क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों , आज कल अपने देखा होगा के बहुत से मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदार अब पैसे निकलने , जमा करने , बैलेंस चेक करने का भी काम करने लगे है। यह आपके ही किसी न किसी बैंक के साथ कँनेट होते है । जिसे Bank mitra कहा जाता हो ? तो यह Bank mitra kya hai ? बैंक मित्र कैसे बने ? Bank Mitra kam क्या क्या है ? अदि के बारे में हम आज विस्तार से चर्च करने वाले है । तो csc bank mitra kaise bane पूरी डिटेल के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।
बैंक मित्र क्या है – What is Bank Mitra
आज कल आपको आपने बैंक के काम के लिए जैसे पेंशन के पैसे लेना, पैसे जमा करना , निकलना अदि के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होता । क्योके बहुत से दुकानदार अब बैंक के साथ मिल के Bank Mitra branch ले लरते है और ऐसे ही सभी प्रकार के छोटे मोटे Bank ke kam आपने यह कर देते है । जिसके बदले में वह Bank se commission लेते है और ग्राहक से कुछ charges लेते है ।
वह दुकानदार जो लोगों को उनके बैंक खाते खोलने, बीमा प्राप्त करने, धन जमा करने आदि में मदद करता है, बैंक मित्र कहलाता है। वहीं दूसरी तरफ एक बैंक मित्र बनने के लिए आपको सरकार के साथ काम करना होगा और फ्रेंडली बैंक बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आपको Bank Mitra kya है तो पता लग क्या ? पर Bank Mitra kaise bane जानने से पहले आपको bank मित्र कैसे काम करता है के बारे में जानना बहुत जरूरी है । आइए आगे Bank Mitra kaise kam krta है के बारे में जानते है ।
क्या सभी बैंक प्राइवेट हो जाएगे पढ़े Banking Laws Amendment Bill 2021 in hindi आसान भाषा में
ये किस प्रकार काम करता है
- जो व्यक्ति बैंक मित्र बनना चाहता है उसे प्रधानमंत्री जन धन योजना और बैंकों से संबंधित अन्य सरकारी योजनाओं के तहत लोगों की मदद करनी होगी। इस मदद के लिए आपको इनकम के साथ कमीशन भी मिलेगा।
- जब आप बैंक मित्र बन जाते हैं, तो आप किसी भी बैंक में शामिल हो जाते हैं और उस बैंक के लिए काम करते हैं और इस बैंक में लोगों के लिए खाते खोलते हैं।
- आवेदन करते समय आपको बैंक ऑफ बड़ौदा,पूर्वांचल ग्रामीण बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में से कौन सा बैंक चुनना होगा, जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं।
- सरकार का मकसद ग्राहक सेवा केंद्र शुरू कर लोगों को अपनी योजनाओं से जोड़ना और उन लोगों की मदद करना है जो बैंक से संबंधित कारोबार करना नहीं जानते हैं।
- मित्र बैंक को लोगों को बैंक के डोमेन से संबंधित योजनाओं के बारे में सूचित करना होगा और लोगों को इन योजनाओं से संबंधित बैंकिंग करने में भी मदद करनी होगी। उदाहरण के लिए, सुरक्षा बीमा योजना के तहत, आपको लोगों और इस बीमा को प्राप्त करने से संबंधित सभी कार्यों जैसे फॉर्म भरना, खाता खोलना आदि का बीमा करना होगा।
- नीचे उन योजनाओं के नाम दिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट मित्र बैंक लोगों को करेगा। सुरक्षा बीमा योजना, एईपीएस आधार बैंकिंग, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना।
- ग्राहकों की Verification करना
- ग्राहकों की दी गयी रही को जमा करना
- कहते से पैसे निकल के देना
Bank Loan na chukane par kya hoga ? Loan defaulter क्या होता है ?
बैंक मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं – Service Provided By Bank Mitra
मित्रा बैंक कई प्रकार की रिटेल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा, जो बैंकिंग और बिल भुगतान सेवाओं से जुड़ी होंगी:-
बैंक से जुड़ी सेवाएं (Kiosk Banking Services)
संख्या | Service |
---|---|
1 | RD किश्त जमा कराना |
2 | टर्म डिपॉज़िट |
3 | नकद जमा |
4 | नकद निकासी |
5 | किसान क्रेडिट कार्ड |
6 | क्रेडिट कार्ड |
7 | ATM डेबिट कार्ड |
8 | पास बुक (Passbook Entry) |
9 | ऑनलाइन फंड ट्रांसफर |
10 | म्यूचुअल फंड और इत्यादि सेवा |
बिल पे सेवा (Bill Pay Services)-
संख्या | Service |
---|---|
1 | डीटीएच / टी वी रिचार्ज |
2 | बिल भुगतान |
3 | डेटा कार्ड रिचार्ज |
4 | लैंड लाइन बिल भुगतान |
5 | बिजली बिल भुगतान |
6 | टिकट बुकिंग और इत्यादि |
बैंक मित्र के लाभ | Bank Mitra Benefits
- बैंक के मित्र के रूप में कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए एक अलग ऋण योजना है।
- इस बैंक मित्र कार्यक्रम से आपको कंप्यूटर, कार, अन्य वाहन आदि की खरीद के लिए बैंक से 1.25 लाख तक का ऋण मिलेगा।
- यह ऋण 50,000 उपकरण, 25,000 कार्यशील पूंजी और 50,000 वाहन खरीद के लिए दिया जाएगा।
- इस कर्ज को चुकाने के लिए इस व्यक्ति के पास 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय होता है, लेकिन 18 से 60 साल के बीच के लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- बैंक मित्र जब आप प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खोलते हैं तो आपको Service Tax नहीं देना होगा।
- यदि बैंक का कोई मित्र किसी बैंक की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवा प्रदान करता है, तो आपको उसके लिए सेवा कर नहीं देना होता है।
- इसके अलावा हर महीने बैंक मित्र को 2000 से 5000 रुपये आय के तौर पर दिए जाएंगे
SBI Bank पिन कैसे generate करे ? Sbi Pin change

अब आपको Bank Mitra kya hai ? कैसे काम करता है ? Bank mitra banne ke labh क्या क्या है ? अब बारी है आपको Bank Mitra kaise bane के बारे में बताने की के Bank Mitr बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट , योग्यता और कैसे Bank mitra ke lie online register kre ।
बैंक मित्र बनने के लिए ज़रूरी कागजात | Document Required for CSC Bank Mitra
एक मित्र बैंकर बनने के लिए, आपको कंप्यूटर से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
- पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, चुनाव कार्ड)
- आवासीय प्रमाण (बिजली बिल, फोन बिल, क्षति कार्ड, चुनाव कार्ड)
- Office का पता (बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, क्षति कार्ड, चुनाव कार्ड)
- दसवीं की मार्कशीट
- व्यक्तिगत प्रमाण पत्र: पुलिस सत्यापन
- पासबुक कॉपी/कैंसल्ड चेक– कमीशन अकाउंट डिटेल्स के लिए
- पासपोर्ट आकार, दो फोटो आदि होने चाहिए।
बैंक मित्र के लिए योग्यता | Eligibility for Bank Mitra
- बैंक मित्र बनने के लिए आपके पास 10वीं पास होना जरूरी है
- आपके के पास कंप्यूटर स्किल भी होनी चाहिए।
- इसके अलावा सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, शिक्षक, बैंक और सैनिक भी नौकरी के लिए आवेदन करके इस पर काम कर सकते हैं।
- वहीं फार्मेसी किराना स्टोर, गैस पंप, स्वयं सहायता समूह, PCO, साझा सेवा केंद्र आदि भी बैंक मित्र के लिए फॉर्म भरकर भी आवेदन कर सकते हैं।
- जो व्यक्ति बैंक के मित्र बन गए हैं वे बैंक की किसी भी शाखा से संपर्क करके बैंक के मित्र बन सकते हैं
बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी उपकरण – Equipment Required for Bank Mitra
- डेस्कटॉप या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे कि ब्रॉडबैंड, मोडेम या डोंगल
- प्रिंटर, स्कैनर
- न्यूनतम 100 वर्ग फिट ऑफिस रूम
पति की कमाई और संपत्ति में पत्नी का कितना हक़ | Patni ka Pti ki property me adhikar
Online Apply For Bank Mitra- Online Bank Mitra kaise bane
दोस्तों बैंक मित्र बनने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इंटरनेट पर आपने कई वेबसाइटें देखी होंगी, जो मित्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा करती हैं, लेकिन यह एक धोखा है। हमआपको बैंक मित्र की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए आपको नीचे बताए गए चरणों को पूरा करना होगा।
- सबसे पहले आपको CSP के Official Website पर जाना होगा। CSP का फुल फॉर्म Customer Service Point होता है।
- जब आप सीएसपी की वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको सबसे ऊपर Online Register करने का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आवेदन पत्र में आपकी जानकारी ली जाएगी, जैसे आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका ईमेल पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, राज्य, पिन कोड, आदि।
- अंत में जब आप सारी जानकारी भर दें तो जांच लें कि कहीं कोई त्रुटि तो नहीं है। जब आप सुनिश्चित हों कि आपने सभी जानकारी सही ढंग से दर्ज की है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें। और एप्लीकेशन प्रिंट का ले।
- अब जल्द ही बैंक आपसे संपर्क करेगा।
Offline Apply for Bank Mitra
दोस्तों, Bank Mitra बनने के लिए आप सीधे बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं। आप जिस नजदीकी बैंक शाखा में काम करना चाहते हैं, उस पर जाएँ और बैंक मैनेजर से बात करें। बैंक मैनेजर आपको बताएंगे कि बैंक का दोस्त बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
याद रखें, बैंक आपको अपने एजेंट के रूप में तभी नियुक्त करेगा जब बैंक को उस क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता महसूस होगी जहां आप काम करना चाहते हैं या नहीं। यहां बैंक सर्विस पहले से है जैसे या बैंक का कोई ATM या Branch है तो वह पर कोई Bank mitra नयुक्त नहीं किया जाएगा । इसलिए बैंक का मित्र बनने के लिए वह ग्रामीण क्षेत्रों को तरजीह देता है जहां बैंकिंग सुविधाएं बहुत कम हैं। एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस क्षेत्र में आप बैंक के मित्र के रूप में कार्य कर रहे हैं, उस क्षेत्र में पहले से कोई अन्य बैंक मित्र नहीं है, अन्यथा बैंक आपके आवेदन को स्वीकृत नहीं करेगा।
CSP Bank Mitra Helpline Numbers
- Digital India Oxigen Private Limited
- Corporate Office / Correspondent Address
- 11/37, R.G. Towers,
- Above arrow Showroom,
- Bangalore-560038,
- Karnataka, India
- Mobile No: 9073570674
- Email: digitalindiacsp@gmail.com or info@digitalindiacsp.in
सवाल जवाब (FAQ)
जो व्यक्ति दूसरों को बैंक खाता खोलने में मदद करता है, बीमा करवाता है, पैसा जमा करता है और अन्य बैंकिंग व्यवसाय करता है उसे बैंक का मित्र कहा जाता है। एक फ्रेंडली बैंक बनने के लिए आपको सरकार के साथ काम करना होगा।
CSP का फुल फॉर्म Customer Service Point है और इसे मित्रा बैंक के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इसे भ्रमित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
CSP Bank Mitra को 5000 रुपए की monthly salary मिलती है । इसके साथ ही बैंक मित्र को अकाउंट खोलने तथा अन्य सेवाओं के लिए कमीशन भी मिलता है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के आज आपको एक नए आपने काम से साथ करने वाले काम Bank Mitra ke bare , Bank Mitra kaise bane में डिटेल जानकारी मिला होगा । यह पर हमने Bank Mitra kya hai ? how to become Bank Mitra ? Bank mitra’s Works and Income ? Required Eligibility and Documents for CSP Bank Mitra ? CSP Bank Mitra online registration kaise kre ? आदि सभी सवालों के बार एमए यह बताने को कोशिश की है । अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
यह भी पढ़े :-
- [G Pay Loan] Google Pay Loan Kaise le | Google Pay Personal Loan Apply 2022
- Micro Loans India, Small Loans | Micro Loan in Hindi | Microloan kya hai
- Vodafone Data Loan USSD Code | Vodafone internet data loan number | Check Vi Data Balance
- Jio Emergency Data Loan Number | Jio Data Loan USSD Code
- Airtel net loan kaise le | airtel Data Loan USSD Code | Airtel Data Loan Number
- investment return calculate kaise kre | जाने Mutual Fund , FD/RD, Loan , Share Market investment Calculation आसान भाषा में

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us