क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Cyber insurance kya hai और इस Cyber Security policy क्यों लेना जरूरी है। ये तो आप सभी को पता ही होगा की आज के समय हमारा युग digital ही होता जा रहा है। जिसके चलते आज के समय हमारे सभी काम धीरे धीरे offline से online की तरफ अपना रुख मोड़ रहे है। जिसके चलते आज के समय मार्किट में दिन प्रतिदिन Cyber Security Scam भी बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगो को अपने business में लाखों का नुक्सान झेलना पड़ रहा है। cyber risk insurance किसके लिए और कितना जरुरी है इस Digital India के ज़माने में। आगे आपको Cyber insurance UPSC related question answer भी बताए है। क्या है डाटा हैक होने पर
ऐसे में यदि आपको भी इन्ही सभी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है तो ऐसे में Cyber Security insurance आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। यदि आपको नही पता की Cyber Security insurance kya hai और इसको cyber risk insurance कैसे कर सकते है। तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे Cyber Security insurance buy online kaise कर सकते हो।
Cyber insurance kya hai
Cyber Security insurance एक ऐसा insurance है जिसका उद्देश्य आपके business की Digital Secure रखना, आपके नंबर hidden रखना इसके अलावा आपके credit card, debit card, account details, licence व् अन्य प्रकार के data को सुरक्षित रखना होता है।
ऐसे में यदि बीमाधारक को digital रूप से किसी प्रकार की कोई भी हानी पहुचती है तो ऐसे में Cyber Security insurance आपको सुरक्षा प्रदान करती है और समय पड़ने पर Cyber coverage प्रदान करती है।

Types of Cyber insurance in India
Cyber Security insurance मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है जो हम निम्नलिखित points में जानने वाले है
- Cyber security
- Technology errors and omissions
- Cyber liability
बीमा पर क्यों ? Insurance Policy kya hota hai- insurance ke prakar
Buy Cyber Insurance Online
यदि आप Cyber Security insurance buy करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की Cyber Security insurance kaise le तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते है। जिसके मदद से आप आसानी से Cyber Security insurance Buy कर सकते है :-
- Cyber Security insurance लेने के लिए सबसे पहले आपको policy bazaar की ऑफिसियल website पर जाना है और उसके बाद आपको view all product वाले option पर click करना है
- उसके बाद आपके सामने एक new screen आएगी जहाँ पर आपको Business insurance को choose करना है और उसके बाद आपको Cyber insurance Policy click करना है
- cyber insurance पर click करते ही अआपके सामने एक new page आएगा, जहाँ पर आपको अपनी company name, mobile number और email id fill करने के बाद next button पर click कर देना है
- next button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपनी city और organisation name add करना है और उसके बाद submit button पर click कर देना है
- submit button पर click करते ही आपके सामने कई सारे plan दिखाई देंगे, जहाँ पर आपने अपने हिसाब से अपने budget अनुसार plan को choose कर सकते है और उसके आप उसकी payment कर के उसको आसानी से buy कर सकते है।
- Cyber insurance in India | Cyber insurance UPSC | Cyber Insurance kya hai
- ऑनलाइन साइबर क्राइम की रिपोर्ट कैसे करे ? Check Cyber Crime Complaint Status | Online Cyber Crime Complaint Kaise Kre
- साइबर क्राइम क्या होता है जाने आसान भाषा में , Complaint ,Cyber Crime Punishment ? Cyber Crime Kya hota hai Hindi
यह Cyber insurance kya hai आज कल डिजिटल इंडिया में काफी चर्चित मुद्दा है । क्योके सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है । जिसके चलते Digital Cyber Crime बहुत बढ़ गए है । अब लोग Cyber Risk Insurance policy buy कर रहे है । इसके साथ ही यह UPSC Exam में भी Cyber Security related auestion पूछे जाते है। Cyber insurance UPSC FAQ हमने यह कवर किया है।
Cyber insurance UPSC In Hindi
Cyber Security policy features
यदि आप Cyber Security insurance लेने जा रहे हो लेकिन आपको Cyber Security insurance की मुख्य विशेषताए नही पता है तो सबसे पहले आपको Cyber Security insurance की प्रमुख विशेषताए क्या है इसके बारे जान लेना जरुरी है। जो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ कर आसानी से जान सकते हो।
- Cyber Security insurance के अंतगर्त आपको फिशिंग, मैलवेयर कवर, फंड्स की चोरी, प्राइवेसी आदि के उपर आपको coverage प्रदान किया जाता है।
- आज के technology युग में भी Cyber Security insurance सभी लोगो की जरूरतों को देखते हुए अपने उत्पादन, services और प्रक्रियाओं में सुधर करने को कोशिश करता ही रहता है, जिससे की Cyber Security insurance लोगो को और बेहतर परिणाम दे सके।
- Cyber Security insurance बैंक व् debit और credit card से जुडी security प्रदान करता है।
- इसके अलावा भी Cyber Security insurance हमारे social media, mail व् अन्य प्रकार के data की भी सुरक्षा प्रदान करता है।
कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
Cyber Security Insurance Coverage
यदि आप भी Cyber Security insurance लेने जा रहे है या लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है की cyber insurance coverage checklist क्या है। मतलब के Cyber Security insurance के बिच में आपको किन किन चीजों के उपर Cyber coverage प्रदान की जाएगी। जिससे की आप आसानी से हर प्रकार की facility का लाभ ले सके।
- यदि आपकी किसी प्रकार की कोई Identity लीक हो जाती है, जिसके चलते आपको भरी मात्र में नुक्सान उठाना पड़ सकते है।
- अगर आपके बैंक अकाउंट व् virus की वजह से आपको करोड़ो का नुक्सान हो जाता है।
- यदि आपके क्रेडिट कार्ड व् अन्य किसी प्रकार के कोई money wallet से होने वाली धोखा धडी।
अगर आपको उपर बताई गयी बातों में से आपको किसी प्रकार की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आपको वित्तीय सुरक्षा के लिए आपको Cyber Security Insurance Coverage प्रदान किया जाता है।

साइबर बीमा पॉलिसी FAQ – Cyber insurance UPSC
निष्कर्ष
हम आह्स करता हूँ, आप सभी को अच्छे से समझ आया होगा। यह पर हमने आपके लिए Cyber Risk Insurance kya hai ? Cyber Security Cover Insurance किसे कहते है? Cyber insurance types in india , Buy online Cyber risk insurance , Benefits of Cyber insurance Policy अदि के बारे में विस्तार से बताया है । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े:-
- [Tax Benefits] Income Tax Benefit on Life Insurance and Health Insurance Income Tax Benefit kya hai
- [Maturity age] What is Maturity age meaning in Hindi | Insurance Maturity Date Definition
- [Paid-up Value] What is Paid Up Value Meaning In Hindi | Paid Up Value Calculator
- Accidental Benefit Kya Hai | What is an Accidental Death Benefit
- Tata Aia Life Insurance Company Branch Locator | TATA AIA Branch Find Kaise kre
- Tata AIA Life Insurance Review Hindi me | Tata AIA Life Insurance Sampoorna Raksha and Other Plans

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us