Corona

आने वाला है वैक्सीन ट्रैकर, Vaccine , Crona Test डाटा एक Vaccine Tracker Portal पर ? Crona vaccine tracker kya hai hindi me

Crona vaccine tracker kya hai hindi me :- हेलो दोस्तों , देश के क्रोना की बहुत मार है । देश में अभी भी क्रोना थमने का नाम नहीं ले रहा । देश में हमने देखा पिछले साल में क्रोना से काफी कुछ गवाया है । देश आक्सीजन की कमी और Hospital Bed की कमी जुझा था । लोगो को कहा पर Hospital में बेड उपलब्ध है या , कहा क्रोना टेस्ट हो रहा है , कौन सा एरिया क्रोना संक्रमित है । इस सभ की जानकारी के लिए अलग अलग पोर्टल पर जाना होता है । जिसके लिए आपको बहुत टाइम और परेशानी होती है । लेकिन अब Centre Government नया Vaccine Tracker portal लेके आ रहा है । तो यह आने वाला Vaccine Tracker क्या है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।

Crona Vaccine Tracker kya hai ?

देश में क्रोना अभी चल रहा है। लेकिन लोगो की Crona की जानकारी के लिए बहुत ही confusion होता है।कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हआ है और आगे Crona virus Variants में क्या क्या बदलाव आएगा इस पर वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय है। इसी वजह से केन्द्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि देश में जिन्हें वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण (Break thru Injection ) होता है, उनके स्वास्थ्य पर पूरी तरह से नजर रखी जाए। ताकि सही स्थिति का पता लग पाए और उसके अनुसार आगे की नीति तय की जा सके।

केंद्र सरकार वैक्‍सीन ट्रैकर नाम से एक प्‍लेटफॉर्म स्‍थापित करेगी। इस Vaccine Tracker में न केवल वैक्सीन प्राप्त करने वालों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। बल्कि कोरोना संक्रमण के लिए कौन परीक्षण कर रहा है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध होगी। जिन लोगों को अब तक वैक्सीन मिल चुकी है, उनकी जानकारी भी इस ट्रैकर में उपलब्ध होगी। अब तक 5.4 करोड़ रुपये से ज्यादा को पहली Crona vaccine First Dose मिल चुकी है, जबकि 16 लाख रुपये से ज्यादा को टीके की Second खुराक मिल चुकी है। इसके अलावा 53 करोड़ से ज्यादा लोगों की Crona Test हो चूका है ।

क्या क्या ट्रैक करेगा New Crona Tracker

अब तक आपको Crona vaccine tracker kya hai hindi me के बारे में पता लग चूजका होगा । आगे हम कौन कौन से पोर्टल मर्ज होने वाले है इसकी चर्चा करते है । Bharat Sarkar आने वाले समय मे नीचे बताए गए तीनो पोर्टल को एक प्लेटफॉर्म पर एकत्र करने वाली है । ताकि आपको क्रोना से जुडी किसी भी जानकारी के लिए अलग अलग पोर्टल पर न जाना पड़े । और आप एक ही जगह से सभ डाटा एक्सेस कर पाए ।

वैक्सीनेशन ( Vaccination)

देश में अभी तक 54 करोड़ से ज्यादा लोगो को क्रोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है । और यह काम लगातार जारी है । लोगों के टीकाकरण की परी जानकारी Cowin Portal पर एकत्र होती है।

हॉस्पिटलाइजेशन

हमने देखा के Crona 2nd वेव आने पर कैसे लोगो की Hospital beds की कमी से झूझना पड़ा, और कहा कहा पर बेड खली है । पूरी जानकारी नहीं मिल रहा था । पॉजिटिव मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आती है तो इसका विवरण एनसीडीसी के कोविड-19 इंडिया पोर्टल पर जाता है। अस्पतालों और आईडीएसपी से मरीजों की जानकारी आती है। लेकिन आने वाले समय में इसको India Portal को भी इस Indian vaccine tracker में शामिल कर दिया जाएगा ।

Crona Test

आरटी-पीसीआर जांच का पूरा डाटा ICMR Portal पर होता है। टेस्ट में पॉजिटिव आने वालों का पूरा विवरण होता है। इसके इलावा इस पर Crona से ठीक और मरने वाले मरीजों का भी रिकॉर्ड होता है ।

डाटा रिपीट रोकने के लिए कई फ़िल्टर होंगे

आईसीएमआर द्वारा गठित समिति के प्रमुख प्रोफेसर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि तीन पोर्टलों को मिलाकर नया पोर्टल बनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य टीकाकरण के बाद होने वाले संक्रमणों की जानकारी एकत्र करना है। टीकाकरण के बाद अगर कोई आरटी-पीसीआर टेस्ट लेता है तो उसकी जानकारी तुरंत पोर्टल पर पहुंच जाएगी। फिर, अगर उस व्यक्ति को अस्पताल जाना होता है, तो उसके इलाज का विवरण भी पोर्टल पर दिखाई देगा।

Crona Test QR Code Certificate

हल में ही यह भी न्यूज़ आ रही है के कोरोना जांच पर QR Code वाला सर्टिफिकेट देने की तैयारी कर रही है ।दुबई सरकार का आग्रह था कि कोरोना जांच सर्टिफिकेट ऐसा हो जिसकी सत्यता राष्ट्रीय स्तर पर जांची जा सके। एनएचए के सीईओ ने सुझाव दिया कि जांच प्रमाण-पत्र पर पासपोर्ट संख्या दी जाए। इस QR Code Crona test Certificate आने से देश में Crona test करने और इसकी प्रमाणता की स्टिक जानकारी प्रपात करने में आसानी होगा ।

सवाल / जवाब ( FAQ )

New vaccine Tracker क्या है ?

Bharat Sarkar आने वाले समय मे Cowin Portal , India portal और ICMR Portal अलग अलग जगह पड़े Crona Vaccine , test related data को एक प्लेटफॉर्म पर एकत्र करने वाली है । ताकि आपको क्रोना से जुडी किसी भी जानकारी के लिए अलग अलग पोर्टल पर न जाना पड़े । इस आने वाले पोर्टल को Vaccine Tracker Portal कहा जा रहा है ।

वैक्सीन ट्रैकर पोर्टल में कौन कौन से पोर्टल मर्ज किये जाएगे?

1) Cowin Portal
2) India portal
3) ICMR Portal

Crona QR Certificate क्या है ?

इंडियन गवर्नमेंट ने अब देश में Crona test करने वाले के लिए QR Coded Crona Certificate देने के लिए न्य प्रोग्राम लॉच करने का सोचा है । जिसके चले आपक Crona vaccine , Test करने पर OR Code Crona Certificate दिया जाएगा ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिक्ल से आपको Crona test और Crona vaccine के डाटा रिकॉर्ड के बारे में काफी जानकारी मिला होगा । सेंटर सर्कार की new Crona tracker portal launch करने के बारे में भी जानकरी मिल गया होगा । Crona vaccine tracker kya hai hindi me? इसके इलावा New QR Code Certificate issue करने की भी बात चल रहा है ।इस प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अहम अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।

आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल

घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form

[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?

One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago