Digital Health Id Card online apply :- हेलो दोस्तों , अब भारत सर्कार देश भर में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत करने जा रही है । अभी के लिए आपको किसी इलाज के लिए बहुत से रिपोर्ट , टेस्ट , मेडिसन , डॉक्टर अदि के लिए एक से दूसरे शहर जाना पड़ता है । और साथ में ही पुराने टेस्ट रिपोर्ट , मेडिसन अदि को भी उठाना पड़ता है । राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत वन नेशन वन हेल्थ कार्ड की दिशा में एक बड़ा कदम है। तो यह नया National Digital Health Mission kya hai hindi me इसकी पूरी चर्चा इस आर्टिकल में करने जा रहे है । पूरी जानकारी के इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े । मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे ऑनलाइन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के लिए 15 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) की घोषणा की थी ।नतीजतन, एनडीएचएम को 6 कंसोर्टियम क्षेत्रों में एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया गया है, जिसमें 11.9 से अधिक लोगों को अब तक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी दी गई है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर 3106 डॉक्टर और 1490 स्वास्थ्य संबंधी संस्थान पंजीकृत हैं। इस National Health Mission के अंतर्गत अब देश भर में लागु करने का प्लान है । जिसके तहत देश के सभी डॉक्टर , हॉस्पिटल , लैब अदि को एक ही National Health Database के साथ जोड़ा जाएगा ।
योजना का नाम | नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) |
Identity Card Name | Unique Health Card |
कब लांच हुई | 15 अगस्त, 2020 |
मकसद | सभी डॉक्टर , हॉस्पिटल , लैब , मेडिकल सेक्टर का एक डेटाबेस तैयार करना |
लाभपात्री | सभी नागरिक |
NDHM Website | ndhm.gov.in |
Digital Health Mission की घोषणा होते ही गूगल प्ले स्टोर पर एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड हो (पीएचआर एप्लीकेशन) उपलब्ध में होगा। उसके जरिए रजिस्ट्रेशन होगा। यूनिक आईडी 14 डिजिट का होगा। इस मिशन के तहत हर व्यक्ति की एक हेल्थ आईडी बनेगी. हेल्थ-आईडी बनाने का विकल्प चुनने पर, लाभार्थी का नाम, जन्म का वर्ष, लिंग, मोबाइल नंबर और पता कलेक्ट किया जाता है. इसके बाद हेल्थ आईडी बनती है।
रजिस्टर्ड सरकारी-निजी अस्पताल,कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, वेलनेस सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर आदि पर कार्ड बनेंगे। वहां सामान्य सी जानकारियां पूछी जाएंगी। जैसे नाम,जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर आदि। Registered Hospital आपके रिकॉर्ड को Online Nation Health Mission Portal पर सबमिट करेंगे और आपको आपका unique Health Id number देंगे । जिसके साथ आप कहि पर भी इस Unique Health card number बता के अपना Data access कर सकते है ।
आपके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी कार्ड पर डिजिटल फॉर्मेट में दर्ज होती रहेगी। आपका पूरा Medical History अपडेट किया जाएगा। ऐसे में जब आप इलाज के लिए अस्पताल जाएंगे तो आपको सारे पुराने रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में मिल जाएंगे. इतना ही नहीं अगर आप किसी दूसरे शहर के किसी अस्पताल में जाते हैं तो वहां के यूनिक कार्ड के जरिए भी डाटा देखा जा सकता है। इससे डॉक्टरों को इलाज में आसानी होगी। इसके अलावा, आप कई नई रिपोर्ट या प्रारंभिक जांच आदि के लिए समय और खर्च बचाएंगे।
एक बार Health Card बन जाने के बाद, आपको उपरोक्त सभी रिपोर्टों को स्कैन करना होगा और उन्हें स्वयं अपलोड करना होगा। लेकिन सभी अतिरिक्त रिपोर्ट स्वचालित रूप से लोड हो जाएंगी। उदाहरण के लिए, किसी डिस्पेंसरी या अस्पताल में आपकी जांच कब होगी। इसलिए, ये रिपोर्ट आपके विशिष्ट पहचान पत्र में दर्ज की गई 14 अंकों की विशिष्ट संख्या के माध्यम से कार्ड से जुड़ी होंगी। इसमें आपकी मदद के लिए अस्पताल का एनडीएचएम स्टाफ मौजूद रहेगा।
इसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री से जुड़ी सारी जानकारी दर्ज की जाएगी। आखिरी बार जब तक दवा ने आपको प्रभावित किया, तब तक आप पर क्या असर नहीं हुआ। दवा क्यों बदलें? इससे डॉक्टर को इलाज के दौरान की स्थिति को समझने में मदद मिलेगी।
डेटा अस्पताल में नहीं, बल्कि डेटा सेंटर में होगा, जिसे कार्ड के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। बस इतना समझ लीजिए कि अगर आप इलाज के लिए कहीं जाते हैं तो यह आपके आधार कार्ड जितना ही जरूरी होगा।
आपके Unique Health card पर दर्ज किया गया डेटा केवल तभी दिखाई देगा जब आप उसे उसका ओटीपी नंबर बताएंगे। ओटीपी नंबर तभी जनरेट होगा जब 14 अंकों का कार्ड नंबर पंजीकृत अस्पताल के कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा। फिर, जब ओटीपी पूरा हो जाएगा, तो डेटा स्क्रीन पर दिखाई देगा। लेकिन इसे कॉपी या स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। फिर दूसरे मरीज का डाटा सर्च करने पर पहले मरीज का डाटा लॉक हो जाएगा। ओटीपी फिर से देखने के लिए वापस भेजा जाएगा।
केंद्र सरकार ने Unique Health Identity Card बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस कार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां दर्ज की जाएंगी। जब आप दूसरे राज्य या शहर में जाते हैं तब भी आपको अपनी मेडिकल रिपोर्ट अपने साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि आपका पूरा मेडिकल इतिहास पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की शुरुआत कर सकते हैं। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन में डॉक्टरों, अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और केमिस्टों की जानकारी दर्ज की जाएगी। इसका पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, दमनदेव, लद्दाख और लक्षद्वीप में शुरू हुआ था। इन देशों में अनोखे कार्ड बनने लगे। अब यह योजना पूरे देश में शुरू की जाएगी।
नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत बनने वाले Health Card के लिए आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है । जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत होगा । इसके लिए आप https://ndhm.gov.in पर जा के ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है । हमने आपने पिछले आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल में बताया है । आप निचे दिर बटन पर क्लिक करके पूरी जानकारी वहा से ले सकते है ।
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) का उद्देश्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का समर्थन करने के लिए आवश्यक रीढ़ की हड्डी का विकास करना है। यह डिजिटल राजमार्गों के माध्यम से हेल्थकेयर इकोसिस्टम के विभिन्न हितधारकों के बीच मौजूदा अंतर को पाटेगा।
एक PHR एक व्यक्ति पर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी का एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड है जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इंटरऑपरेबिलिटी मानकों के अनुरूप है और जिसे व्यक्ति द्वारा प्रबंधित, साझा और नियंत्रित करते समय कई स्रोतों से तैयार किया जा सकता है।
हो सकता है। लेकिन तभी, जब आप सहमति दें। जब कोई आपका डेटा ट्रांसफर करना चाहेगा या देखना चाहेगा तो आपसे ओटीपी मांगेगा। अगर आप मंजूरी नहीं देते हैं तो डेटा नहीं दिखेगा।
यह अनिवार्य नहीं होगा। यह आपकी इच्छा पर निर्भर करेगा कि आप कार्ड बनवाना चाहते हैं या नहीं।
स्वास्थ्य आईडी मूल विवरण और मोबाइल नंबर या आधार संख्या का उपयोग करके बनाई जाती है और यह किसी व्यक्ति के लिए अद्वितीय होगी। स्वास्थ्य आईडी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के समर्थन से प्राप्त की जा सकती है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य अवसंरचना रजिस्ट्री में है या इसे मोबाइल या वेब एप्लिकेशन से स्व-पंजीकरण द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
आपकी स्वास्थ्य आईडी आपके मूल विवरण और मोबाइल नंबर या आधार संख्या का उपयोग करके बनाई जाती है। इस प्रकार, यह आपके लिए अद्वितीय होगा और आपके पास अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को इस आईडी से जोड़ने का विकल्प होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
15 अगस्त 2020, लाल किला, दिल्ली
National Digital Health Mission (NDHM)
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको National Digital health mission kya है ? Unique Health id card kya hai और कैसे काम करता है । National Digital Health Database क्या है ? Benefits of Unique Health Card , Digital Health Id Card online apply अदि के बारे में विस्तार से पता लग चूका है । इसी प्रकार किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फलो करे । हमे आप वेबसाइट पर सब्सक्राइब कर सकते है ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल ।Draft Drone Rules
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा PM Ujjwala Yojana 2021 Gas Connection | Apply Online PMUY Connection
Adopted Child return back to birth parents | क्या गोद लिया बचा वापिस किया जा , लिया जा सकता है ?
एटीएम में पैसे अटक गए है तो यहा करे शिकायत । ATM Transaction fail complaint kaise kre
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…