क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Difference between Padma Vibhushan and Padma Bhushan and Padma Shri in Hindi

तीनो पदम् अवार्ड में बहुत अंतर है | Difference between Padma Vibhushan and Padma Bhushan and Padma Shri in Hindi

Difference between Padma Vibhushan, Padma Bhushan, and Padma Shri in Hindi , Padma Vibhushan vs Padma Bhushan vs Padma Shri in Hindi , @padmaawards.gov.in , PADMA AWARDS in hindi , Difference between Padma Vibhushan and Padma Bhushan and Padma Shri in Hindi

हेलो दोस्तों , आप जब भी पदम् सन्मान का नाम सुनते है तो आप सभी प्रकार के पदम् अवार्ड को एक ही समझते है । पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के तीन बड़े नागरिक पुरस्कार हैं और इन तीनों में अंतर है। हाँ Padma Vibhushan, Padma Bhushan, Padma Shri तीनो में बहुत अंतर् है । तो इन तीनो में क्ट्या अंतर् है । इसके बारे में पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।

पदम् अवार्ड के लिए कौन सिफारिश करता है – Who recommends for the Padma Award

पद्म पुरस्कारों की सिफारिश राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन, मंत्रालयों या केंद्रीय विभागों के साथ-साथ उत्कृष्टता के संस्थानों द्वारा की जाती है। इस पुरस्कार के लिए आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद एक समिति इन नामों पर विचार करती है। एक बार जब पुरस्कार समिति सिफारिश करती है, प्रधान मंत्री, आंतरिक मंत्री और राष्ट्रपति अपनी स्वीकृति देते हैं, तो इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है।

Padam Awards kya hota hai

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। ये पुरस्कार भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को उनके असाधारण कार्य के लिए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं। पद्म पुरस्कारों की शुरुआत साल 1954 में हुई थी। इसके बाद हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि तीनों पुरस्कारों में क्या अंतर है, जो इस पुरस्कार के लिए योग्य है। पद्मा

Types of Padam Awards

  • पद्म विभूषण Padam Vibhushan
  • पदम् भूषण Padam Bhushan
  • पद्म श्री Padam Shri

पद्म विभूषणPadam Vibhushan Award

यह पद्म पुरस्कारों में सर्वोच्च है। भारत रत्न के बाद यह भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में असाधारण और विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। Padma Vibhushan भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सम्मान है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, कला (Arts), शिक्षा (Education), उद्योग (Industry), साहित्य (Literature), विज्ञान (Science), खेल(Sports), चिकित्सा (Medicine), समाज सेवा (Social Service) और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। हर साल भारत सरकार की तरफ से इसकी घोषणा की जाती।

  • पुरस्कार में 1-3/16 इंच का कांस्य बैज होता है।
  • Padam बैज बीच में कमल का फूल है।
  • इस फूल के शीर्ष पर नीचे देवनागरी लिपि में पद्म विभूषण लिखा हुआ है।
  • वहीं इस बैज के पीछे अशोक चिन्ह लगा है।
Padma Vibhushan Award Medal

पद्म भूषण – Padma Bhushan Award

पद्म भूषण पद्म पुरस्कारों में दूसरे स्थान पर है। यह भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भी है। यह सम्मान किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट, उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है।

  • इस सम्मान में 1-3/16 इंच की एक कांस्य पिन भी प्रदान की गई।
  • साथ ही नीचे कमल के फूल पद्म भूषण के ऊपर डिजाइन भी मौजूद है।
Padma Bhushan Award Medal

पद्म श्री – Padam Shri Award

पद्म श्री भारत में तीसरा पद्म और चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। इसका डिजाइन भी कुछ ऐसा ही है। इसमें फूल के ऊपर नीचे पद्मश्री लिखा होता है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, सार्वजनिक जीवन आदि में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

padma shri
Padam Shri Award Medal

Difference between Padma Vibhushan and Padma Bhushan and Padma Shri in Hindi

Padma VibhushanPadma BhushanPadma Shri
पद्म विभूषण भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।पद्म श्री देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।
यह असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है।यह उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है।यह विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। 
पहला वर्ग (कक्षा I) इसका पिछला नाम था।इसका पिछला नाम दशहरा वर्ग (कक्षा II) था। तीसरा वर्ग (कक्षा III) इसका पिछला नाम था।
1954 में, छह लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 1954 में, तेईस लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।1954 में, सत्रह लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Padma Vibhushan vsPadma Bhushan vs Padma Shri

किस किस क्षेत्र में पदम् अवार्ड दिए जाते है – In which field Padma awards are given?

  • कला (संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, सिनेमा, रंगमंच आदि शामिल हैं)
  • सामाजिक कार्य (समाज सेवा, धर्मार्थ सेवा, सामुदायिक परियोजनाओं में योगदान आदि शामिल हैं)
  • सार्वजनिक मामले (कानून, सार्वजनिक जीवन, राजनीति आदि शामिल हैं)
  • विज्ञान और इंजीनियरिंग (अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, परमाणु विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान और इसके संबद्ध विषयों में अनुसंधान और विकास आदि शामिल हैं)
  • व्यापार और उद्योग (जिसमें बैंकिंग, आर्थिक गतिविधियां, प्रबंधन, पर्यटन को बढ़ावा देना, व्यवसाय आदि शामिल हैं)
  • चिकित्सा (चिकित्सा अनुसंधान, आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध, एलोपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा आदि में विशेषज्ञता / विशेषज्ञता शामिल है)
  • साहित्य और शिक्षा (पत्रकारिता, शिक्षण, पुस्तक रचना, साहित्य, कविता, शिक्षा को बढ़ावा देना, साक्षरता को बढ़ावा देना, शिक्षा सुधार आदि शामिल हैं)
  • सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रशासन आदि में विशिष्टता/उत्कृष्टता शामिल है)
  • खेल (लोकप्रिय खेल, एथलेटिक्स, साहसिक, पर्वतारोहण, खेल का प्रचार, योग आदि शामिल हैं)
  • अन्य (उपरोक्त क्षेत्र शामिल नहीं हैं और इसमें भारतीय संस्कृति का प्रचार, मानव अधिकारों की सुरक्षा, वन्य जीवन संरक्षण/संरक्षण आदि शामिल हो सकते हैं)

पद्म पुरस्कारों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य – Important facts about Padma Awards

  • एक वर्ष में दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों की कुल संख्या (विदेशी पुरस्कारों और विदेशी पुरस्कारों को छोड़कर) 120 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पदम् अवार्ड में राष्ट्रपति के हस्ताक्षर और मुहर के साथ जारी एक Letter और पदक होता है।त्येक पुरस्कार विजेता के संबंध में संक्षिप्त परिचय वाली एक स्मारिका भी समारोह वाले दिन जारी की जाती है।
  • विजेताओं को एक पदक भी मिलता है जिसे वह अपनी इच्छानुसार किसी भी सरकारी राजकीय/कार्यक्रम आदि में पहना जा सकता है।
  • पुरस्कार एक शीर्षक नहीं है और इसका उल्लेख प्राप्तकर्ता के नाम के आगे या पीछे लेटरहेड, निमंत्रण कार्ड, पोस्टर, किताबें आदि पर नहीं किया जा सकता है।
  • इन पुरस्कारों के साथ ट्रेन/हवाई यात्रा आदि के रूप में कोई मौद्रिक सहायता या रियायत प्रदान नहीं की जाती है।
  • पदम् अवार्ड का दुरुपयोग के मामले में यह पुरस्कार वापिस लिया जा सकता है।

क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं – padma awards me milne wali suvidha

पद्म पुरस्कार सिर्फ एक सम्मान है। इन पुरस्कारों के साथ रेल/हवाई यात्रा में कोई नकद भत्ता या रियायत आदि के रूप में कोई सुविधा/लाभ नहीं मिलता है।। पुरस्कार के तहत कोई राशि भी नहीं दी जाती है। इसका उपयोग लेटरहेड, निमंत्रण कार्ड, पोस्टर, पुस्तकों आदि पर पुरस्कार विजेता के नाम के प्रत्यय या उपसर्ग के रूप में भी नहीं किया जा सकता है। अनुचित उपयोग के मामले में, पुरस्कार विजेता से पुरस्कार जब्त कर लिया जाएगा।

सवाल जवाब (FAQ)

पद्म पुरस्कारों की घोषणा कब की जाती है?

पद्म पुरस्कार, जो वर्ष 1954 में स्थापित किए गए थे, हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1978 और 1979 और 1993 से 1997 के दौरान संक्षिप्त रुकावटों को छोड़कर घोषित किए जाते हैं। पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं, आमतौर पर हर साल मार्च/अप्रैल के महीने में। इस अवसर पर, पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक सनद (प्रमाण पत्र) और एक पदक प्रदान किया जाता है।

विभिन्न पद्म पुरस्कारों के लिए पुरस्कार विजेताओं का निर्णय कौन करता है?

पद्म पुरस्कारों के लिए प्राप्त सभी नामांकनों को पद्म पुरस्कार समिति के समक्ष रखा जाता है, जिसका गठन हर साल प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है। पद्म पुरस्कार समिति की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करते हैं और इसमें गृह सचिव, राष्ट्रपति के सचिव और सदस्यों के रूप में चार से छह प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होते हैं। समिति की सिफारिशें अनुमोदन के लिए प्रधान मंत्री और भारत के राष्ट्रपति को प्रस्तुत की जाती हैं।

पद्म श्री या पद्म भूषण कौन सा बड़ा है?

असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म विभूषण’ प्रदान किया जाता है। उच्चकोटि की विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म भूषण’ और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म श्री’। पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
1. पद्म विभूषण Padma Vibhushan
2. पद्म भूषण Padma Bhushan
3. पद्म श्री Padma Shri

पद्म भूषण के लिए कौन पात्र है?

जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेद के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। हालांकि, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर, सार्वजनिक उपक्रमों के साथ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।

भारत में कौन सा पुरस्कार सर्वोच्च है?

पद्म पुरस्कारों का गठन पहली बार 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न के साथ किया गया था।

कंगना रनौत को कब मिला पद्मश्री?

26 जनवरी, 2020 को यह घोषणा की गई कि कंगना रनौत, करण जौहर और एकता कपूर को प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पद्म श्री भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है।

पहला पद्म श्री पुरस्कार किसने जीता?

वर्ष 1957 में, Balbir Singh Sr. खेल श्रेणी में पद्म श्री पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति बने। उन्होंने 1948 में लंदन में अर्जेंटीना के खिलाफ ओलंपिक में पदार्पण किया जहां भारत ने मैच 9-1 से जीता।

करण जौहर को पद्मा श्री कब और क्यों मिला ?

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने करण जौहर (बाएं) को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किया। करण जौहर को प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आज, 8 नवंबर को चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म श्री पुरस्कार मिला।

What is hashtag for recommend Padma award?

#PadmaAwards2022 #PeoplesPadma #padmasri #greenmanofindia #padmashree #peoplespadma

Who won all 3 Padma awards in the country?

अमिताभ बच्चन को 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
सुश्री स्वामीनाघन ने पदम श्री (1967) पदम भूषण (1972) और पदम विभूषण 1989 भी जीते हैं।

पद्म अवार्ड कब कब नहीं दिया गया?

भारत में पद्म पुरस्कार साल 1954 में शुरू किए गए थे। साल 1978, 1979 और 1993 से 1997 में नहीं दिए गए । वर्ण हर वर्ष पद्मा अवार्ड्स दिए जाते है ।

2021 का ट्रांसजेंडर पद्म पुरस्कार किसे दिया गया?

ट्रांसजेंडर लोक नर्तकी (Transgender Folk Dancer) मंजम्मा जोगाती (Matha B Manjamma Jogati) को पद्म श्री (Padma Shri) पुरस्कार से नवाजा गया. कला, लोकनृत्य के क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने उन्हें सम्मानित किया

Who got Padma awards for Kuchipudi Dance 2021?

 Aparna Satheesan

पद्मा अवार्ड्स नॉमिनेशन वेबसाइट क्या है ?

https://www.padmaawards.gov.in/

First from the armed services to get Padma Award ?

एयर मार्शल पद्मा बंदोपाध्याय, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, पीएचएस (जन्म 4 नवंबर 1944) भारतीय वायु सेना में एक पूर्व फ्लाइट सर्जन हैं।

श्रीलंका की कौन सी महिला पद्म पुरस्कार मिला है ?

Kandyan dance gurus Chitrasena and Vajira Chitrasena.

पद्म विभूषण में कितनी राशि दी जाती है?

इनमें कोई राशि नहीं बल्कि उसकी जगह सिर्फ सम्मान होता है। 

पद्म पुरस्कार विजेता को कोई पेंशन भी मिलती है ?

नहीं

क्या पद्म पुरस्कार एक आजीवन सम्मान है?

yes

क्या सदानंद कामथ द्वारा नामित किसी व्यक्ति को पद्म पुरस्कार मिला है?

हाँ , हिरेबेट्टू सदानंद कामथ, विज्ञान और इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र को पदम् सन्मान मिल है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से माधियम से आपको Padam Awards kya hai hindi me ? Padam awards kitne parkar ke hote है ? तीनो Padma Vibhushan, Padma Bhushan, and Padma Shri me difference क्या क्या है ? कौन सा पदम् अवार्ड किसे दिया जाता है ? Difference between Padma Vibhushan and Padma Bhushan and Padma Shri in Hindi , Important Points about Padma Awards अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमरे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है ।

धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच