Agar dahej ka jhutha case kre to pti kaise bache :- दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि दहेज लेना आज की तारीख में एक कानूनी अपराध है और जो लोग भी दहेज लेते हैं या देते हैं और दोनों ही अपराधी की श्रेणी में आते हैं ऐसे में अनेकों बार ऐसा होता है कि आप किसी से दहेज तो नहीं ले रहे हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति या आपकी पत्नी या आपके पत्नी के मायके वाले आपके ऊपर झूठा आरोप लगा देते हैं कि आप दहेज की मांग कर रहे हैं और अपनी पत्नी को ऊपर घरेलू हिंसा कर रहे हैं ऐसे में आपके ऊपर दहेज लेने का झूठा केस आपके पति या पत्नी के मायके वाले के द्वारा दर्ज कर दिया जाता है ऐसे में अगर आपके ऊपर भी इस प्रकार का कोई झूठा केस दर्ज किया गया है तो आप उस प्रकार के केस से अपने आप को कैसे बचेंगे उसका तरीका क्या होगा अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।
False dowry case in Hindi , Fake dowry case in India how to save my family, dahej ka jhutha case se kaise bache , can husband filed case against wife, proof required for dowry case, dowry case falls in a crime against, false dowry case punishment in india, proof required for dowry case
दहेज को लेकर भारतीय संविधान में अनेकों प्रकार के कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। जिसके द्वारा अगर कोई भी व्यक्ति ही दहेज लेता है तो उसे जेल की हवा और जुर्माना भरना पड़ सकता है और ऐसे में अनेकों ऐसे महिलाएं हैं जो इन कानूनों का दुरुपयोग कर कर अपने पति को जेल पहुंचा देती हैं ।इतना ही नहीं बल्कि अनेकों महिलाओं ने तो अपने पूरे परिवार वालों को भी जेल की हवा खिलाई है ।इसलिए आपको इस बात की जानकारी होना आवश्यक है कि अगर पत्नी ने आपके ऊपर दहेज का का झूठा केस दर्ज किया है तो आप उससे अपने आप को या अपने परिवार वालों को कैसे बचाएंगे ।
अगर कोई भी व्यक्ति अपने पत्नी के ऊपर घरेलू हिंसा या उसे किसी प्रकार के लिए दहेज संबंधित अगर मांग करता है तो ऐसे में पत्नी पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में जाकर धारा नंबर 498A के तहत FIR दर्ज करवा सकती है । जिसके तहत पुलिस पति और उसके पूरे परिवार वालों को दहेज लेने और घरेलू हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार सकती है और इस प्रकार की धारा में आपको कोर्ट की तरफ से जमात भी नहीं मिलेगी, क्योंकि इस प्रकार के अपराध को गैर जमानत की श्रेणी में रखा गया है I कानून का लाभ अनेकों महिलाएं उठाती हैं और अपने पति और और ससुराल वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर मानसिक और आर्थिक रूप परेशान और उनका शोषण करती हैं I
कोई भी व्यक्ति 498A अंतर्गत अगर दोषी पाया जाता है तो उसे कोर्ट की तरफ से 3 साल की सजा और ₹15000 का जुर्माना देना पड़ेगा इसके अलावा अगर कोई महिला की मौत उसके पति के हाथों से हो जाती है या महिला ने आत्महत्या कर लेती है तो ऐसे माल मामले में पति को 7 साल की की सजा या उम्रकैद दी जाएगी I
कोई भी महिला पुलिस स्टेशन में जाकर अपने पति के खिलाफ दहेज का FIR दर्ज करवाती है तो ऐसे में इसके पास अधिकार होते हैं कि वह सबसे पहले मामले की जांच पड़ताल करें लेकिन अधिकांश मामलों में देखा गया है कि पुलिस सीधे तौर पर महिला के पति या उसके पूरे परिवार वालों को गिरफ्तार कर लेती है इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल और सबूत इकट्ठा करेगी और फिर उस व्यक्ति को जिसके ऊपर दहेज केस हुआ है उसकी charge sheet बनाएगी और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा I
अगर आपके पत्नी ने आपके ऊपर तो दहेज का झूठा केस कर दिया है तो इससे बचने के लिए आप निम्न लिखित तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका विवरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है- dahej ka jhutha case kre to pti kaise bache
ऊपर बताए गए सभी धारा में आप अपने पत्नी के खिलाफ मुकदमा कोर्ट में दर्ज कर सकते हैं। अगर आप मुकदमा जीत जाते हैं आपके पत्नी को ₹50000 का जुर्माना आपको देना होगा
जिस प्रकार आए दिन पत्नी अपने पति के ऊपर दहेज के झूठे आरोप लगाकर उनका मानसिक शोषण कर रही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस प्रकार के बढ़ते हुए केस में पुलिस को बड़ी अच्छी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए कि महिला जो आरोप अपने पति के ऊपर लगा रही है ।वह बिल्कुल सच है? क्योंकि ऐसे अनेकों मामले में देखे गए हैं कि अनेकों पति और उनके परिवार वालों ने आत्महत्या भी कर लिए, क्योंकि इस प्रकार के केस में समाज में बदनामी बहुत ज्यादा होती है और सभी परिवार इस बदनामी को झेल नहीं पाते हैं ।इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस कानून में बदलाव किया जाना आवश्यक है
सुप्रीम कोर्ट के अंदर साल 1995 में एक पति ने अपनी महिला से तंग आकर कोर्ट में तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी के खिलाफ महिला ने अपने पति और परिवार वालों के खिलाफ दहेज और मानसिक शोषण से संबंधित धाराओं में मुकदमा कोर्ट में दायर किया और जब मुकदमे की सुनवाई चालू हुई और पुलिस की जांच पड़ताल से इस बात का खुलासा हुआ। कि महिला ने झूठे आरोप में अपने पति और परिवार वालों को इस केस में फसाया है I इसके बाद कोर्ट ने पति को इस बात का अधिकार दिया कि वह अपने पत्नी से तलाक ले सकता है क्योंकि शादी जैसे समझ में अगर पत्नी इस प्रकार के क्रूरता पूर्वक व्यवहार अपने पति के साथ कर रही है तो ऐसे में अलग हो जाना ही अच्छा है I
दहेज से छेड़छाड़ भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए के तहत तीन साल तक की कैद और जुर्माने से दंडनीय है, जो पति और उसके रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति या कीमती सामान की गैरकानूनी मांग से संबंधित है।
दहेज निषेध अधिनियम 1961 के तहत, आपके लेन-देन में सहायता करने या सहायता करने के लिए पांच साल तक की जेल की सजा और 15,000 रुपये का जुर्माना है। देहजाह द्वारा उत्पीड़न भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए के तहत 3 साल तक की कैद और जुर्माने से दंडनीय है।
मुकदमा किसी भी समय दायर किया जा सकता है, और यदि आप अभी भी क्रूरता और दहेज के मुकदमों का सामना कर रहे हैं, तो कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।
20 मई, 1961 को, भारतीय संसद ने दहेज देने या प्राप्त करने पर रोक लगाने के लिए एक कानून बनाया, जिसे दहेज निषेध अधिनियम, 1961 कहा जाता है। यह कानून 1 जुलाई, 1961 को लागू हुआ।
आप किसी वकील को hire करके आप अपने खिलाफ बचाव कर सकता है या उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ एक काउंटर केस दर्ज कर सकता है। इसके अतिरिक्त, कुछ ऐसे कार्य भी हैं जो एक पति झूठे दहेज जैसे मामलों में कर सकता है। पति को अपने दावे में ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने चाहिए।
जब तक कि आपको दोषी नहीं ठहराया जाता है, तो आपकी सरकारी नौकरी को कोई नुकसान नहीं होगा, इसलिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपको लगता है कि आपकी पत्नी द्वारा दर्ज की गई शिकायत झूठी है, तो आप धारा 227 के तहत एक आवेदन दायर कर सकते हैं जिसमें कहा गया है कि आपकी पत्नी द्वारा भरा गया 498A मामला झूठा है।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको अगर किस पति पर पत्नी ने दहेज़ का झूठा केस कर दिया है तो उससे कैसे बचे । Dahej ka case कौन कौन से सेक्शन के अंडर आता है ? Dowry Law Section 498A fake case se kaise bache ? पति अपनी पत्नी के पर उल्टा फर्जी दहेज़ केस के खिलाफ कैसे शिकायत करे ? आपके पास कौन कौन से तरिके है पत्नी के दहेज़ के झूठे केस से कैसे बचे । Agar dahej ka jhutha case kre to pti kaise bache इसी सवालों का जवाब हमने इन देने के लिए लिखा है । आप आपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यावाद।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…