क्या है इस पोस्ट में ?
चंडीगढ़ मौके पर ही e-challan भुगतान करने वाला देश का पहला शहर बन गया है। चंडीगढ़ में पंजाब , हरियाणा , हिमाचल और भी कई राज्य के लोग काम की तलाश में आते है ।
जहां पर यहां आबादी बढ़ रही है , व्ही ट्रैफिक भी बढ़ रहा है । पर फिर भी चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दिन रत काम करती है ।बड़ी संख्या में वाहनों ने शहर में भीड़भाड़ पैदा कर दी है और पुलिस इस पर नियंत्रण के उपाय तलाश रही है। यहां, हम उन तरीकों में से एक को देखते हैं – ई-चालान प्रणाली। e-challan
पंजाब , हरियाणा दो राज्यों के ट्रैफिक नियमो का पालन कराती है चंडीगढ़ पुलिस
चंडीगढ़, दो राज्यों की राजधानी होने के नाते, दोनों राज्यों द्वारा शासित है और दोनों राज्यों से नियमों और विनियमों का पालन करना आवश्यक है। नियम बेहद सख्त हैं और यह देखते हैं कि सड़कों पर चंडीगढ़ के लोगों की हमेशा देखभाल की जाती है। दोनों राज्यों – पंजाब और हरियाणा – के अपने ट्रैफिक नियम हैं और चंडीगढ़ की सड़कों पर एक व्यवस्थित नियंत्रण बनाए रखने के लिए उन्हें पूरी तरह से जोड़ते हैं।
चंडीगढ़ में यातायात नियम और विनियम | Traffic Rules and Regulations in Chandigarh
चंडीगढ़ यह आने वालो लोगो को बेहतर सुविधा देता ही , वही नियमो को तोड़ने वालो को भी छोड़ता नहीं ही । चंडीगढ़ में देश के कुछ सबसे सख्त यातायात नियमों के साथ-साथ सड़क के नियमों को तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। यातायात नियमों में से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं:
अंडरएज ड्राइविंग: चंडीगढ़ में, एक व्यक्ति को कानूनी रूप से केवल तभी ड्राइव करने की अनुमति दी जाती है, जब वे 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेते हैं। इसके साथ ही, उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इस नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर रु। का जुर्माना लगाया जाता है ।
ड्राइविंग ओवर स्पीड लिमिट : चंडीगढ़ भरी ट्रैफिक शहर है , जिस के कारन काफी आवाजाई होती है ।ओवर-स्पीडिंग सबसे आम उल्लंघनों में से एक है। इस पर पुलिस ओवर स्पीड वालो को भारी जुर्माना लगाती है।
शराब या नशीले पदार्थों के प्रभाव में रहते हुए ड्राइविंग: अगर कोई भी चंडीगढ़ शहर की सड़को में नशे में धुत होकर ड्राइविंग करता हुआ पकड़ा जाएगा, उसे अदालत में बुलाया जाएगा और / या उसे भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रदूषण चलान: यदि किसी वाहन को राज्य और शहर के प्रदूषण मानकों का उल्लंघन माना जाता है। तो मालिक को जुर्माना देना पड़ता है ।
ट्रैफिक की कैमरा से निगरानी ।
चडीगढ़ के लोग देर देर रात ( Late night ) तक घूमते है । इस लिए ट्रैफिक पुलिस की जिमेवारी बढ़ जाती है । इस ट्रैफिक को विवस्थित रखने के लिए चडीगढ़ पुलिस ने हर चौक, लाइटो पे कैमरा लगाए है । पुलिस ने शहर की कुछ सबसे बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ मिलकर शहर के सबसे रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे यातायात की स्थितियों को पढ़ने में मदद करते हैं और कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत उठाते हैं। उपलब्ध सबसे उच्च तकनीक वाले कुछ उपकरणों का उपयोग करते हुए, चंडीगढ़ पुलिस आसानी से कानून तोड़ने वाले किसी को भी पकड़ने में सक्षम है।
ई-चालान क्या है ? What is traffic e-challan?
किसी यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करके जारी किये गऐ चालान को ई-चालान ( e – challan ) कहते हैं। यह एक यातायात पुलिस कर्मी द्वारा हैंडहेल्ड उपकरण के माध्यम से या सीसीटीवी सक्षम “इलेक्ट्रॉनिक चालान प्रणाली” द्वारा जारी किया जा सकता है।
ई-चालान के बारे में जानकारी केंद्रीकृत प्रणाली में अंकित की जाती है जिसमें देशव्यापी चालानों के अभिलेख होते हैं। ई-चालान में वाहन, चालक, उल्लंघन का स्थान, उल्लंघन का प्रकार सभी प्रकार का वेरवा होता है ।
e-challan कौन जारी कर सकता है?
यातायात पुलिस अधिकारीकेंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम १९८८ का पालन करते हुए चालान काट सकता है। इस विषय में हाईवे पुलिस को भी यातायात पुलिस की तरह ही हाईवे पर नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटने का अधिकार है। इनके पास एक इ-चालान एप होता है जो सारथी और वाहन पोर्टल से जुड़ा होता है, जिस से चालान की परिक्रिया केंद्रीकृत और स्वचालित बन जाती है।
चंडीगढ़ में चालान का मौके पर करे भुगतान ।
चंडीगढ़ देश का पहला शहर बन गया है । यह आप आपने मोटर चालान e-challan का मौके पर ही भुगतान कर सकते है।
मौके पर चालान देने के फायदे | benefits of e-challan
- आपको चालान भरने के लिए कचहरी , ट्रफिके ऑफिस के चक्कर नई काटने पड़ते।
- आपके काजग जबत नहीं की जाते । आप चालान का भुगतान कर के अपना आगे का सफर जारी कर सकते है । अगर आप लंबे सफर पर जा रहे है , तो यह आपके के लिए फायदे वाला है ।
- भृष्टाचार पर लगाम लगेगी । आपको ट्रैफिक पुलिस को वार वार घुस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दी गयी वेबसाइट पर जा सकते है ।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Chandigarh traffic police
ऑनलाइन चालान भुगतान करे अपने मोबाइल से E-challan
यह भी पढ़े:-
पंजाब के नौजवानो के लिए रोजगार का मौका (Punjab Ghar Ghar Rojgar Yoajana)
छत पर लगवाए सोलर पैनल सिस्टम और 90% सब्सिडी पाए ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Pingback: फास्टैग स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Fastag application status » FasTag