Common Sevices center kya hai hindi me ? Digital seva center full details । meaning of CSC center
भारत की शहरो से ज्यादा गांव में आबादी ज्यादा रहती है । जिस के चलते इन सब लोगो तक सरकार की सभी सुविधा , योजनाना , कागजात काम के लिए सुविधा देने के लिए CSC Digital Seva Kendra खोले है ।
CSC का फुल फॉर्म है Common Service Centres (CSC) ।कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है।
देश में डिजिटलकरन करने के चलते केन्डर सरकार ने देश के लोगो को छोटी से छोटी और common services प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,पास पोर्ट,पेंशन सेवाएं बैंकिंग,लाइसेंस अदि के लिए ही इन डिजिटल सेवा केंदर की शुरुआत की है ।
CSC सरकारी, निजी के लिए एक IT सक्षम Front-end डिलीवरी पॉइंट है और भारत के ग्रामीण नागरिकों के लिए एक एकीकृत और सामाजिक क्षेत्र की सेवाएं निर्बाध तरीके से प्रदान करता है । CSC का प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार, शिक्षित युवाओं द्वारा किया जाता है।
CSC Digital Seva Portal के माध्यम से यह कार्य ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE CSC) को सौंप दिया गया है । जो ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र या Digital सर्विस सेंटर चलाएंगे और नागरिको को CSC Login कर इस से जुडी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसका योजना का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कम से कम एक सीएससी सेंटर ( Common Service Center ) खोलना है।
यह भी पढ़े :- 3 हजार किसान पेंशन । Pm Kisan Maandhan Yojana online apply
Pupose of Digital seva center CSC
देश में बहुत सरे काम अब डिजिटल हो गए है । हर किसी के पास मोबाइल और इंटरनेट है , पर फिर भी बहुत से ऐसे कई काम ऐसे है । जिसके अप्लाई और काम ऑनलाइन करने में बहुत कठिनाई होती है या वह अपना काम सटीक ढंग से नहीं कर पाते। CSC center में जाकर आप मामूली सी सरकारी फीस देकर आप इन सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ ले सकते है ।जन सेवा केंद्र के द्वारा सस्ती लागत और आसान तरीके से नागरिको को सरकारी निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं को प्रदान करना और देश को डिजिटल बनाना।
यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card
Digital Seva Center में लगभग सभी प्रकार की सुविधाए दी जाती है । जो के निचे लिखी है :-
इस के इलावा भी और भी बहुत साडी सरकारी सुविधा दी जाती है । इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी CSC center में जाकर पता कर सकते है ।
यह भी पढ़े :- अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Aadhar card status online
Find your nearest Digital service center CSC ?
अगर आप भी अपने नजदीकी किसी CSC सेंटर का एड्रेस ढूँढना चाहते है तो यह बिलकुल आसान है । इसके लिए आप को नीचेक धिरे स्टेप फॉलो करने है :-
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको CSC Seva Center क्या है ? Digital Seva center का काम क्या है ? CSC center में क्या क्या सर्विस मिलती है ? अपने नजदीकी CSC digital seva center address कैसे ढूंढे ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगली पोस्ट में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हमे Social मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करे । Online apply PMKVY
PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे। PGI online register
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
बहुत ही बढ़िया पोस्ट है