Share Market

[Delivery Trading] What is Delivery Trading meaning in Hindi | Delivery Trading Rules in Hindi | Intraday vs Delivery Trading

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की What is Delivery Trading meaning in Hindi एंड Delivery Trading rules in Hindi. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग अपने Money investश करके उसको कई गुना बढ़ाना चाहते है जिसके चलते लोग कही भी Invetment करना स्टार्ट कर देते है जिसके चलते लोग अपने पैसे से हाथ धो बैठते है।

ऐसे में यदि आप नही चाहते ही आपका निवेश किया हुआ पैसा डूब जाये तो Delivery Trading Best Option है, जहाँ पर आपको Long Term में प्रॉफिट मिलता ही मिलता है। ऐसे में अगर आप भी Delivery Trading me Invest करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता की Delivery Trading kya hai और Delivery based Trading में कैसे निवेश करे? तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Delivery Trading rules in Hindi क्या क्या है ।

What is Delivery Trading meaning in Hindi

यह Delivery Trading एक ऐसी ट्रेडिंग है, जिसमे ट्रेडर को Buy Sell करने के उपर कोई time limit नही होती है। बल्कि आपको इसमें एक ही दिन शेयर को खरीद कर उसको उसी दिन बेचने का अवसर नही प्रदान किया जाता है। Delivery Trading में ट्रेडर अपने Stock को लम्बे समय तक होल्ड करके रख सकता है, जिसके चलते तब तब ट्रेडर के शेयर उसके Demat Account में रहते है जब तक की ट्रेडर अपनी Delivery Trading Hold करके रख सकता है जिसके चलते सभी ट्रेडर इस Delivery Trading की मदद से अपने लिए बहुत ही आसानी से Trading कर अपने लिए Profit Book कर लेते हो इस प्रकार की ट्रेडिंग को ही हम Delivery Trading के नाम से जानते है।

CDSL kya hai | CDSL Full Form Meaning in Hindi, CDSL कैसे काम करता है ?

Delivery Trading meaning in Hindi

यह Delivery Trading एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमे आप अपने शेयर को Intraday Trading की तरह व् Swing Trading की तरह इन्वेस्ट नही कर सकते है। बल्कि आपको इसमें आपको अपने Shares Buy कर आप Same Day नही बेच सकते है। बल्कि आप चाहे तो आप इसके बाद आप कभी भी 1 महीने या 1 साल बाद अपने शेयर को प्रॉफिट के साथ बेच सकते हो, यदि हम इसको आसान भाषा में साम्झने की कोशिश करे तो ये Delivery Trading एक प्रकार की Long Term Delivery Trading है।

Delivery Trading Rules in Hindi

यदि आप Delivery in Stock Market में इन्वेस्ट करना चाहते है तो सबसे पहले आप Delivery Trading relatd लाभ और हानियों के बारे में जरुर जान ले, जिससे की आप आसानी से सही समय Delivery Trading से जुड़े लाभ और हानियों के बारे में जान कर अपने investment को डूबने से बचा सको:-

  • Delivery Trading एक Long Term Trading है जोकि आपको एक अच्छा return देती है, जिससे की आप अच्छा खासा Profit कमा सकते है।
  • इस Delivery Trading में आप अपने शेयर को पहले दिन खरीद कर नही बेच सकते हो, इसके अलावा आप अपने शेयर को किसी भी दिन बेच सकते हो।
  • Delivery Trading का सबसे बड़ा नुक्सान आप अपने शेयर को खरीद कर उसी दिन Profit के साथ नही बेच सकते हो।
  • इसमें Depository Participant (DP) charge लिया जाता है जिससे की आपका प्रॉफिट मार्जिन कम हो जाता है।

कौन से देश इन्वेस्टमेंट करने पर देते है नागरिकता | 10 Countries That Offer Citizenship By Investment

Delivery Trading Tips – Delivery Trading kaise kre

यदि आप Delivery Trading krna चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Delivery Trading kaise kre तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो। जिसकी मदद से आप आसानी से Delivery Trading कैसे करे के बारे में जान सकोगे:-

  • सबसे पहले आपको किसी एक Broker को choose करके उसमे अपना Demat Account बना लेना है और उसके बाद आपको login हो जाना है।
  • अब आप अपनी पसंद के हिसाब से जिस भी company के Shares Buy चाहते है आपको उस शेयर को select करना होगा, और उसके आपको Types Trading वाले option पर click करके आप Delivery Trading को choose कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Buy करना है और payment process complete करना है, payment process complete होते ही आपकी payment कट जाएगी और आपका शेयर successful आपके द्वारा ख़रीदा जायेगा।
  • इसके बाद जब भी आपको लगता है के अब अपने होल्ड किये स्टॉक सेल करना चाहते है तो सेल कर सकते है।

InTraday vs Delivery Trading

InTraday TradingDelivery Trading
InTraday Trading में किस भी शेयर को morning time Buy कर लिया जाता है । फिर उसी दिन जब कभी भी Profit दीखता है तो सेल कर दिया जाता है।Delivery Trading में Shares को Buy किया जाता है फिर 1 हफ्ता , मैना , वर्ष जब तक Shares Hold कर सकते है वेट किया जाता है। जैसे ही Stock me Profit दीखता है Stock Hold Sell कर दिया जाता है। इसको आप Long Term Trading भी कह सकते है।
InTraday Trading के लिए अच्छे खासे पैसे की जरूरत होती है । क्योके इस प्रकार से InTraday Trading Profit लेने के लिए बड़ी मात्रा में Shares Buy करने पड़ते है।Delivery Trading में आप मोटे मुनाफे के लिए Long Term के साथ इन्वेस्ट करते है तो आपको कम पैसे की इंवेटमेंट के साथ सब्र की जरूरत होती है।
Delivery Trading vs InTraday

FAQ Delivery Trading

कौन सा बेहतर इंट्राडे या डिलीवरी है?

जबकि Intraday Trading कम पूंजी खातों और मार्जिन भुगतान का अवसर देती है, डिलीवरी ट्रेडिंग के लिए इसके लेनदेन के लिए पूरी राशि की आवश्यकता होती है। एक इंट्राडे ट्रेडर के रूप में, यदि कोई छोटे और छोटे अंतराल पर शेयरों के मूल्य का आकलन और पूर्वानुमान कर सकता है, तो Intraday Trading एक अच्छा विचार है।

क्या मैं उसी दिन डिलीवरी ट्रेड बेच सकता हूँ?

हां, आप शेयर बाजार में बिना किसी समस्या के उसी दिन डिलीवरी शेयर बेच सकते हैं। हालांकि, आपके ट्रेड को डिलीवरी के बजाय इंट्राडे माना जाएगा, भले ही ट्रेड को सीएनसी या एमआईएस ऑर्डर टाइप में रखा गया हो।

Delivery और Intraday Trading में क्या अंतर है?

एक ही दिन में शेयर खरीदना और बेचना Intraday Trading है। और जब आप उसी दिन अपने शेयर नहीं बेचते हैं, तो आपका ट्रेड Delivery Trade बन जाता है।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को What is Delivery Trading meaning in Hindi और Delivery Trading कैसे करते है अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने और इसी प्रकार की Share Market related jankari के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े:-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago