village Gyan

CSC Digital Seva Center क्या है ? Common Services Center

Common Sevices center kya hai hindi me ? Digital seva center full details । meaning of CSC center

भारत की शहरो से ज्यादा गांव में आबादी ज्यादा रहती है । जिस के चलते इन सब लोगो तक सरकार की सभी सुविधा , योजनाना , कागजात काम के लिए सुविधा देने के लिए CSC Digital Seva Kendra खोले है ।

 

CSC Full form

CSC का फुल फॉर्म है Common Service Centres (CSC) ।कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है।

 

CSC Digital Seva – डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर

देश में डिजिटलकरन करने के चलते केन्डर सरकार ने देश के लोगो को छोटी से छोटी और common services  प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,पास पोर्ट,पेंशन सेवाएं बैंकिंग,लाइसेंस अदि के लिए ही इन डिजिटल सेवा केंदर की शुरुआत की है ।

CSC सरकारी, निजी के लिए एक IT सक्षम Front-end डिलीवरी पॉइंट है और भारत के ग्रामीण नागरिकों के लिए एक एकीकृत और सामाजिक क्षेत्र की सेवाएं निर्बाध तरीके से प्रदान करता है । CSC का प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार, शिक्षित युवाओं द्वारा किया जाता है।

CSC Digital Seva Portal के माध्यम से यह कार्य ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE CSC) को सौंप दिया गया है । जो ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र या Digital सर्विस सेंटर चलाएंगे और नागरिको को CSC Login कर इस से जुडी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसका योजना का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कम से कम एक सीएससी सेंटर ( Common Service Center ) खोलना है।

यह भी पढ़े :- 3 हजार किसान पेंशन । Pm Kisan Maandhan Yojana online apply

Common Service Center (CSC) Source: Google

 

डिजिटल सेवा केंद्र के उद्देश्य

Pupose of Digital seva center CSC

देश में बहुत सरे काम अब डिजिटल हो गए है । हर किसी के पास मोबाइल और इंटरनेट है , पर फिर भी बहुत से ऐसे कई काम ऐसे है । जिसके अप्लाई और  काम ऑनलाइन करने में बहुत कठिनाई होती है या वह अपना  काम सटीक ढंग से नहीं कर पाते। CSC center में जाकर आप मामूली सी सरकारी फीस देकर आप इन सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ ले सकते है ।जन सेवा केंद्र के द्वारा सस्ती लागत और आसान तरीके से नागरिको को सरकारी निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं को प्रदान  करना और देश को डिजिटल बनाना।

  • सस्ती कीमत पर सरकार और अन्य ई-सेवाओं की पारदर्शी और समय पर डिलीवरी।
  • बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति देना ।
  • विभिन्न सरकारी पहलों के वितरण और प्रसार के लिए एकीकृत ढांचा और आईसीटी सक्षमता के माध्यम से लाभ प्रदान करना ।
  • सर्कार की सभी स्कीमो का लाभ देश के हर कोने और गांव लेवल तक पहुँचाना ।
  • महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी को वीएलई बनने और बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना ।
  • सीएससी ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और सरकार और उसकी एजेंसियों के साथ बातचीत करने के लिए एक माध्यम है।
  • सीएससी डिजिटल सेवा से नागरिकों को पारदर्शी तरीके से विभिन्न सेवाओं को एक ही छत निचे उपलब्ध करना है ।

यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card

 

डिजिटल सेवा सेंटर में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

Digital Seva Center में लगभग सभी प्रकार की सुविधाए दी जाती है । जो के निचे लिखी है :-

  • आधार स्थायी नामांकन केंद्र (PEC)
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंकिंग सेवा सेंटर
  • बीमा सेवा केंद्र
  • शैक्षिक और कौशल विकास केंद्र
  • चुनावी पंजीकरण केंद्र
  • सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए सूचना केंद्र
  • वाई-फाई वितरण केंद्र (वाई-फाई ई-चौपाल)।
  • पेंशन सेवाएं
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकेट बुकिंग
  • शिक्षा फॉर्म एंड वजीफा अप्लाई सेंटर
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • नयी सेवाएं
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की
  • निवास  प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई
  • पासपोर्ट अप्लाई
  • टैक्स भुगतान सेंटर

इस के इलावा भी और भी बहुत साडी सरकारी सुविधा दी जाती है । इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी CSC center में जाकर पता कर सकते है ।

यह भी पढ़े :- अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Aadhar card status online

 

CSCs – Today

  • आज देश के पुरे 29 राजय और 7 UTs में सर्विस दे रहे है ।
  • सीएससी सीएससी राष्ट्रीय पोर्टल और विभिन्न राज्य पोर्टल के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
  • लगभग 52 केंद्र सरकार की सेवाएँ CSC Portal पर उपलब्ध हैं।
  • इसके अलावा, बड़ी संख्या में राज्य सरकार की सेवाएं भी CSC नेशनल पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

 

नजदीकी Digital CSC center कैसे ढूंढे ?

Find your nearest Digital service center CSC ?

अगर आप भी अपने नजदीकी किसी CSC सेंटर का एड्रेस ढूँढना चाहते है तो यह बिलकुल आसान है । इसके लिए आप को नीचेक धिरे स्टेप फॉलो करने है :-

  • सबसे पहले आप को CSC VLE Locater पर जाना है ।
  • आप अब अपने राजय का नाम और जिला सेलेक्ट करे ।
  • सबमिट करे ।
  • अब आप अपने एरिया के सभी CSC VLE Location देख सकते है ।

 

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको CSC Seva Center क्या है ? Digital Seva center का काम क्या है ? CSC center में क्या क्या सर्विस मिलती है ? अपने नजदीकी CSC digital seva center address कैसे ढूंढे ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगली पोस्ट में मिलेंगे ।

आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हमे Social मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करे । Online apply PMKVY

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे। PGI online register

मन की शांति

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago