Duplicate Voter ID card apply online :- हेलो दोस्तों , वोटर कार्ड आपके बालिग होने के साथ साथ आपको देश में मतदान से भागीदार होने की अनुमति देता है । इस लिए सभी बालिगों क 18 वर्ष पुरे होने पर Voter card banta है । पर बहुत बार यह वोटर कार्ड गुम हो जाता है । तो इसको दुबारा से voter card kaise प्रार्प्त करे ? Duplicate Voter card kaise apply kre ? इस के बारे में कम्पलीट जानकारी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे है । Duplicate Voter Card Apply के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू अंत तक पढ़े ।
Original Voter card बालिग (18 वर्ष पुरे ) होने पर एक बार ही बनता है । पर बहुत बार वोटर आईडी कार्ड खो जाते हैं, चोरी हो जाते हैं या किसी कारण से क्षतिग्रस्त भी हो जाते हैं। ऐसे में इसका मतलब यह नहीं है कि अब कुछ नहीं हो सकता। यदि आप अपना वोटर कार्ड खो देते हैं, तो आप आसानी से अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके asli Voter card का Duplicate voter card होता है । इसको आप आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
मतदाता पहचान पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह न केवल आपको मतदान करते समय मतदान करने में मदद करता है, बल्कि बैंक में पते और पहचान, लाइसेंस, बिजली / टेलीफोन कनेक्शन आदि के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। अगर आपका भी Original Voter id Card lost हो गया हो तो आप डुप्लीकेट के लिए अप्लाई कर सकते है । Duplicate Voter ID card apply online कैसे करे की जानकारी हम निचे देने जा रहे है ।
आगरा आप Duplicate Voter card Apply करने जा रहे तो आपको अपने साथ कुछ documents भी चाहिए होते है । Required Documents for Duplicate Voter card apply निचे दिए गए है :-
वैसे तो आप अगर अपने नजदीकी Election Commission Office जा रहे तो आपको वह से यह Duplicate Voter Card Form मिल जाता है । पर हमने आपके लिए यह पर भी यह उपलब्ध करा रहे है । आप नीचे दिए लिंक से Duplicate Voter card apply form Download कर सकते है और ऊपर बताए अनुसार फिल कर सकते है ।
आपको जो Duplicate Voter Card Application Form Submit करने पर रिफरेन्स नंबर मिलता है । आप इससे Duplicate Voter card Status check online ही कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
1) गलत मतदाता पहचान पत्र के मामले में।
2) मतदाता पहचान पत्र की चोरी के मामले में।
3) वोटर कार्ड फट या प्रिंट ख़राब होने पर
फॉर्म EPIC-002, भरा और हस्ताक्षरित।
पते का सबूत।
पहचान का सबूत।
पासपोर्ट साइज फोटो।
Police FIR की कॉपी ( अगर वोटर कार्ड गम हो गया है )
डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र का अनुरोध करते समय फॉर्म EPIC-002 जमा किया जाना चाहिए। फॉर्म राज्य के चुनाव निदेशक वेबसाइटों पर ऑनलाइन पाया जा सकता है। हमने ऊपर भी Duplicate voter card application form link दिया है । आप वह से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है ।
हां, आप अपने विशेष राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव निदेशक की वेबसाइट पर जाकर और फॉर्म में दिए गए निर्देशों का पालन करके डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
हां, यदि आपने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर जाकर अपने डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा किया है तो आप उसकी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। जिस वेबसाइट से आपने आवेदन किया है उस वेबसाइट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए जब आप अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करते हैं तो उस संदर्भ संख्या का उपयोग करें।
हां, अगर आपकी पुरानी वोटर आईडी ब्लैक एंड व्हाइट में थी, तो आप अपने वोटर आईडी की रंगीन कॉपी का अनुरोध कर सकते हैं। रुपये का शुल्क देना होगा। 30 rupees और फॉर्म में उल्लिखित विनिर्देशों की एक प्रति जमा करें।
आपको आवेदन पत्र पर अपना पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, ईपीआईसी कार्ड नंबर और डुप्लीकेट वोटर आईडी का अनुरोध करने का कारण जैसे विवरण प्रदान करने होंगे।
हां, मतदाता पहचान पत्र एनवीएसपी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
आप NVSP website पर जाकर और नीचे दिए गए चरणों का पालन करके मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
‘मतदाता सूची में अपना नाम खोजें’ पर क्लिक करें।
‘विवरण द्वारा खोजें’ टैब के तहत, सभी आवश्यक विवरण भरें।
इससे आप वोटर आईडी प्रिंट कर सकेंगे।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Duplicate Voter ID card apply online करने के बारे में जानकारी मिल गया होगा । इससे आपको Duplicate Voter card kya है ? डुप्लीकेट वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए required documents कौन कौन से है ? Duplicate voter card apply kaise kre hindi में ? Duplicate Voter card status check kaise kre ? Download Application form of Duplicate Voter card अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
2021 में New Bharat gas Connection apply कैसे करे ? [Online/offline gas apply]
HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?
अब मोबाइल नंबर की तरह LPG गैस भी port कर सकते है। Lpg Gas Portability
[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…