क्या है इस पोस्ट में ?
e-gopala aap । E-Gopala mobile app download । Features of E-gopala app
केंदर सरकार देश के पशु पालको के लिए नई Government Scheme लेकर आयी है जिसका नाम है ई- गोपाला । यह E-Gopala स्कीम के दुवारा पशुपालको को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ना है । ताकि सभी पशुपालको को बेहतर और नयी जानकारी मिल सके ।
Download e-gopala android app । IOS E-gopala download mobile app । Signup to E-Gopala App
E-Gopala क्या है ? e gopala kya hai ?
What is E-Gopala Mobile app?
पीएम मोदी ने इस E-Gopala ऐप के को देश के पशुपालको के लिए लांच किया है । इस समय में, पशुधन का प्रबंधन करने वाले किसानों के लिए देश में कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं है।यह ऐप किसानों के डायरेक्ट इस्तेमाल के लिए एक व्यापक नस्ल सुधार बाजार और सूचना पोर्टल है।
समें सभी प्रकार के रोग मुक्त जर्मप्लाज्म की खरीद और बिक्री, गुणवत्ता प्रजनन सेवाओं की उपलब्धता और किसानों को पशु पोषण के लिए मार्गदर्शक करना, उपयुक्त दवा का उपयोग कर पशुओं का उपचार शामिल है।
टीकाकरण, गर्भावस्था के निदान और अन्य मुद्दों को शांत करने आदि के लिए नियत तारीख और किसानों को क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं, अभियानों के बारे में भी ऐप सूचित करेगा। ई-गोपाला ऐप इन सभी पहलुओं पर किसानों को समाधान प्रदान करेगा।
यह भी पढ़े :- किसान बिल क्या क्या है आसान भाषा में ? Kisan Bill 2020
ई-गोपाल ऐप के फीचर्स
Features of E-Gopala mobile App
पशु पोषण- यहां आपको पशु के पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। किस पशु को क्या आहार देना है । इस सभ की जानकारी आपको यह पर मिलेगी ।
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति- इस विकल्प द्वारा आप अपने पशुओं के रोग और उनके उपचार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मेरा पशु आधार- इसके माध्यम से किसान अपने सभी पुराने और नए पशुओं की जानकारी देख सकते हैं।
अलर्ट- इस विकल्प में किसानों को अपने पशुओं के टीकाकरण की तारीखों के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
आयोजन देखें- इसमें किसान नजदीक के टीकाकरण कैंप या ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
पशु बाजार- इस विकल्प के जरिए किसानों को कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों और अच्छी नस्ल वाले पशुओं के वीर्य की बिक्री की जानकारी मिलती है।
कैसे करे रजिस्टर ?
How to register on E-Gopala App?
E-Gopala ऐप में रजिस्टर करना बेहद आसान है । इस के आपको पहले मोबाइल आप डाउनलोड करना पड़ेगा । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे ।
- आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते है ।
- इसके बाद आपको अपनी नाम, एड्रेस अदि ऐड करना है ।
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आता है ।
- OTP दर्ज करे । आप रजिस्टर हो जाएगे।
- आप आप अप्प में लॉगिन कर सकते है ।
यह भी पढ़े :- हर महीने पाए 3000 रुपए पेंशन ।Pm Kisan maandhan योजना
E-Gopala ऐप डाउनलोड कैसे करे ?
Online Download E-Gopala Mobile App
E-Gopala mobile App केवल एंड्राइड के लिए ही उपलब्ध है । E-Gopala app download करने के लिए आप Google Play Store पर जा सकते है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको E-gopala आप क्या है ? E-gopala ऐप के क्या फायदे है ? E-Gopala app download kaise kre ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इस तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । अगर आप भी हमारे साथ जुड़ना चाहते है तो आप अपने पोस्ट हमे Guest Post के मढ़ियाँ से भेज सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हमे Social media पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- Pm मुफत शौचालय योजना Free Toilet Scheme 2020
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya
Pm kisan fasal bima 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMKFBY)

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us