क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों, Drop Shipping किसे कहते है ? Dropshipping Business कैसे करते है के बारे में अपने डिटेल में पिछले अर्टिकलर में जाना । Drop Shipping कहां होता है? Drop Shipping Website कौन कौन सी है? Free me Drop Shipping Business कैसे स्टार्ट करे ? आज हम जानेगे के Drop Shipping का Business करने के लिए Top 5 Dropshippers Platform कौन से है ? तो बिना देर किये शुरू करते है।
बिना Stock ऑनलाइन Shop ? How to start Dropshipping for Free
Drop Shipping कहां होता है? Top 5 Dropshippers in India
देखो जी आपको कोई भी काम करने के लिए जैसे Offline में तो आपको दुकान चाहिए होता है या कोई रेहड़ी अदि लगाना पड़ता है । पर Drop Shipping business online है तो आपको कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही सेलेक्ट करना होगा । यह पर आप अपने Product को लिस्ट करेंगे और वही से आप कस्टमर से Product Order कलेक्ट करेंगे और डिलीवर करेंगे। वैसे तो आपके पास Drop Shipping करने के अनेको तरिके है । आइए जानते है एक एक करके ।
Social Media से सबसे आसान है Drop Shipping करना
Social Media पर अगर आपकी अछि खासी reach है तो आपको कही जाने की जरूरत ही नहीं है । आप अपने वेंडर से Product Images और रेट लिस्ट मंगवा ले और उसको अपने Social media अकाउंट पर परमोटे करे ।
यहां से कस्टमर Direct आपको आर्डर देगा । आप Chat , मेल के जरिये आर्डर कलेक्ट कर सकते है । आप Order payment अपने Google Pay , Paytm अदि से मंगवा सकते है और साथ में कस्टमर को डिलीवरी एड्रेस देने को भी कहे ।
कस्टमर से आर्डर लेने के बाद Phone number और Address अपने vendor के साथ शेयर करे और Vendor से कस्टमर को Product डिलीवर करवा दे।
हवाला कारोबार कैसे काम करता | जुर्माना और जेल | Hawala Business kya hai
Meesho में Drop Shipping Free है एकदम
आज कल यह बहुत चल रहा है । यह Drop Shipping करने के सबसे आसान तरीका है । बिलकुल Free Drop Shipper है इंडिया का । आप इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे । अपना Messho Account Signup करे । वह से Product Scroll करे जो आपको Product आपको अच्छा लगता है। उसको अपने Audience के साथ share करे ।
second आपको कस्टमर आर्डर देगा , product रेट पूछेगा आप अपना रेट ऐड करके बता सकते हाउ या शेयर कर सकते है । आपको आर्डर लेना है उसी कस्टमर के नाम नंबर एड्रेस पे Ship करवा देना है ।
Mesho में अगर Vendor product 500 रुपए के बेचा रहा था और अपने उसको अपने प्रॉफिट के साथ 700-800 जितने में भी सेल किया ऊपर का Profit आपके अकाउंट में आ जाएगा ।
Shopify से करे Drop-shipping Business Start
Drop Shipping online में अगला नाम है global e-commerce platform Shopify का । पर हाँ यह Free नहीं है इसका आपको 14 दिनों का ट्रायल मिलता है । Shipify पर आपको अपना Account Signup करना है और domain नाम देना है । बाकि Website Manage , Data Manage , Order , payment मैनेज का काम Shopify का है । आपको यह अपने Product लिस्ट करने है और Online Order आएगी ऑनलाइन पेमेंट आएगी । आपको Customer के दिए Shipping Address पर Vendor से Product deliver करवाना है । Shopify अपने एक वर्ष के लिए चुने हुए प्लान के हिसाब से Fees लेता है ।
IndiaMART में Dealar to Dealer Drop Shipping करे
अपने IndiaMART नाम सुना है ? आपको बता देते है के IndiaMART इंडिया का सबसे बड़ा Whole Saller Plateform है । यह पर आपको हर प्रकार के Whole Sale , Retail Dealer मिल जाते है । यह से आप अपने Category से Vendor आसानी से ढूंढ सकते है । और तो और यह पर आप आसानी से अपना Account सेटअप करके Product images , rate list अदि डाल सकते है । यही से आपको Order मिलेंगे और आप same order अगले वेंडर को अपने मुनाफे के साथ Pass कर सकते हो । है न मजेदार काम । बस आपको एक स्टेप लेने है आगे की और Drop Shipping Business करने के लिए ।
करे अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट। 10 Best Business ideas 2023
अपनी वेबसाइट बनाए और Drop-Shipping Start करे
देखो जी , अगर आप सारा कण्ट्रोल अपने हाथ में रखना चाहते है के आपके Order , Vendor , Customer का डाटा leak न हो तो आप अपना खुद का वेबसाइट बनवा सकते हो । जिसके लिए आपको Domain Name , Hosting और Web Developer की जरूरत होगी ।
वेबसाइट बनने के बाद आपके पास Admin Panel का acess होगा यह से आप अपने Product List कर सकते हो । आसानी से Edit , Delete कर सकते हो । Customer Data कलेक्ट कर सकते हो । Online Order ले सकते हो । और तो और आप अपनी मर्जी से Payment Options भी रख सकते हो : जैसे Google Pay , Phone Pay , Paytm , Credit/Debit Card payment , Cash on delivery ऑप्शन । यह पर आप Customer के लिए उनका Order Track करना Delivery Status , Payment Status अदि फीचर भी दे सकते हो । आप अपनी मर्जी से Theme , Colour , Product section , categories अदि रख सकते हो ।
अगर आप भी Drop Shipping या वैसे E Commerce Website बनवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो । मैं पिछले 6 वर्ष से IT Industry में काम कर रहा हु और Single Page Website , Blog Website , E Commerce , Multi vendor Website , Service Based Website पे काम किया है । आपकी किसी भी प्रकार की Website Requirement है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हो ।
कौन सा Drop Shipping के लिए बेस्ट है ? Best Dropshippers in India
Drop Shipping Platform | क्या यह Free है? | Domain की जरूरत है? | आर्डर Online मिलते है? | Payment Online मिलता है ? |
---|---|---|---|---|
Social Media | Yes | No | Yes | |
Shopify | No | Yes | Yes | Yes |
Meesho | Yes | No | Yes | Yes |
IndiaMart | Yes | No | Yes | Yes |
Custom Website | No | Yes | Yes | Yes |
Drop Shipping से जुड़े सवालों के जवाब
हां, भारत में ड्रापशीपिंग कानूनी है। यह ऑर्डर पूरा करने के लिए एक लागत प्रभावी मॉडल है जहां बेचने वाला व्यापारी विपणन और बिक्री को संभालता है, और आपूर्तिकर्ता विनिर्माण, पैकेजिंग और शिपमेंट को संभालता है।
IndiaMart,
TradeIndia,
Jim Trade,
Shopify,
Wholesale Box,
Seasonsway,
Baapstore,
WebdealIndia,
Coorgle.
अगर आपका टर्न ओवर 40 लाख का है तो आपको GST लेने होता है फिर चाहे आप ऑनलाइन सेल कर या ऑफलाइन । पर Drop Shipping के लिए ऐसा नहीं है । पर हाँ अगर कोई Online Platform आपके सेल के लिए GST नंबर मांगता है तो आपको GST Registration करना जरूरी है । ज्यादा online E Commerce Plateform में समान बेचने के लिए GST Licence होना आवश्यक है।
मीशो ऐप इंस्टॉल करें और अपना फोन नंबर साइन अप करके अकाउंट बनाएं। फिर, अपने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों पर मीशो के थोक उत्पाद जैसे साड़ी, कुर्ता, सलवार सूट, ब्यूटी क्रीम, एक्सेसरीज आदि साझा करें। ग्राहक द्वारा की गई प्रत्येक बिक्री पर कमीशन और लाभ मार्जिन अर्जित करें। यदि आप साप्ताहिक बिक्री लक्ष्यों को पूरा करते हैं तो आप नकद बोनस भी अर्जित कर सकते हैं।
आप बिलकुल कर सकते है । याद रखे के आपको USA Brand माल India के vendor से उठाना है ताकि कोई Custom Tax अदि का चक्कर न पड़े।
बिलकुल, भारत में ड्रापशीपिंग एक बहुत ही Profitable है क्योंकि आप उत्पाद को स्टॉक नहीं करते हैं, आप इसके बिकने तक इसके लिए भुगतान नहीं करते हैं
बिलकुल Drop Shipping स्टार्ट करने के लिए आपके पास फोन, लैपटॉप या टैबलेट में वाईफाई की सुविधा हो।
हम आशा करते है के आपको Business Series में मजा आ रहा होगा। आज अपने जाना के Drop Shipping Platform कौन कौन से है । Drop Shipping करने के लिए कौन सा E Commerce Platform Best है । इसके साथ ही आपके Drop Shipping related सवालों का जवाब देने की भी कोशिश की है । अगर आपके पास कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप niche comment कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद ।
- सबसे ज्यादा Drop Shipping कौन से Product का होता है ? Trending Dropshipping Products 2023
- Drop Shipping कहां होता है? Top 5 Dropshippers in India |Best Dropshipping Companies in India
- Shark tenk kya hai | shark tenk se apne bussiness ke liye intevtment kaise le ?
- क्या होता है कंपनी वैल्यूएशन और Company valuation kaise Calculate kre ?
- Business Loan kaise le ? Best Business loan Schemes | Business loan interest rate , return time

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us