Traffic Challan

ऑनलाइन चालान भुगतान करे अपने मोबाइल से E-challan

जैसे जैसे देश में मोटर वहां की तादाद बढ़ रही है। उसी रफ़्तार से रोड एक्सीडेंट भी बढ़ रहे है । इस का एक ही कारन है रोड रूल के प्रति लोगो की उपेक्षा करना। ट्रैफिक पुलिस इस ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वाले लोगो के पकड़ पकड़ कर चलन कटती है । पर हर समय , हर जगह पुलिस हो , ऐसा संभव नहीं है । इस के लिए इस  ई- चालान e-challan online को शुरू किया है ।

चालान क्या है?

एक चालान एक आधिकारिक पेपर है जो मोटर वाहन चालक को जारी किया जाता है जो भारत में यातायात नियमों और विनियमों का उल्लंघन करता है। जब आपके नाम से एक ट्रैफ़िक चालान जारी किया जा रहा है, तो इसका मतलब है कि आप मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार आपके द्वारा किए गए अपराध के प्रकार के आधार पर जुर्माना का भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार हैं। ट्रैफ़िक पुलिस विभाग को चालान जारी करने का अधिकार है किसी भी चालक को जो वाहन चलाते समय यातायात नियम पुस्तिकाओं का पालन नहीं करता है।

ई-चालान क्या है? What is e-challan?

एक नियमित ट्रैफ़िक फाइन चालान किसी भी ट्रैफ़िक से संबंधित अपराधों के लिए एक भौतिक रसीद है, जबकि ई-चालान इस चालान का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। दस्तावेज़ इलेक्ट्रॉनिक चालान सिस्टम के माध्यम से उत्पन्न होता है और केंद्र द्वारा ई-चालान पेश करने पर मुख्य ध्यान भारत के नागरिकों को पारदर्शिता प्रदान करने और अपनी सेवाओं में सुधार करने के लिए है।

 

ई-चालान काम कैसे करता है? What is process of e-challan?

आजकल शहरो में हर रोड , चौक पर CCTV कैमरा लगाए गए है । जो पुरे ट्रैफिक पर नजर रखते है । अगर कोई ट्रैफ़िक अपराध करता है और यह इस ट्रैफिक कैमरा में  कैप्चर हो जाता है । इस कैप्चर में सभी कजानकारी जैसे पंजीकरण संख्या, मालिक का नाम और पता, संपर्क विवरण और आपके वाहन का मेक और मॉडल ,आरटीओ डिटेल्स सब नोट हो जाता है । एक बार जब आपके वाहन का विवरण प्राप्त हो जाता है।

वाहन के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यातायात अपराध के विवरण के साथ एक एसएमएस सूचना भेजी जाती है। जिसमे ई  चालान लिंक होता है । यह से आप अपने चालान का पूरा डिटेल देख सकते है

ई-चालान के माध्यम से, आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन ट्रैफ़िक जुर्माना का भुगतान कर सकते हैं। कई राज्यों ने विभिन्न शहरों में एमटीपी सीसीटीवी चालान को सक्षम किया है, जिसके माध्यम से सीसीटीवी कैमरे पर ट्रैफ़िक उल्लंघन होने पर ई-चालान बनाया जाता है।

ई चालान का ऑनलाइन भुगतान कैसे करे ? How to pay e-challan online ?

  • परिवहन मंत्रालय की ई चालान e-challan online वेबसाइट पर जाइए ।
  • अपने चालान नंबर (Challan Number), व्हीकल नंबर (Vehicle Number) या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर  (Driving licence) से अपना चालान चेक करे ।
  • दिए गया फॉर्म में डिटेल्स भरे और सुमित पर क्लिक करे ।
  • निचे आपको अपने ई  चालान  की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी । कि कब, कहाँ, कैसे ट्रैफिक नियमो का उलंघन किया ।
  • साथ में ही आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बटन दिखाई देगा।
  • पेमेंट पेज पर आपको नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , पेटम एंड बहुत से दूसरे पेमेंट ऑप्शन मिलगे ।
  • आप किसी एक से पेमेंट कर सकता है ।
  • पेमेंट होने के बाद आप अपनी e-challan online पेमेंट रसीद को प्रिंट कर सकते है ।

ई चालान का ऑफलाइन भुगतान कैसे करे ? How to pay e-challan offline ?

  • ऑफ़लाइन प्रक्रिया में, आप अपने वाहन ई चालान का भुगतान अपने निवास के किसी भी निकटतम यातायात पुलिस स्टेशन (RTO office) में कर सकते हैं।
  • आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही आपको प्राप्त होने वाले दस्तावेज़ों में आपको ट्रैफ़िक उल्लंघन पत्र ले जाना होगा
  • यदि आपको ट्रैफ़िक उल्लंघन पत्र नहीं मिला है, तो आप ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी से अनुरोध कर सकते हैं कि यदि कोई हो, तो अपने पहले के बकाए पर जाँच करें, ताकि आप एक ही बार में सभी जुर्माना अदा कर सकें।
  • अपना e-challan का जुर्माना अदा करने पर आप  जबत डॉक्यूमेंट वापिस ले सकते है ।

यह भी पढ़े :- E – Challan देश का पहला शहर बना चंडीगढ़ | e-challan

BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?

छत पर लगवाए सोलर पैनल सिस्टम और 90% सब्सिडी पाए ।

केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago