Share Market

[Derivative Trading] What is Derivative Trading Meaning in Hindi

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Derivative Trading in Hindi  क्या है? ये तो आपको पता ही है की आज के समय सभी लोग Stock Market me Nivesh करना चाहते है। लेकिन ऐसे में वो इस बात से कंफ्यूज हो जाते है की अगर हम Trading करे तो किस चीज़ में ट्रेडिंग करे ! ऐसे में यदि आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हो तो हम आपको आपको पकी जानकारी के लिए बता दे की Derivative Trading Best Option है, जहाँ पर आप किसी Share, Bonds की किसी भी कीमत पर होते हुए भी निवेश कर उससे प्रॉफिट कमा सकते हो !

ऐसे में यदि आपको नही पता है की Derivative Trading kya hai और What is Derivatives Trading meaning तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Derivative Trading In Hindi me और इसका मतलब क्या होता है !

डेरिवेटिव्स का मूल्य अंतर्निहित संपत्तियों के मूल्य पर निर्भर है। इस प्रकार, एक ट्रेडर भविष्य में किसी एसेट की क़ीमत का अनुमान लगाकर डेरिवेटिवस कॉंट्रैक्ट की भविष्य की क़ीमत का निर्धारण और ट्रेड कर सकता है।

Derivative Trading In Hindi

Derivative Trading एक प्रकार का Finacial Contract होता है, जिसकी value उसके Underlying Assets पर निर्धारित करती है ! जिसके चलते Derivative Trading में किसी भी प्रकार के Stocks, Bonds व् Commodities आदि को ख़रीदा और बेचा जा सकता है ! इसी कारन इस Derivative Trading की काफी लोकप्रियता बढती जा रही है !

यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो Derivative Trading में आपके ख़रीदे हुए शेयर आपके demat account में नही आते है बल्कि ये सीधे तोर पर आपके ख़रीदे हुए शेयर, कमोडिटी व् बांड्स की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए सीधे फायदा उठाने के लिए Derivative Trading की जाती है !

[Commodity Trading] What is Commodity Trading Meaning in Hindi | Equity vs Commodity Trading

Derivatives Trading Meaning in Hindi

Derivative Trading एक ऐसा फाइनेंसियल कॉन्ट्रैक्ट है जोकि शेयर मार्किट का ही एक हिस्सा है और ये सभी Stock exchange द्वारा ही क्रियावंत किये जाते है ! जिसके चलते किसी भी प्रकार Stocks, Bonds को ख़रीदा व् बेचा जाता है, जिसे हम Derivative Trading के नाम से जानते है !

  • व्युत्पन्न व्यापार शेयर बाजार में डेरिवेटिव की खरीद या बिक्री है।
  • डेरिवेटिव में व्यापार एक पूर्व निर्धारित मूल्य के लिए भविष्य में डेरिवेटिव का व्यापार करने के लिए व्यापारिक दलों के बीच समझौते के चारों ओर घूमता है।
  • व्युत्पन्न व्यापार आमतौर पर शेयर बाजार के व्यावसायिक घंटों के अनुसार होता है।

डेरीवेटिव ट्रेडिंग की बुनियादी जानकारी

DerivativeTrading को Future Trading या F&O Trading भी कहा जाता है। भारत में Derivatives Trading की शुरुआत सन 2000 में हुई थी। Derivative सबसे जटिल फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट में से एक हैं, लेकिन यहाँ Returns की संभावना भी ज्यादा है। और यही कारण Derivatives Trading के Popular होने का प्रमुख कारक बना।

यह एक सामान्य रूप से Assets को ख़रीदने और बेचने की प्रक्रिया है। यहाँ कॉन्ट्रैक्ट के समय पूरे पैसों का भुगतान एक साथ करने के बजाय केवल शुरूआती मार्जिन राशि का भुगतान किया जा सकता है और शेष राशि का भुगतान कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने पर किया जा सकता है।

DerivativeTrading Long Term और Short Term Investors दोनों के लिए लाभ कमाने का अवसर देता है। DerivativeTrading एक ऐसी Trading Type है जिसमें ट्रेडरों को भविष्य की कोई भी तारिख या किसी निश्चित मूल्य पर ट्रेड करने के लिए एक समझौते पर वैध रूप से सहमत होना होता है, लेकिन यह सब डेरिवेटिवस की अंतर्निहित संपत्ति का भविष्य में मूल्यों का आकलन करने के बाद किया जाता है।

Derivative Trading Types in Hindi

यदि आप Derivative Trading कितने प्रकार के होते है। इसके बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आपको आसानी से पता लग जाये की Derivative Trading Typs क्या क्या है !

Future Trading : Future ट्रेडिंग में आपको दोनों पक्षों में से एक पक्ष में पूर्व से निर्धारित कीमत और समय पर आप सम्पति व् Share Buy के लिए बाध्य होते है लेकिन ऐसे में उन सभी पक्षों में शर्ते समान ही रहती है !

Forward Trading : इसमें भी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में दोनों पक्षों के लिए पहले से तय की गयी कीमत और समय पर खरीदने के लिए बाध्य तो होती ही है लेकिन Traders अपनी जरुरत के अनुसार अपनी शर्तों को बदल सकते है !

Option Trading : Option Trade के खरीददार किसी भी चीज़ के लिए बाध्य नही होते है लेकिन इनके पास Sequrities से पूर्व निर्धारित समय व् मूल्य से पहले खरीदने बेचने के लिए विकल्प मौजूद होता है !

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को What is Derivative Trading in Hindi व् Derivative Trading means क्या है अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ! Share Market related jankari और अन्य Finacial Jankari के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-