क्या आपके इलाके में गैस सप्लाई की दिकत है ? क्या आप इस LPG gas supply problem का समाधान चाहते है । इसी समस्या को दूर करने के लिए ही केंदर सर्कार ने CSC digital seva center में और सुविधा जोड़ने के तहत CSC Gas seva center apply करने का अवसर दिया है ।
अगर आप पहले से CSC seva kendar चला रहे है तो आप इस Sub gas agency के लिए अप्लाई कर सकते है । CSC lpg gas dealership apply process क्या है । इसकी पूरी जानकारी हम यह देने जा रहे है । पूरी जानकारी के किए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े ।
जैसे के आप जानते ही है के Digital seva center से पहले से ही bharat sarkar बहुत सी सुविधा एक ही छत के निचे मुहैया करवा रही है । इसी में अब Lpg gas distribution करने की सुविधा भी देने जा रही है । अगर आप पहले से CSC seva सेंटर चला रहे हो तो आप इस CSC gas supply center apply कर सकते है ।
CSC gas agency से आप तीनो कंपनी Bharat gas , HP Gas , Indane Gas में से किसी एक कंपनी के lpg cylinder sale कर सकते है । इसके इलावा आप Gas connection apply भी कर सकते है ।
यह भी पढ़े :- डिजिटल सेवा सेंटर के लिए कैसे अप्लाई करे ? CSC center Online Apply
CSC gas seva distributorship required documents की लिस्ट निचे दी गयी है :-
इस CSC gas एजेंसी को CSC Mobile gas supply center , CSC Lpg gas distributor , Suvidha center gas supply , CSC gas agency , CSC Vle gas ageny अदि के नाम से जाना जाता है ।
यह भी पढ़े :- हर महीने पाए 3000 रुपए पेंशन ।Pm Kisan maandhan योजना
Small gas agency apply process बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप फॉलो करने पड़ते है ।
इसके लिए सबसे आपको अपने नजदीकी Gas distributor के साथ आपको Sub agency apply करने के लिए 100 रुपए का Stamp paper sign करना पड़ता है । इसके बाद इसी फॉर्म को online Digital seva kender portal पर अपलोड करना होता है । csc gas dealership registration application form download करने के लिए निचे लिंक दिए गए है ।
CSC Vle gas agency form online submit करने के लिए आपको निचे दिए स्टेप फॉलो करने पड़ेगे :-
नोट :- अगर आपको इस online CSC vle gas agency apply करने के कोई problem आ रही है तो आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर की मदद ले सकते हैं और अपना एग्रीमेंट साइन करवा सकते हैं ।
नोट :- डीलरशिप मिलने के बाद गैस सिलेंडर सप्लाई करने के लिए एक गैस सिलिंडर के हिसाब से आपको 10 रुपए कमीशन गैस डीलर देता है । जिसके साथ अपने CSC vle gas distributorship agreement sign किया है ।
हाँ जी , कोई भी Digital seva center अपने इलाके में CSC lpg डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए अप्लाई कर सकता है ।
इस के लिए आपको 1000 रुपए शुल्क देना पड़ता है ।
आपको अपने नजदीकी gas distributor के साथ agreement करने के लिए 100 रुपए का stamp paper पर CSC vle and Gas dealer agreement print कराना पड़ता है ।
हाँ जी , CSC vle gas distributor अपने एरिया में Gas supply कर सकता है । पर इसके लिए 10 रुपए चार्ज लिए जाते है ।
हाँ जी । अगर CSC digital seva kendar के पास CSC gas agency है , तो आप वह पर जाकर गैस कनेक्शन अप्लाई कर सकता है ।
हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको CSC gas cylinder dealership apply कैसे करना है ? CSC Vle gas agency agreement with gas dealer form download खा से करना है ? online apply for CSC gas agency application process क्या है ? CSC gas distributor required documents क्या क्या है ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी होगा । इसी तरह की किसी और जानकरी कजे साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप ज्यादा जानकारी के हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । आप अपने विचार Contact us या Guest Post के माधियम से हमे भेज सकते है ।
धन्यवाद।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…