How many Types of Debit Cards
Debit Card kya hota hai: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Debit Card kya hota hai व् how many types of debit cards के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग पैसे के लिए काम करते है, जिससे की जरुरत पड़ने पर आप आसानी से अपने पैसे को तुरंत निकाल कर उपयोग कर सको ! इस बिच हम अपने पैसे को सेफ और सिक्योर रखने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है !
ऐसे में यदि आपको नही पता है की debit card kya hota hai in hindi, ज्सिके चलते आप सच में debit card kya hota hai hindi mein आदि गूगल पर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसानी से debit card kya hota h in hindi के साथ ही साथ types of cards debit के बारे में भी बताएगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से debit card ke fayde aur nuksan के बारेमे बारीकी से समझा सकेगें !
Debit Card एक प्लास्टिक भुगतान कार्ड होता है जो किसी वित्तीय संस्थान या बैंक के current या बचत खाते (savings account) से जुड़ा होता है। जब आप Debit Card का उपयोग करते हैं, तो पैसा आपके खाते से मर्चेंट को स्थानांतरित कर दिया जाता है ! डेबिट कार्ड खरीदारी करने और नकदी प्राप्त करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है ! इनका उपयोग उन व्यापारियों को माल और सेवाओं के भुगतान के लिए किया जा सकता है जो उन्हें स्वीकार करते हैं, या एटीएम से नकदी निकालने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता हैं। Debit Card सुरक्षा की एक अतिरिक्त layer भी प्रदान करते हैं, क्योंकि Debit Card के द्वारा प्रत्येक लेनदेन के लिए उपयोगकर्ता को एक personal identification number (PIN) दर्ज करने की आवश्यकता होती है !
यदि आप types of cards debit के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको debit card ke prakar कितने होते है के बारे में बारीकी से समझा सके !
यह एक ऐसा डेबिट कार्ड है जो एक बैंक द्वारा जारी किया जाता है और Visa network द्वारा संचालित होता है ! इसका उपयोग Visa स्वीकार करने वाले व्यापारियों से खरीदारी करने या एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है !
यह डेबिट कार्ड Mastercard network द्वारा संचालित होता है ! इसका उपयोग Mastercard स्वीकार करने वाले व्यापारियों से खरीदारी करने या एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है !
RuPay Debit Card को भारत में ही विकसित किया गया हैं ! यह RuPay नेटवर्क द्वारा संचालित होता है ! इसका उपयोग RuPay स्वीकार करने वाले व्यापारियों से खरीदारी करने या एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जाता है !
RuPay Debit Card को NPCI द्वारा 26 March 2012 को launch किया गया था !
नवंबर 2020 तक, लगभग 1,158 बैंकों द्वारा लगभग 60.3 करोड़ (603.6 मिलियन) RuPay कार्ड जारी किए गए हैं !
ATM-Only Debit Card का उपयोग केवल एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है ! इसका उपयोग व्यापारियों से खरीदारी करने के लिए नहीं किया जा सकता है !
International Debit Card ऐसा डेबिट कार्ड होता हैं जिसका उपयोग विदेश यात्रा के दौरान खरीदारी करने और विदेश में एटीएम से नकदी निकालने के लिए किया जाता है ! यह आमतौर पर दुनिया भर के कई देशों में व्यापारियों और एटीएम में स्वीकार किया जाता है !
Read More: Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?
Read More: Facebook Page Monetize kaise kare | Facebook Page Monetization Wligibility 2023 in Hindi ?
यदि आप अपने लिए डेबिट कार्ड अप्लाई करने जा रहे हो तो ऐसे में आपको best debit card के बारे में जरुर पता होना चाहिये ! यदि आपको नही पता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो ! जिससे की आपको best debit card in hindi के बारे में अच्छे से समझ आ सके !
यदि आप डेबिट कार्ड के फायदे और नुक्सान के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको debit card ke fayde aur nuksan के बारे बारीकी से बता सकेगें !
Read More: Inovation meaning in hindi | innovation sentence example in hindi ?
Read More: घर पर बैठे Sugar kaise check kare Gluco Meter Machine kit se ? Sugar kya hota hai
यदि आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बिच के अंतर को जानना चाहते हो लेकिन आपको debit or credit card ka antar क्या है के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको आसानी से Differences between a Credit Card and Debit Card के बारे में बारीकी से समझ आ सके !
Debit और ATM Card Hotlisting का अर्थ कार्ड के दुरुपयोग से बचने के लिए आपके कार्ड पर सभी लेनदेन को ब्लॉक करना है !
डेबिट कार्ड का एकमात्र दोष यह है कि इनमे धोखाधड़ी से सीमित सुरक्षा होती है !
नहीं, यदि आपके खाते में पैसे नहीं हैं तो आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते !
हां, यदि आप लंबे समय तक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं तो आपसे निष्क्रियता शुल्क (inactivity fee) लिया जाता हैं !
contact और contactless transactions में उपयोग किए जाने वाले कार्ड को Dual Interface(DI) Debit Card कहा जाता है !
डेबिट कार्ड का पिन चार अंकों का होता है !
हां, कुछ बैंक ग्राहकों को एक ही डेबिट कार्ड से कई बैंक खातों को जोड़ने का विकल्प देते हैं !
हां, कोई भी बैंक सुरक्षात्मक उपाय के रूप में एटीएम में तीन असफल प्रयासों के बाद ग्राहक के डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देगा !
कुछ बैंक डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए जारी करने का शुल्क (issuance fees), एटीएम निकासी शुल्क (ATM withdrawal charges) और वार्षिक शुल्क (annual fees) ले सकते हैं !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Debit Card kya hota hai व् debit card ke prakar के बारे में बारीकी से अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…