हेलो दोस्तों , सेंटर गवर्नमेंट पहले की तरह ही इस बार फिर से Bill संशोधन की झड़ी लगाने वाले ही है । जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा बिजली संशोधन बिल–2021 की हो रहा है । पर इस New Electricity Amendment Bill 2021 के बारे में पहले से ही बहस शू हो गया है । किसान तो पहले से ही इस Bill के लिए भी कैबिनेट मंत्रियो से चर्चा कर चुके है , पर कोई सॉलिड हल नहीं आया । इस बार तो New Electricity Amendment Bill 2021 पर राजय सरकार भी विरोध में गयी है । तो यह electricity act amendment bill 2021 क्या है ? New bilji bill किसके लिए है ? Bijli Act 2021 benefits and Loss क्या है ? New Bilji amendment bill 2021 के लिए हम इस आर्टिकल में हम पूरी चर्चा करेंगे । कृपया पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
बिजली (संशोधन) विधेयक 2021 को मोदी सरकार ने मंजूरी के लिए कैबिनेट में पेश किया है। इस हाल ही में संशोधित कानून के तहत, उपभोक्ता बिजली के कनेक्शन को उसी तरह बदल सकेंगे जैसे वे मोबाइल फोन कनेक्शन भेजते हैं। सरकार का कहना है कि इससे बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ऊर्जा कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा से भी उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
आपको बता दें कि फिलहाल चल रहे संसद के मानसून सत्र में जिन नए 17 विधेयकों को पेश होना है, उनमें इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल भी शामिल है। मानूसन सत्र 13 अगस्त, 2021 को समाप्त होगा। बिजली संशोधन बिल 2021 के अंतगत देश में पूरी तहत से Electricity Portability की शुरुआत होने वाली है । देश में इस के आने से Electricity sector private companies को एंटर करने का मौका देगा । जिसके बहुत से फायदे के साथ नुकसान भी है ।
हम सभ के घर में बिजली आता है । पर क्या आपको पता है बिल्जी उत्पादन से लेकर हमारे घर तक पहुंचने पे क्या प्रोसेस फॉलो होता है । यह किसी एक सरकारी डिपार्टमेंट या कंपनी का काम नहीं है । तो Electricity system कैसे काम करता है आइए जानते है :-
सबसे पहले बिजली का उत्पादन होता है । यह कोई सरकारी डिपार्टमेंट या कोई प्राइवेट कंपनी करती है । यह Electricity Production thermal प्लांट, पानी से , Solar energy , Wind Energy अदि किसी से भी हो सकता है । यह आपने यहां बिल्जी उत्पादन करते है और आगे किसी सर्कार या प्राइवेट को कंपनी को ताहशुदा रेट पर बिल्जी बेचते है ।
इस के बाद यह काम किसी और कंपनी का होता है । यह बिल्जी परचेस करता है और आपने Electrical Sources यूज़ करता है कस्टमर तक बिजली पहुंचने के लिए । जैसे मीटर लगाना, वायर विसाना, घर तक बिल्जी सप्लाई , Commercial Electricity Supply अदि करता है । और उनसे आपने Electricity Bill Charges लेता है । ज्यादातर यही डिपार्टमेंट सरकारी ही होते है । जिसके कारण ही Government Electricity Employee ने इस बिल का विरोध करना शुरू कर दिया है ।
देश में सरकारी बिजली विभागों को नाकामी के करना हर वर्ष बिजली की चोरी में इजाफा हो रहा है । दूसरी तरफ बिजली डिपार्टमेंट घाटे में जा रहे है । सेंटर डरकर ने कई बार इनका लोन माफ़ किया या सब्सिडी प्लान शुरू किया । पर फिर भी यह Electricity Department लगातार घाटे में जा रहे है , जिसके कारण ही Centre Government यह New Electricity Act 2021 ला रहा है । तो आइए जानते है क्या है इसके फायदे :-
देश में मोबाइल नंबर पोर्ट करने के बाद Gas connection Port करने की शुरुआत की थी । अब इस Bijli Connction port करने की शुरुआत होने जा रहा है । इसमें आपको किसी एक बिजली कंपनी ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा । अगर कोई Electrical Company आपकी उमीदो पर खरा नहीं उतरती तो आप अपनी मर्जी से अपना Electricity meter port कर सकते है किसी और कंपनी में, बिलकुल मोबाइल नंबर की तरह । आप Tata Power से Adani Power में जा सकते है । इसी प्रकार किसी और कंपनी में Electricity Connection switch कर सकते है ।
वर्तमान में, केवल कुछ सरकारी और निजी कंपनियां ही बिजली वितरण क्षेत्र पर हावी हैं। इसलिए, उपभोक्ताओं की ओर से विकल्प की कमी है। यानी इस बदलाव के बाद आपको किसी कंपनी से बिजली नहीं लेनी पड़ेगी, बल्कि उस कंपनी से बिजली खरीदनी होगी जो आपको सबसे अच्छी सर्विस देती है।
जैसे अभी बिजली के लिए किसी एक डिपार्टमेंट पर निर्भर है । जब चाहे वह Power Cut लगाए , आपकी कंप्लेंट का जल्दी से निपटारा न करना , इसके इलावा किसी Electricity काम के लिए दफ्तरों के बार बार चक्कर और रिश्वत अदि के अपना सामना होता है । पर अब इस सेक्टर में Private Sector में सुविधाए बेहतर होने वाली है । जैसे पहले BSNL अकेली सरकारी मोबाइल कनक्शन कंपनी थी , जिसके करना सर्विस नहीं BSNL के भरोसे ही था , पर अब इस सेक्टर में काफी Choice है । जिसके करना Mobile service बहुत सही हो चूका है । ठीक इसी प्रकार का सुधर इस Electricity Sector में होने वाला है । लोगो को लाल फीताशाही से निजात मिलने वाला है ।
12 जुलाई, 2021 को जारी लोकसभा बुलेटिन के अनुसार नए संशोधित विद्युत कानून के लागू होने से वितरण व्यवसाय के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और इसमें प्रतिस्पर्धा होगी। इसके अलावा इस अधिनियम के तहत विद्युत अपील न्यायाधिकरण (आप्टेल) को मजबूत करने और नवीकरणीय खरीद दायित्व (आरपीओ) का पालन न करने पर जुर्माने का भी प्रावधान होगा। किसी भी कंपनी को इस सेक्टर में प्रवेश करने के लिए Electricity Act 2021 licence लेना होगा । जिसमे सर्कार के साथ कुछ शर्तो पर ही उसको इस Electricity Supply की अनुमति होगा ।
जो कंपनियां बिजली वितरण व्यवसाय में प्रवेश करना चाहती हैं, उन्हें केंद्र सरकार की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा और बिजली वितरण शुरू करने से पहले एक उचित कमीशन के साथ पंजीकरण करना होगा, आयोग को कंपनी द्वारा 60 दिनों के भीतर पंजीकृत भी करना होगा। यदि कंपनी पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करती है तो आयोग पंजीकरण रद्द भी कर सकता है।
इस कानून में उपभोक्ता के पास ज्यादा ताकत होगा , अगर कंपनी बिना बताए बिजली काटती है तो उसे उपभोक्ताओं को मुआवजा देना होगा। बिजली कंपनी को बिजली काटने से पहले उपभोक्ता को इसकी सूचना देनी होगी। निर्दिष्ट समय सीमा से अधिक बिजली आउटेज की स्थिति में भी मुआवजे का भुगतान करने की योजना है। आपकी राशि आपके बिल में से कम हो जाएगी।
आने वाले समय में कंपनी आपको बड़े शहरो की तरह मोबाइल की तरह Recharge होने वाले Smart Bijli meter की भी सुविधा देंगे । जिसमे आप जितना रिचार्ज करेंगे उतना ही बिजली यूज़ कर सकेंगे । यह सुविधा पहले से ही मुंबई , दिल्ली जैसे सिटी में शुरू हो चूका है । Prepaid Electricity bill में आपको पहले ही अपना बिल चुकता करना होगा । आप जितना चाहे उतने का Electricity Recharge करा सकेंगे ।
यह किसी से फ़ायदा से होता है व्ही उसके कुछ नुकसान होते है। इसी प्रकार इस New Electricity Amendment Bill 2021 के नुकसान भी है । आइए जानते है :-
देश में Electricity Bill आने से इस सेक्टर में Private Electricity companies आने से Government Electrical Department ख़तम हो जाएगे । क्योके अगर कोई कप्म्पनी अच्छे से कस्टमर को ट्रीट करई है और गवर्नमेंट से बेहतर सहूलते देगी तो कौन जाएगा सर्कार बिजली कार्यालय में । लाल फीताशाही से निजात पाने के लिए लोगो Private Electricity Company के पास जाएगे । जिसके कारण सरकारी बिजली विभाग में काम करने वाले सभी सरकारी कम्चारी हड़ताल पर जाने वाले है ।
इस New Electricity बिल के आने से आने वाले बर्षो में Private Bijli companies का दबदबा बढ़ जाएगा । जिसके कारण आने वाले समय यह अपनी monopoly इस सेक्रोर में create कर लेगी । नई बिजली कम्पनियो के लिए इस Electricity सेक्टर में प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा ।
हाँ , इस New Electricity Amendment Bill आने से प्राइवेट कम्पनीज का केवल मुनाफे वाली Commercial सेक्टर में ज्यादा धयान देगा । इसके इलावा यह कम्पनीज गरीब लोगो को मिलने वाली सब्सिडी नहीं देगी । दूसरी तरफ सकरी बिजली डिपार्मेंट से Commercial sector छीनने से जो Cross सब्सिडी का लाभ गरीब लोगो की सस्ती जा Free बिजली का मिलता था ख़तम हो जाएगा ।
क्रॉस सब्सिडी का मतलब होता है एक से थोड़े ज्यादा पैसे ले के किसी दूसरे को उसी की काम कीमत में देना। पर इस से देने वाले को कोई नुकं नहीं नहीं होता । मान लो किसी प्रोडक्ट की कीमत 6 रुपए है । पर इसके लिए सर्कार कमर्शियल से 10 रुपए ले रहा है । और इस प्रोडक्ट को गरीब लोगो के लिए 2 रुपए में दे रहा है । इसमें दोनों से 10+2=12 रुपए वसूले । जिसके कारण बेचने वाले को कोई नुकसान नहीं हुआ । यही फार्मूला गवर्नमेंट बिजली सब्सिडी देने के लिए अप्लाई करता है । पर इस New Electricity Act 2021 आने से कमर्शियल सेक्टर बेहतर सुविधा के लिए Private Electricity company की तरफ जाएगा । जिसके कारण सर्कार कोई इस सेक्टर से कोई पैसा ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा । अंत गरीब लोगो की मिलने वाली Electricity Subsidy पर खतरा होगा ।
बिजली संशोधन बिल 2021 देश में पूरी तहत से Bijli Portability की शुरुआत करने वाला है । देश में इस के आने से Electricity sector private companies को एंटर करने का मौका देगा । जिसके बहुत से फायदे के साथ नुकसान भी है । अब उपभोगता के पास अपना बिजली company switch करने का मौका होगा ।
11 अगस्त , 2021
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको New Electricity bill क्या है ? Electricity Amendment Bill benefits and नुकसान क्या क्या है ? New Electricity Act 2021 आने से क्या क्या सुधर होंगे ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे Comment कर सकते है । हमारे साथ लगातार तूच में रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- बाल आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे,क्यों ? Baal aadhar card
घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form
[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…