क्या है इस पोस्ट में ?
Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021 | cryptocurrency ban in india latest news | cryptocurrency ban in india 2021 | cryptocurrency ban in india latest news 2021 | cryptocurrency ban in india latest news in hindi | constitutional challenges to a complete cryptocurrency ban in india | list of cryptocurrency ban in india
हेलो दोस्तों , पिछले कुछ दिनों से यह ऊपर दिए हुए वाकय काफी सुनंने को मिल रहे है के इंडिया सर्कार क्रिप्टोकरेंसी को बन करने जा रही है । पर क्या सच में ऐसा करने जा रही है ? क्या क्रिप्टोकरेंसी को बैन किया जा सकता है ? पर कैसे ? अगर नहीं तो क्यों नहीं ? अगर क्रिप्टोकरेंसी को बैन नहीं कर रही तो इंडिया सर्कार Cryptocurrency regulate kaise करेगी ? भारत सर्कार क्रिप्टोकरेंसी एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 (Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021) लेन वाली है इस शीतकालीन स्तर में । तो क्या है इस Cryptocurrency Bill 2021 में और क्या क्या कैसे काम करेंगे । इन सभी Cryptocurrency ban in india related questions का इस आर्टिकल में जवाब देने जा रहे है ? Cryptocurrency ban in india latest news updates के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े । बैन
Cryptocurrency ban in india updates
इंडिया में पिछले कुछ दिनों से Cryptocurrency investers में भरी दर का महल देखने को मिला , सुनने को मिल है के centre सर्कार Cryptocurrency ko ban करने जा रही है । जिसके चले Cryptocurrency market में 11-15% भारी गिरावट देखने को मिली । । जिसके चलते small Cryptocurrency investors का अच्छा खासा पैसा दुब गया ।
पर बाद में यह न्यूज़ क्लियर होने लगी के India सर्कार Cryptocurrency Act bill 2021 लेन वाला है । जिसके अंतरगत Cryptocurrency ko regulate aur Law के अंतर्गत लेन ki tayari ki है । इसके बाद indian Cryptocurrency bazar फिर से उबरा है और आपने पुराने रेंज में जा रहा है ।
भारत में क्रिप्टो करेंसी वैध नहीं है, क्यों?
हालाँकि कई देशों ने क्रिप्टोकरेंसी को वैध कर दिया है, लेकिन भारत में सरकार की स्थिति स्पष्ट नहीं है। सरकार इसके नियमन का अध्ययन कर रही है। वहीं, कई देशों में यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सातोशी नाकातोशी 2008 की मंदी से उबरने के लिए क्रिप्टोकरेंसी की अवधारणा लेकर आए थे। मंदी से बाहर निकलने के लिए कंपनियों ने कर्ज लिया था, लेकिन उनकी प्रोसेसिंग में 10 फीसदी का समय लग रहा था। 90 फीसदी राशि ही कर्जदार तक पहुंच पाती है। इन सभी कमियों के आलोक में, क्रिप्टोकरेंसी का जन्म हुआ। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है। इसके जरिए कोई भी कहीं से भी लेनदेन कर सकता है। गौरव कहते हैं कि इसे व्यवस्थित करना थोड़ा मुश्किल है।
जैसे के हमने आपने पिछले आर्टिकल में बताया की भारत में क्रिप्टोकरेंसी न तो प्रतिबंधित है और न ही पूरी तरह से legal है। भारत क्रिप्टोक्यूरेंसी ट्रेडिंग के लिए एक नया कानून पेश करने की योजना बना रहा है। हालांकि रिजर्व बैंक ने धोखाधड़ी के चलते प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। लेकिन मार्च 2020 में क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंजों द्वारा मुकदमा दायर किया गया और जीता गया।

क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करना क्यों जरूरी है ?
आपने भी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट किया होगा या सोचा होगा ? पर क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करने को लेकर investor aur सर्कार की अपनी चिंताए है । जिसके चलते इस Cryptocurrency ko ragulate करने के लिए crypto currency bill की जरूरत है :-
अमेरिका से ज्यादा भारत में क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टर
क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, भारत में 10 करोड़ से अधिक लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी है। इसमें युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल हैं। भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी मालिकों की संख्या संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में अधिक है, हालांकि, स्टॉक मूल्य के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका आगे है।
RBI की चिंता
देश की Reserve bank of india सर्कार रौ इन्वेस्टर को बहुत बार आग्रह कर चुकी है के क्रिप्टोकरेंसी में होने वाला निवेश देश में विटी संकट दाल सकता है । इस तरह Cryptocurrency trade होने वाला पैसा न तो RBI के अंतर्गत आता है और नहीं SEBI के अंतरगत , जिसके चले सर्कार का इस पर कोई कण्ट्रोल नहीं रहता । RBI से लगातार शुरू 2009 से अब तक आग्रह किया है ।
इन्वेस्ट होने वाले पैसे पर कोई Control नहीं
वैसे तो इंडिया में भरी मात्रा में Cryptocurrecy investors है । पर इस पैसे पर सकरा का कोई कण्ट्रोल नहीं । हर रोज करोड़ो रुपए का ट्रेड हो रहा । बहुत से लीगल और गर कनूनी तरिके के पैसा का इसमें निवेश हो रहा । जिसको सर्कार कोई भी डिपार्टमेंट जैसे SEBI , RBI , ED , TAX Department अदि का कण्ट्रोल नहीं । जिसके चलते सक्कर को इस पैसे को ट्रैक करना बहुत मुश्किल है और कोई टैक्स अदि का प्रॉफिट भी हो रहा ।
Cryptocurrency invest on own risk
अभी तक देश में कोई Cryptocurrency Law न होने के कारण इंडिया में Cryptocurrency investor अपने ही रिस्क पर Cryptocurrency me nivesh कर रहे है । जिसके चले अगर कोई धोखा धरि होता है तो सरकारी की कोई जिमेवारी है । पर Cryptocurrency me invest पैसा है तो इंडिया का ही , अगर कोई बड़े स्केल पर Cryptocurrency paisa का सकाम करता है तो इंडिया की इकोनामी पर भी असर पड़ सकता है । जिसके चलते Cryptocurrency ko regulate करने के लिए Cryptocurrency ACT Bill 2021 लेन को तैयारी हो रहा है ।
दूसरे देशो में Cryptocurrency ke Law बने हुए है
Cryptocurrency में बढ़ते निवेश के साथ इस को रेगुलेट करने के लिए बहुत्त से देशो में Cryptocurrency ko ban कर दिया है । जिसमे चीन का नाम सबसे पहले आता है । इसके इलावा बहुत से देशो ने Cryptocurrency regulate law बनाए है ताकि इसमें निवेश पैसे को ट्रैक किया जा सके और Cryptocurrency Tax भी लगाया है । इसी की देखते ही भारत सर्कार ही Cryptocurrency regulate करने के लिएCryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021 लेन की तैयारी में है ।
Cryptocurreny Regulate krne ke lie Bill
Cryptocurrency ban या रेगुलेट करने को बात तो काफी समय से हो रही है । इस पर आब्से नहीं बहुत पहले से काम चल रहा, आइए जानते है Cryptocurrency Regulate Bill कैसे कैसे असल रूप में आया है :-
RBI Guideline on Cryptocurrency ban
RBI शुरू से ही Cryptocurrency me invest risk के बारे में आग्रह करती आ रही है । जिसके चलते 24 दिसंबर 2013 को बिटकॉइन के उपयोगकर्ताओं, मालिकों और व्यापारियों को Cryptocurrency investment के संभावित सुरक्षा जोखिमों बारे में आग्रह किया ।
इस के बढ़ते निवेश के चलते 6th अप्रैल 2018 को, भारतीय रिजर्व बैंक ने एक और बयान जारी किया जिसमें कहा गया था कि, RBI द्वारा cryptocurrency and virtual currency में डील नहीं करेंगी या cryptocurrency currency लेन दें में हुई धोखाधड़ी से निपटने में किसी व्यक्ति या संस्था को सुविधा प्रदान नहीं करेंगी।
लेकिन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने RBI के इस फैसले के विरुद्ध मुकदमा दायर किया और मार्च 2020 में जीता लिया।
सुभाष गर्ग कमेटी की सिफारिश
केंद्र सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पूर्व वित्त मंत्री सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की सुभाष गर्ग कमेटी बनाया है। समिति ने 2019 में अपनी सिफारिशों में क्रिप्टोकरेंसी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा। अब सरकार का मानना है कि सुभाष गर्ग की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिशें पुरानी हो चुकी हैं. क्रिप्टोकरेंसी पर पूर्ण प्रतिबंध के बजाय अब नए नियम बनाने की जरूरत है। नई समिति क्रिप्टोकरेंसी में उपयोग की जाने वाली ब्लॉकचेन तकनीक को बढ़ाने की संभावना तलाशेगी। समिति क्रिप्टोकरेंसी को मुद्रा के बजाय डिजिटल संपत्ति के रूप में विनियमित करने के तरीके भी सुझा सकती है।
संसद की स्थायी समिति की बैठक
केंद्र सर्कार ने 16 नवंबर 2021 को पहली बार क्रिप्टो एसेट काउंसिल ने उद्योग के प्रतिनिधियों और अन्य संबंधित पार्टियों के साथ क्रिप्टोक्यूरेंसी विनियमन और प्रचार के पहलुओं पर चर्चा की, और इस बैठक में एक आम सहमति सामने आई कि क्रिप्टोकरेंसी को रोका नहीं जा सकता है, उन्हें विनियमित किया जाना चाहिए। जिसके चलते क्रिप्टोक्यूरेंसी रेगुलेट बिल लेन के लिए इस पर सुझाव मांगे गए और अब इस को आने वाले शीतकालीन सदन में पेश करने की तैयारी में है ।
Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021
आरबीआई स्पष्ट रूप से लेनदेन के साधन के रूप में क्रिप्टोकरेंसी को वैध बनाने के पक्ष में नहीं है। सरकार ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने के लिए सरकार ने ‘क्रिप्टोकरेंसी लॉ एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी, 2021’ नाम से एक बिल पेश करने का प्रस्ताव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बिल में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े किसी भी काम को गैरकानूनी घोषित करने का प्रावधान है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसे संसद में कब पेश किया जाएगा। हालांकि बिटकॉइन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सरकार के रुख में भी नरमी आई है।
क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने में क्या परेशानी है?
चूंकि क्रिप्टोकरेंसी में किसी भी तरह से कोई एजेंसी नहीं है, इसलिए कोई संतुलन नहीं है। ऐसे में आयोजन करना थोड़ा मुश्किल होता है। हां, भले ही इसे विनियमित किया गया हो, इसे कानूनी ढांचे में शामिल करना अधिक कठिन है। इसके पीछे कारण यह है कि इस सिक्के को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। यदि कोई संकट नहीं है, तो न केवल सरकार, बल्कि पूरी दुनिया को इसे विनियमित करने के लिए विश्व व्यापार संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे वैश्विक निकाय की आवश्यकता होगी। क्योंकि यह शेयर बाजार की तरह नहीं है, जहां बातचीत करने के लिए आपको निवेशकों को जानकारी देनी होती है। यह खुला बाजार है।
Cryptocurrency पर टैक्स लाने की तैयारी
अब तक तो Cryptocurrency profit पर होने वाली कमाई पर कोई टैक्स नहीं था । पर अब सर्कार इस पर टैक्स लेन की तैयारी में है । जिसके चले अब Cryptocurrency TAX भी आने वाले Cryptocurrency Bill में मेन पॉइंट होगा । पर Cryptocurrency Tax percentage कितना होगा ? इस बारे कोई साफ नहीं है । cryptocurrency taxation bill hindi mein pdf आने समय आपको यही पर मिल जाएगा जैसे cryptocurrency taxation बिल आया ।
सवाल जवाब (FAQ)
क्रिप्टोक्यूरेंसी माइनिंग या बिटकॉइन माइनिंग का अर्थ है पहेलियों को हल करके नए बिटकॉइन बनाना। क्रिप्टो माइनिंग को ब्लॉकचैन नेटवर्क पर क्रिप्टोक्यूरेंसी लेनदेन को मान्य करने और उन्हें एक वितरित खाता बही में शामिल करने की अनुमति देता है ।
वर्तमान में, भारत में क्रिप्टोकरेंसी को कवर करने वाली कोई विधायिका नहीं है। हालाँकि, यह देश में क्रिप्टोकरेंसी को अवैध नहीं बनाता है। यह केवल इंगित करता है कि देश में क्रिप्टोकुरेंसी मालिकों की सुरक्षा के लिए कोई नियामक ढांचा नहीं है।
वर्तमान में भारत में क्रिप्टोकरेंसी कर योग्य नहीं है, लेकिन करदाताओं को क्रिप्टोक्यूरेंसी निवेश से अपनी कमाई की रिपोर्ट Income tax return me करनी चाहिए।
केंद्र भारत में निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है, आरबीआई डिजिटल मुद्रा की अनुमति देता है। अंतर्निहित क्रिप्टोक्यूरेंसी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कुछ अपवाद प्रदान करते हुए सरकार भारत में सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक क्रिप्टोक्यूरेंसी बिल 2021 पेश करेगी।
चीन में बिटकॉइन अनिवार्य रूप से प्रतिबंधित है
निष्कर्ष
हम असह करते है के आज हमने जाना के क्या Cryptocurrency india me ban हो रहा है ? Cryptocurrency Act Bill 2021 kya hai ? Cryptocurrency bill में क्या खास है ? क्रिप्टोकरेन्सी बन होने पर होगा ? Cryptocurrency Regulate kaise hoga ? Cryptocurrency Rules and ragulation in India , RBI Guidelines for Cryptocurrency , Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021 in Hindi अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सॉइल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यावाद।
Read This Also:-
ऑनलाइन साइबर क्राइम की रिपोर्ट कैसे करे ?
Cheque Bounce होने पर क्या करे ? Cheque Bounce new Rules 2021 in Hindi
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ?
New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल
भूल कर भी न करे अश्लील वीडियो किसी को शेयर 5 वर्ष की सजा | Porn ke rules in india

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us