क्या है इस पोस्ट में ?
E-jamabandi के माध्यम से अब आप खुद आपने जमीन की पूरी जानकारी घर पर बैठे ले सकते है । इंटरनेट से घर बैठे ही अपनी जमीन के कागजात भूलेख , खसरा नंबर , खतौनी नंबर निकल सकते है । इंडियन गोवेर्मेंट की तरफ से ऑनलाइन जमीन नक़ल , जमाबंदी की वेबसाइट सुरु की है । यह ऐसे आप अपनी जमीन की पूरी जानकारी ले सकते है ।
हर राजय के लिए अलग – अलग साइट है यह से आप जमाबंदी , नक़ल निकल सकते है । पर जमाबंदी देखने , डाउनलोड करने का तरीका लगभग एक जैसे ही है ।
मैं यह आपको सभी जानकारी स्टेप्स के फोटो के साथ दूँगा। ता जो आप बिना परेशानी के अपनी जमाबंदी डाउनलोड कर सके ।
सभी राजय की जमाबंदी डाउनलोड करने की वेबसाइट लिंक निचे दिए गए है :-
- पंजाब (Punjab) http://jamabandi.punjab.gov.in
- हिरयाणा (Hiryana) https://jamabandi.nic.in/
- उत्तर प्रदेश (UP) http://upbhulekh.gov.in/
- बिहार (Bihar) http://biharbhumi.bihar.gov.in/
- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx
- दिल्ली (Delhi) https://dlrc.delhigovt.nic.in/
- मध्य प्रदेश (Madhya pardesh) http://landrecords.mp.gov.in/
- राजस्थान (Rajasthan) http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx
- गुजरात (Gujrat) https://anyror.gujarat.gov.in/
- महराष्ट्र (Maharashtra) https://mahabhulekh.maharashtra.gov.in/
उदाहरण के लिए हम पंजाब राजय की जमाबंदी डाउनलोड करने की ले लेते है । इस के लिए आपको http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना है ,
- यह आपको होम पेज पर आपने जिले , तहसील , गांव , सन भरना होगा
- जमाबंदी देखने के लिए कोई एक प्रकार का चयन करें:-
- मालके ने नाम मुताबिक , केवट नंबर से, खसरा नंबर से , खतौनी से
- अगली स्क्रीन पर आप अपनी भरे हुए डाटा के रिलेटेड जमाबंदी देख सकते है। और आप यह से डाउनलोड भी कर सकते है।
- आप निचे दी गयी तस्वीरों को भी फॉलो कर सकते है ।
पंजाब जमाबंदी (Punjab jamabandi)



हिरयाणा जमाबंदी (Hiryana jamabandi)

यूपी जमाबंदी (UP jamabandi)
उत्तर प्रदेश की जमाबंदी निकलने का तरीका थोड़ा अलग है । इस के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते है ।
मै उम्मीद करता हु के अब आप को Jamabandi download कैसे करे? की पूरी जानकारी मिल गई है । आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते है । आप को यह जानकारी कैसी लगी , आप आपने सुझाव , प्रश्न कमेंट बॉक्स में लिख सकते है । अगर आप किसी और विशेष टॉपिक पे जानकारी चाहते है आप हमे डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते है हमारे Contact Us पेज पे मैसेज भेज सकते है । अगर आप के पास भी कोई अच्छी ज्ञान वर्धक जानकारी , कहानी है तो आप हमारे गेस्ट पोस्ट पेज पर जा के पोस्ट कर सकते है । हम आपकी की पोस्ट आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us