हेलो दोस्तों , आज कल अपने देखा होगा के बहुत से मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदार अब पैसे निकलने , जमा करने , बैलेंस चेक करने का भी काम करने लगे है। यह आपके ही किसी न किसी बैंक के साथ कँनेट होते है । जिसे Bank mitra कहा जाता हो ? तो यह Bank mitra kya hai ? बैंक मित्र कैसे बने ? Bank Mitra kam क्या क्या है ? अदि के बारे में हम आज विस्तार से चर्च करने वाले है । तो csc bank mitra kaise bane पूरी डिटेल के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।
आज कल आपको आपने बैंक के काम के लिए जैसे पेंशन के पैसे लेना, पैसे जमा करना , निकलना अदि के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होता । क्योके बहुत से दुकानदार अब बैंक के साथ मिल के Bank Mitra branch ले लरते है और ऐसे ही सभी प्रकार के छोटे मोटे Bank ke kam आपने यह कर देते है । जिसके बदले में वह Bank se commission लेते है और ग्राहक से कुछ charges लेते है ।
वह दुकानदार जो लोगों को उनके बैंक खाते खोलने, बीमा प्राप्त करने, धन जमा करने आदि में मदद करता है, बैंक मित्र कहलाता है। वहीं दूसरी तरफ एक बैंक मित्र बनने के लिए आपको सरकार के साथ काम करना होगा और फ्रेंडली बैंक बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आपको Bank Mitra kya है तो पता लग क्या ? पर Bank Mitra kaise bane जानने से पहले आपको bank मित्र कैसे काम करता है के बारे में जानना बहुत जरूरी है । आइए आगे Bank Mitra kaise kam krta है के बारे में जानते है ।
क्या सभी बैंक प्राइवेट हो जाएगे पढ़े Banking Laws Amendment Bill 2021 in hindi आसान भाषा में
Bank Loan na chukane par kya hoga ? Loan defaulter क्या होता है ?
मित्रा बैंक कई प्रकार की रिटेल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा, जो बैंकिंग और बिल भुगतान सेवाओं से जुड़ी होंगी:-
संख्या | Service |
---|---|
1 | RD किश्त जमा कराना |
2 | टर्म डिपॉज़िट |
3 | नकद जमा |
4 | नकद निकासी |
5 | किसान क्रेडिट कार्ड |
6 | क्रेडिट कार्ड |
7 | ATM डेबिट कार्ड |
8 | पास बुक (Passbook Entry) |
9 | ऑनलाइन फंड ट्रांसफर |
10 | म्यूचुअल फंड और इत्यादि सेवा |
संख्या | Service |
---|---|
1 | डीटीएच / टी वी रिचार्ज |
2 | बिल भुगतान |
3 | डेटा कार्ड रिचार्ज |
4 | लैंड लाइन बिल भुगतान |
5 | बिजली बिल भुगतान |
6 | टिकट बुकिंग और इत्यादि |
SBI Bank पिन कैसे generate करे ? Sbi Pin change
अब आपको Bank Mitra kya hai ? कैसे काम करता है ? Bank mitra banne ke labh क्या क्या है ? अब बारी है आपको Bank Mitra kaise bane के बारे में बताने की के Bank Mitr बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट , योग्यता और कैसे Bank mitra ke lie online register kre ।
एक मित्र बैंकर बनने के लिए, आपको कंप्यूटर से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
पति की कमाई और संपत्ति में पत्नी का कितना हक़ | Patni ka Pti ki property me adhikar
दोस्तों बैंक मित्र बनने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इंटरनेट पर आपने कई वेबसाइटें देखी होंगी, जो मित्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा करती हैं, लेकिन यह एक धोखा है। हमआपको बैंक मित्र की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए आपको नीचे बताए गए चरणों को पूरा करना होगा।
दोस्तों, Bank Mitra बनने के लिए आप सीधे बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं। आप जिस नजदीकी बैंक शाखा में काम करना चाहते हैं, उस पर जाएँ और बैंक मैनेजर से बात करें। बैंक मैनेजर आपको बताएंगे कि बैंक का दोस्त बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
याद रखें, बैंक आपको अपने एजेंट के रूप में तभी नियुक्त करेगा जब बैंक को उस क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता महसूस होगी जहां आप काम करना चाहते हैं या नहीं। यहां बैंक सर्विस पहले से है जैसे या बैंक का कोई ATM या Branch है तो वह पर कोई Bank mitra नयुक्त नहीं किया जाएगा । इसलिए बैंक का मित्र बनने के लिए वह ग्रामीण क्षेत्रों को तरजीह देता है जहां बैंकिंग सुविधाएं बहुत कम हैं। एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस क्षेत्र में आप बैंक के मित्र के रूप में कार्य कर रहे हैं, उस क्षेत्र में पहले से कोई अन्य बैंक मित्र नहीं है, अन्यथा बैंक आपके आवेदन को स्वीकृत नहीं करेगा।
जो व्यक्ति दूसरों को बैंक खाता खोलने में मदद करता है, बीमा करवाता है, पैसा जमा करता है और अन्य बैंकिंग व्यवसाय करता है उसे बैंक का मित्र कहा जाता है। एक फ्रेंडली बैंक बनने के लिए आपको सरकार के साथ काम करना होगा।
CSP का फुल फॉर्म Customer Service Point है और इसे मित्रा बैंक के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इसे भ्रमित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
CSP Bank Mitra को 5000 रुपए की monthly salary मिलती है । इसके साथ ही बैंक मित्र को अकाउंट खोलने तथा अन्य सेवाओं के लिए कमीशन भी मिलता है।
हम आशा करते है के आज आपको एक नए आपने काम से साथ करने वाले काम Bank Mitra ke bare , Bank Mitra kaise bane में डिटेल जानकारी मिला होगा । यह पर हमने Bank Mitra kya hai ? how to become Bank Mitra ? Bank mitra’s Works and Income ? Required Eligibility and Documents for CSP Bank Mitra ? CSP Bank Mitra online registration kaise kre ? आदि सभी सवालों के बार एमए यह बताने को कोशिश की है । अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…