बच्चे के लिए Covid Vaccine waiting जल्द ही ख़तम होने वाली है । देश में जल्द ही Covid Vaccine for 12 years Old आने वाली है । Covid Vaccine for 12 years Old registration process क्या है ? Kids Corona vaccine से कितनी आयु तक के बच्चो को यह Covid vaccine लगेगी ।इस Covid vaccine for Children के बार में पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
फार्मास्युटिकल प्रमुख फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अपने COVID-19 वैक्सीन को अधिकृत करने का आग्रह किया है। यदि अमेरिकी नियामक देता है आगे बढ़ें, वैक्सीन प्रशासन हफ्तों के भीतर शुरू हो सकता है, रिपोर्ट में कहा गया है।
विशेष रूप से, फाइजर और बायोएनटेक ने कहा है कि उनके शोध से पता चला है कि छोटे बच्चों को एक तिहाई खुराक अब सभी को दी जानी चाहिए। अपनी दूसरी खुराक के बाद, 5 से 11 साल के बच्चों ने वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी के स्तर को उतना ही मजबूत किया जितना कि किशोर और युवा वयस्कों को नियमित-शक्ति वाले शॉट्स से मिलता है। करोना के बारे में यह आपको पता होना चाहिए ।
एफडीए को सलाह देने वाला एक स्वतंत्र विशेषज्ञ पैनल 26 अक्टूबर को सार्वजनिक रूप से सबूतों पर बहस करेगा। अगर एफडीए बच्चे के आकार की खुराक के आपातकालीन उपयोग को अधिकृत करता है, तो रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अपने बाहरी सलाहकारों से सुनने के बाद अंतिम निर्णय करेगा।
स्वदेशी रूप से विकसित दुनिया की पहली डीएनए-आधारित सुई-मुक्त COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्राप्त हुआ, जिससे यह देश में 12-17 वर्ष के आयु वर्ग में प्रशासित होने वाला पहला टीका बन गया।
कंपनी ने कहा कि वह दिसंबर 2021 तक अपने टीके की सिंगल डोज के करीब करोड़ों रुपये देने की कोशिश करेगी। भारत में इसे मंजूरी मिलने का यह छठा मौका है और यह डीएनए आधारित वैक्सीन है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए इस टीके की मांग बढ़ सकती है, इसलिए सरकार की ओर से अभी अंतिम Cadila समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। सबसे पहले इस वैक्सीन की 1 करोड़ डोज ही मुहैया कराई जाएगी, जिसके बाद आपकी डिमांड बढ़ाई जा सकती है। जो कोई भी इस टीके के लिए पंजीकरण करना चाहता है वह ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है।
भारत में 1 मई, 2021 के बाद से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने स्थानीय राज्य दिशानिर्देशों की जाँच करें।देश में अभी तक 70% आबादी को पहली Cowid vaccine Dose लग चूका है । इसके साथ ही 70-84 दिनों के बाद दूसरा Cowid vaccine 2nd Dose लगता है । इसका भी काम जोरो पर है । Cowid vaccine for Adults के लिए सर्कार ने 3 वैक्सीन जारी की है ।
कोवैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है. इसे भारत बायोटेक बना रही है। कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है. भारत में इसे सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है. वहीं, स्पुतनिक-V को रूस के गामालेया इंस्टीट्यूट ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) की फंडिंग से बनाया है. भारत में इसका प्रोडक्शन हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी लैब कर रही है।
तीनों टीके कोरोना के खिलाफ कारगर हैं। हालांकि, स्पुतनिक-वी की दक्षता दर उच्चतम है। Covaxin के तीसरे चरण के परीक्षण के परिणाम आने के बाद इस को कोरोना के खिलाफ 77.8% कारगर दिखाया गया है। वहीं, Covishield vaccine की दक्षता 62% से 80% तक होती है। हालांकि, अब तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह माना जा रहा है कि अगर Covishield की दो खुराक दो से तीन महीने के अंतराल पर दी जाए तो यह टीका 90% तक प्रभावी होता है। स्पुतनिक-वी की दक्षता 91.6% है। हालांकि, अप्रैल में कंपनी ने दावा किया था कि स्पुतनिक-वी को कोरोना के खिलाफ 97.6% तक प्रभावी दिखाया गया है।
कोवैक्सीन पारंपरिक तरीके से बनी है. यानी, इसमें डेड वायरस को शरीर के अंदर डाला जाता है, जिससे शरीर वायरस को पहचानने और उसके खिलाफ एंटीबॉडी बनाता है। वहीं, कोविशील्ड और स्पुतनिक-V, दोनों ही एडिनोवायरस पर आधारित वैक्सीन हैं।फर्क बस ये है कि स्पुतनिक-V के दोनों डोज अलग-अलग वायरस से बने हैं और कोविशील्ड के दोनों डोज में कोई अंतर नहीं है।
दोस्तों , वैसे तो सभी के लिए Online Registration Covid Vaccine for 12 years Old के लिए सर्कार ने एक ही Cowin Portal रखा है । इस लिए Covid Vaccine For Childrens के लिए यही पर रजिस्टर करना होगा । जिसके लिए Cowin Vaccine Registration process निचे दिए अनुसार है :-
Pfizer Asks F.D.A. to Authorize Its Covid-19 Vaccine for Children 5 to 11
स्वदेशी रूप से विकसित दुनिया की पहली डीएनए-आधारित सुई-मुक्त COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्राप्त हुआ, जिससे यह देश में 12-17 वर्ष के आयु वर्ग में प्रशासित होने वाला पहला टीका बन गया।
आप www.cowin.gov.in लिंक के माध्यम से कोविनपोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और कोविड-19 टीकाकरण के लिए ‘रजिस्टर/साइन इन योर सेल्फ’ पर क्लिक करें।
18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
टीकाकरण केंद्र प्रतिदिन सीमित संख्या में रजिस्ट्रेशनस्लॉट उपलब्ध कराते हैं। 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर ऑनलाइन या वॉक-इन अपॉइंटमेंटशेड्यूल कर सकते हैं। हालांकि, 18-44 वर्ष के नागरिकों को टीकाकऱण केंद्र पर जाने से पहले अनिवार्य रुप से अपना रजिस्ट्रेशन तथा अपॉइंटमेंटशेड्यूल करना होगा। सामान्य तौर पर सभी नागरिकों को भीड़ मुक्त अनुभव के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाने से पहले खुद को रजिस्टर करने तथा अपॉइंटमेंटशेड्यूल करने की सलाह दी जाती है।
एक ही मोबाइन नंबर से अधिकतम 4 लोग रजिस्टर कर सकते हैं। नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दोस्तों या परिवार से मदद ले सकते हैं।
नहीं। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है।
हां, आप कोविनपोर्टल पर निम्न पहचान पत्र के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं: a. आधार कार्ड b. ड्राइविंग लाइसेंस c. पैन कार्ड d. पासपोर्ट e. पेंशन पासबुक f. एनपीआरस्मार्ट कार्ड g. वोटर आईटी (EPIC)
हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको छोटे बच्चे को लिए कोरोना वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी मिल गए होगा । यह पर हमने Covid vaccine for Kids एंड Covid vaccine for 12-17 years child रजिस्ट्रेशन के बारे भी बताया है ।Online Registration Covid Vaccine for 12 years Old Process in hindi . अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हम इसी प्रकार के किसी टॉपिक के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट नहीं मिला तो यहा करे शिकायत। Register Corona Certificate complaint
[2021] Corona leave rules for Central Government employees जाने पूरी जानकारी Covid-19
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…