क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

How many Types of Debit Cards

Debit Card kya hota hai | What is a Debit Card | How many Types of Debit Cards | Debit Card ke fayde aur nuksan kya hai?

Debit Card kya hota hai: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Debit Card kya hota hai व् how many types of debit cards के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग पैसे के लिए काम करते है, जिससे की जरुरत पड़ने पर आप आसानी से अपने पैसे को तुरंत निकाल कर उपयोग कर सको ! इस बिच हम अपने पैसे को सेफ और सिक्योर रखने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है !

ऐसे में यदि आपको नही पता है की debit card kya hota hai in hindi, ज्सिके चलते आप सच में debit card kya hota hai hindi mein आदि गूगल पर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसानी से debit card kya hota h in hindi के साथ ही साथ types of cards debit के बारे में भी बताएगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से debit card ke fayde aur nuksan के बारेमे बारीकी से समझा सकेगें !

How many Types of Debit Cards
How many Types of Debit Cards

What is a Debit Card ?

Debit Card एक प्लास्टिक भुगतान कार्ड होता है जो किसी वित्तीय संस्थान या बैंक के current या बचत खाते (savings account) से जुड़ा होता है। जब आप Debit Card का उपयोग करते हैं, तो पैसा आपके खाते से मर्चेंट को स्थानांतरित कर दिया जाता है ! डेबिट कार्ड खरीदारी करने और नकदी प्राप्त करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है ! इनका उपयोग उन व्यापारियों को माल और सेवाओं के भुगतान के लिए किया जा सकता है जो उन्हें स्वीकार करते हैं, या एटीएम से नकदी निकालने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता हैं। Debit Card सुरक्षा की एक अतिरिक्त  layer भी प्रदान करते हैं, क्योंकि Debit Card के द्वारा प्रत्येक लेनदेन के लिए उपयोगकर्ता को एक personal identification number (PIN) दर्ज करने की आवश्यकता होती है !

How many Types of Debit Cards ?

यदि आप types of cards debit के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको debit card ke prakar कितने होते है के बारे में बारीकी से समझा सके !

No 1: Visa Debit Card

यह एक ऐसा डेबिट कार्ड है जो एक बैंक द्वारा जारी किया जाता है और Visa network द्वारा संचालित होता है ! इसका उपयोग Visa स्वीकार करने वाले व्यापारियों से खरीदारी करने या एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है !

No 2: Mastercard Debit Card

यह डेबिट कार्ड Mastercard network द्वारा संचालित होता है ! इसका उपयोग Mastercard स्वीकार करने वाले व्यापारियों से खरीदारी करने या एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है !

No 3: RuPay Debit Card

RuPay Debit Card को भारत में ही विकसित किया गया हैं ! यह RuPay नेटवर्क द्वारा संचालित होता है ! इसका उपयोग RuPay स्वीकार करने वाले व्यापारियों से खरीदारी करने या एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जाता है !

RuPay Debit Card को NPCI द्वारा 26 March 2012 को launch किया गया था !

नवंबर 2020 तक, लगभग 1,158 बैंकों द्वारा लगभग 60.3 करोड़ (603.6 मिलियन) RuPay कार्ड जारी किए गए हैं !

No 4: ATM-Only Debit Card

ATM-Only Debit Card का उपयोग केवल एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है ! इसका उपयोग व्यापारियों से खरीदारी करने के लिए नहीं किया जा सकता है !

No 5: International Debit Card

International Debit Card ऐसा डेबिट कार्ड होता हैं जिसका उपयोग विदेश यात्रा के दौरान खरीदारी करने और विदेश में एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जाता है ! यह आमतौर पर दुनिया भर के कई देशों में व्यापारियों और एटीएम में स्वीकार किया जाता है !

Read More: Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?

Read More: Facebook Page Monetize kaise kare | Facebook Page Monetization Wligibility 2023 in Hindi ?

Top 10 Best Debit Card in India

यदि आप अपने लिए डेबिट कार्ड अप्लाई करने जा रहे हो तो ऐसे में आपको best debit card के बारे में जरुर पता होना चाहिये ! यदि आपको नही पता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो ! जिससे की आपको best debit card in hindi के बारे में अच्छे से समझ आ सके !

  1. SBI Debit Card  
  2. Kotak Mahindra Debit Card
  3. Bank of Baroda Debit Card
  4. Axis Bank Debit Card
  5. HSBC Debit Card
  6. ICICI Bank Debit Card
  7. Bank of India Debit Card
  8. HDFC Debit Card
  9. Yes Bank Debit Card
  10. Canara Bank Debit Card

Debit Card ke Fayde aur Nuksan kya hai ?

यदि आप डेबिट कार्ड के फायदे और नुक्सान के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको debit card ke fayde aur nuksan के बारे बारीकी से बता सकेगें !

Benefits of using a Debit Card

  • Debit card का उपयोग करना बहुत सुविधाजनक होता है ! इसका उपयोग उन व्यापारियों से खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है जो इन्हें स्वीकार करते हैं, या एटीएम से नकदी निकालने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता हैं !
  • जब आप खरीदारी करते हैं तो क्रेडिट कार्ड के विपरीत, डेबिट कार्ड पर कोई ब्याज शुल्क नहीं लगता है ! यदि आप महीने दर महीने अपने बैलेंस को maintain करके रखते हैं तो आपको इस पर ब्याज भी मिलता हैं बैंक से !
  • कई डेबिट कार्ड में annual fees नहीं लगती है !
  • क्रेडिट कार्ड की तुलना में डेबिट कार्ड प्राप्त करना आम तौर पर आसान होता है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनकी कोई credit history नहीं होती है या जिनका credit score खराब होता है !
  • डेबिट कार्ड आमतौर पर नकदी की तुलना में उपयोग करने के लिए अधिक सुरक्षित होते हैं क्योंकि खो जाने या चोरी हो जाने पर बैंक पुराने डेबिट कार्ड को block करके आपको नये डेबिट कार्ड issue कर देता हैं !
  • डेबिट कार्ड के लेन-देन आपके बैंक खाते में automatically रिकॉर्ड किए जाते हैं, जिससे आपके खर्च और शेष राशि को ट्रैक करना आसान हो जाता है !

Disadvantages of using a Debit Card

  • यदि आप धोखाधड़ी के आरोपों का अनुभव करते हैं या यदि कोई व्यापारी वादे के अनुसार सामान या सेवाएं प्रदान नहीं करता है तो डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम सुरक्षा प्रदान करते हैं ! इन स्थितियों में उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड कंपनियों के पास अक्सर विवाद समाधान प्रक्रियाएँ (dispute resolution processes) होती हैं, लेकिन डेबिट कार्ड के साथ आपके पास सीमित विकल्प होते हैं !
  • यदि आप खरीदारी करने या नकद निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं, और लेनदेन को कवर करने के लिए आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है, तो आपसे Overdraft fees ली जा सकती है !
  • कुछ डेबिट कार्ड सभी व्यापारियों, विशेष रूप से देश के बाहर स्थित व्यापारियों द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं ! यदि आपको खरीदारी करने की आवश्यकता है, लेकिन आपके पास भुगतान का कोई अन्य प्रकार उपलब्ध नहीं है, तो यह आपके लिये असुविधाजनक हो सकता है !
  • कुछ क्रेडिट कार्ड reward points प्रदान करते हैं जो आपको अपनी खरीदारी पर points, vouchers या cash back अर्जित करने की सुविधा देते हैं। डेबिट कार्ड आमतौर पर इस प्रकार के reward points नहीं देते हैं !
  • क्रेडिट कार्ड की तरह ही डेबिट कार्ड में भी धोखाधड़ी का बहुत खतरा होता है ! यदि आपके कार्ड की जानकारी चोरी हो जाती है, तो कोई अपराधी आपका बैंक खाता खाली कर सकता है ! अपनी account activity  पर नज़र रखना और किसी भी संदिग्ध शुल्क (suspicious charges) की जल्द से जल्द रिपोर्ट करना महत्वपूर्ण होता है !

Read More: Inovation meaning in hindi | innovation sentence example in hindi ?

Read More: घर पर बैठे Sugar kaise check kare Gluco Meter Machine kit se ? Sugar kya hota hai

Differences between a Credit Card and Debit Card

यदि आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बिच के अंतर को जानना चाहते हो लेकिन आपको debit or credit card ka antar क्या है के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको आसानी से Differences between a Credit Card and Debit Card के बारे में बारीकी से समझ आ सके !

  • डेबिट कार्ड के द्वारा लेन-देन करने के लिए आपको एक Personal Identification Number(PIN) की आवश्यकता होती हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड के लिये इसकी जरूरत नहीं होती हैं !
  • एक डेबिट कार्ड आपके चालू खाते या बैंक में खुलाये गए बचत खाते से जुड़ा होता है !
  • यदि किसी दूसरे बैंक की एटीएम मशीन में लेनदेन किया जा रहा है तो एटीएम निकासी के लिये वह बैंक आपसे शुल्क लेती है !
  • क्रेडिट कार्ड भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करते हैं, लेकिन यह ज्यादातर ऋण विकल्प (loan option) के रूप में उपयोग किया जाता है !
  • क्रेडिट कार्ड के लिए आपका आवेदन आपके credit score से प्रभावित होता है ! बहुत अधिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से कुल मिलाकर आपकी रेटिंग खराब हो सकती है, लेकिन डेबिट कार्ड के केस में ऐसा नहीं होता हैं ! लेकिन डेबिट कार्ड लेने के लिये किसी भी तरह के credit score की जरूरत नहीं होती हैं !
  • आपके पास पैसे नही होने पर भी क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी उत्पाद को खरीद सकते हैं और बाद में भुगतान कर सकते हैं। लेकिन डेबिट कार्ड से आप ऐसा नहीं कर सकते है !
  • क्रेडिट कार्ड कुछ ब्रांडों और सेवाओं पर आकर्षक छूट प्रदान करता है, लेकिन डेबिट कार्ड के केस में ऐसा नही होता हैं !
  • एटीएम मशीनों के अलावा, डेबिट कार्ड का उपयोग स्टोर या रेस्तरां में किया जा सकता है और इसका उपयोग ऑनलाइन भुगतान के लिए भी किया जा सकता है !
  • डेबिट कार्ड आपको अपने बचत खाते से पैसे का उपयोग करने की अनुमति देता है !
  • यह क्रेडिट कार्ड से अलग होता है क्योंकि ग्राहक को ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता है या repayment schedule नहीं करने पड़ते  है !

F&Q in Hindi

Debit Card Hotlisting का क्या अर्थ होता है?

Debit और ATM Card Hotlisting का अर्थ कार्ड के दुरुपयोग से बचने के लिए आपके कार्ड पर सभी लेनदेन को ब्लॉक करना है !

Debit Card होने के क्या नुकसान हैं?

डेबिट कार्ड का एकमात्र दोष यह है कि इनमे धोखाधड़ी से सीमित सुरक्षा होती है !

अगर मेरे खाते में पैसे नहीं हैं तो क्या मैं अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता हूं?

नहीं, यदि आपके खाते में पैसे नहीं हैं तो आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते !

यदि मैं लंबे समय तक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करता हूं तो क्या मुझसे कोई शुल्क लिया जाएगा?

हां, यदि आप लंबे समय तक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं तो आपसे निष्क्रियता शुल्क (inactivity fee) लिया जाता हैं !

DI Debit Card क्या होते हैं?

contact और contactless transactions में उपयोग किए जाने वाले कार्ड को Dual Interface(DI) Debit Card कहा जाता है !

डेबिट कार्ड का PIN कितने digit का होता है?

डेबिट कार्ड का पिन चार अंकों का होता है !

क्या एक डेबिट कार्ड से कई खाते जोड़े जा सकते हैं?

हां, कुछ बैंक ग्राहकों को एक ही डेबिट कार्ड से कई बैंक खातों को जोड़ने का विकल्प देते हैं !

यदि ग्राहक नकद निकासी के दौरान गलत पिन दर्ज करते हैं तो क्या बैंक डेबिट कार्ड ब्लॉक कर देते हैं?

हां, कोई भी बैंक सुरक्षात्मक उपाय के रूप में एटीएम में तीन असफल प्रयासों के बाद ग्राहक के डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देगा !

डेबिट कार्ड से जुड़ी विभिन्न शुल्क कौन-कौनसी हैं?

कुछ बैंक डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए जारी करने का शुल्क (issuance fees), एटीएम निकासी शुल्क (ATM withdrawal charges) और वार्षिक शुल्क (annual fees) ले सकते हैं !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Debit Card kya hota hai व् debit card ke prakar के बारे में बारीकी से अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच