Medical Gyan

Dant me kida kyu lagta hai | Daat me kida kaise nikale ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में daat me kida kaise nikale इसके बारे में जानगे, ये तो अप सभी को पता ही है की आज कल के बच्चे मिठाइयाँ व् chocklet जैसी चीजों के कितने दीवाने है जिसके चलते वो बिना किसी चिंता के मुह भर भर कर मीठा खाते रहते है और समय के हिसाब से सही से देख रेख न करने के कारन उसनके दाँतों में कीड़े लग जाते है. जोकि बहुत ही आम समस्या है, लेकिन जब यही समस्या हद से ज्यादा बढ़ जाये तो ये धीरे धीरे एक बड़ी समस्या बन सकती है.

ऐसे में यदि आपके दाँतों में भी कीड़े लगे हुए है या फिर आपके घर में किसी और व्यक्ति के दाँतों में कीड़े लगे हुए है, ऐसे में आप दांत से कीड़े निकालना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की dant me se kida kaise nikale तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की dant me kida kyu lagta hai और दाँतों से daat me kida nikalne ka upay क्या है.

Dant me kida kyu lagta hai ?

दांतों में कीड़े लगने के बहुत सारे कारण होते है . जिसमे से सबसे मुख्य कारन दांतों में कीड़े लगने का मीठी चीज़े आदि है जैसे कि लड्डू, चीनी, टॉफी, चॉकलेट आदि. अक्सर देखा गया है की ज्यादातर दाँतों में कीड़े बच्चो के ही लगते है. क्युकी बच्चे अक्सर मीठी चीज़े व् अन्य प्रकार के भोजन पर्दार्थ खाते रहते है और रोजाना सही से ब्रश नही करते है, जिस कारन दांत सही से साफ़ नही हो पाते है और उनके दाँतों के उपर एक परत चढ़ जाती है, जिसके चलते उनके दाँतों में बैक्टीरिया बनना शुरू हो जाते हैं. जो समय के साथ धीरे धीरे दांतों के मसूडो के साथ चिपककर कीड़ा लगाने की समस्या उपत्पन हो जाती है.

Dant Me Kida Lga ki Photo

Daat ka kida kaise nikale ?

यदि आपके भी दाँतों में कीड़े लग चुके है अब आप दांत के कीड़े को निकालना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की daat ka kida nikalne ka gharelu upay क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में dant me kida ka gharelu upchar बताया है.

एलोवेरा :

एलोवेरा एक प्रकार का ऐसा औषधि हैं. जोकि हमारे बॉडी के कई सारे रोगों को दूर करने में मदद करता है, ऐसे में यदि आपके दाँतों में कीड़े लग चुके है या लग रहे है तो ऐसे में आपको एलोवेरा को तोडना है और उस पत्ते के अंदर से जेल निकाल लेना है. इसके बाद आपको उस जेल gel को एक bloul में collect करके उसको फ्रिज में रख देना है.

जब gel ठंढा हो जाये तो आपको उस gel को अपने कीड़े वाले दांत पर लगाना है और उसके बाद आपको 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है. उसके बाद आपको अपने मुह को ताजे पानी से धो लेना है. इसका उपयोग आपको लगभग 1 से 2 हफ्ते करना होगा. उसके बाद ही आपको कुछ results दिखाई देंगे.

लीकोरिस रूट :

लीकोरिस रूट को मुलेठी या मीठी जड़ के रूप में जानी जाती हैं. लीकोरिस में प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, ग्लिसराइजिक एसिड आदि प्रकार के कई गुण पाए जाते हैं. इसके अलवा लीकोरिस का उपयोग कई सारे कामो में किया जाता हैं जैसे कि गले और छालो के घावों पर काम में लिया जाता हैं. लीकोरिस रूट का इस्तेमाल करने के लिए आपको लीकोरिस रूट की जड़ का पाउडर बनाकर उस पाउडर को एक गिलास पानी में एक चमच डालकर मिलाएं. इसके बाद आपको रोजाना इसी पाउडर के पानी के साथ कुल्ला करने से आपके दांत में लगे हुए कीड़े ठीक हो जायेगे. जिसका उपयोग आपको लगभग दिन में 2 से 3 बार करना होगा.

लौंग से :

शताब्दी से लौंग का दांतों के उपचार में काम लिया जा रहा हैं. जिसका मुख्य कारण हैं की लौंग के अंदर युगेनोल नामक रसायन की मात्रा काफी अधिक पाई जाती हैं, जोकि आपके दांतों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. ऐसे में यदि आपके दाँतों में कीड़े लगे हुए है तो आपको अपने कीड़े लगे हुए दांतों में लौंग के तेल लगाना होगा या फिर आपको लौंग को गुनगुने पकाकर दर्द होने वाले दांत से चबाना होगा. इस प्रक्रिया का उपयोग आपको दिन में कम से कम 2 बार करना चाहिए. जोकि आपके दांतों में कीड़े की समस्या को जड़ से ख़त्म करने में कारगार साबित होगा.

फिटकरी से :

जब भी बात दांतों की आती है और उसके लिए घरेलु उपाए की बात करते है तो ऐसे में फिटकरी का नाम न आये ऐसा हो ही नही सकता है. हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता हैं. जिसके चलते ये हमारे दांतों के लिए दवाई का ही काम करती है. यदि आपके दांत में कीड़े लग चुके है तो ऐसे में आपको फिटकरी को अच्छे से भुन लेना है और उसके बाद आपको उसका पाउडर बना लेना है और उसके बाद उस पाउडर में सेंधा    नमक मिला लेना है. इसके बाद इस मिश्रण से आपको रोजाना 5-10 मिनट तक अपने दांतों को साफ़ करना है. इसके उपयोग से आपके दांतों में लगे हुए कीड़े से बहुत ही जल्द राहत मिलेगी.

Read More: Sperm Count Increase Diet Plan | Sperm Count kya Hai | Sperm count Kaise Badhaye?

Read More: घर पर बैठे Sugar kaise check kare Gluco Meter Machine kit se ? Sugar kya hota hai

दांत में कीड़ा न लगने के कौन कौन सी सावधानियां बरती जानी चाहिये ?

यदि आप नही चाहते की आपके दांत में कीड़े लगे तो ऐसे में आपको दांत में कीड़े लगने से बचने के लिए सावधानियां पता होनी चाहिये. ऐसे में यदि आपको नही पता है की कौन कौन सी सावधानियां हमारे दांतों को सडन से बचा साकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको दांत में कीड़ा लगने से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में बताया है.

  • रोजाना टूथ-ब्रश करने से दांतों में कीड़े लगने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती हैं. क्योंकि जब हम भोजन करते है या कोई पदार्थ खाते हैं तो ऐसे में कुछ चीजो का कुछ अंश हमारे दांतों में फस जाते हैं. जिनकी वजह से कीड़ा लगने की आंशका रहती हैं.
  • जब भी आपके दांतों में दर्द या कोई समस्या होती हैं, तो तुरंत डॉक्टर को चेक करवाना चाहिए. ताकि शुरूआती सही समय में इलाज सम्भव हो.
  • ज्यादा मीठा खाने से भी कीड़ा लगने की शंका बनी रहती है, इसलिए हो सके तो कम से कम मीठे का सेवन करे.

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को daat me kida kaise nikale व् dant me kida ka gharelu upchar अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी अआपके मन में कोई भी सावला हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago