क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Endowment insurance kya hai और Endowment insurance kaam kaise karta hai, ये तो आप सभी को पता ही होगा की आज के समय सभी लोग अपनी life की security के लिए कितने सारे निवेश करते रहते है। ऐसे में यदि आप भी निवेश करने जा रहे है जिससे की आप और आपकी Family Secure रह सके और उनको किसी भी प्रकार की कोई भी Financial Problem का सामना न करना पड़े।
ऐसे में यदि आप भी चाहते की आपके पीछे आपकी family को किसी प्रकार की कोई भी Financial Problem का सामना न करना पड़े, तो ऐसे में आपको अपने और अपनी family Endowment insurance plan लेना चाहिये। यदि आपको नही पता की Endowment insurance Plan क्या होता है और Endowment insurance Benefits क्या है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Endowment insurance के लाभ क्या है। Endowment insurance in Hindi me jankari के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े।
Endowment insurance kya hai
Endowment insurance Plan एक ऐसा insurance Plan है जिसको जीवन बिमा पालिसी (Life Insurance Policy) के नाम से जानते है। इसमें Policy Holder की मृतु हो जाने पर उसके निवेश किये हुए फण्ड को परिपक्कता होने पर एकमुश्त राशी निवेशक की फैमली को लाभ दिया जाता है। यह Life insurance Yojana आपको life insurance के साथ ही साथ आपको money saving facility भी प्रदान करती है।
ऐसे में यदि बीमाधारक Endowment insurance को money saving के लिए एक निश्चित समय के लिए 10, 15, 20 साल के लिए भी money saving वाली service का भी उपयोग कर सकता है। जिसके चलते ये policy insurance mature हो जाने पर निवेशक को lump sum amount प्रदान करता है। लेकिन इसका ज्यादातर उपयोग saving के लिए न कर life coverage के लिए use किया जाता है।
यदि आप भी अपनी Family life insurance की तलाश कर रहे है तो ये Endowment insurance Plan आपके लिए best life insurance प्लान है। जो आपके न होने के पीछे आपकी फैमली को lump sum amount के साथी ही साथ Policy Mature हो जाने पर Insurance Policy Bonus भी प्रदान करती है। इस प्रकार के insurance को Endowment insurance के नाम से जानते है।
क्या है दुर्घटना होने पर वर्कर को मिलने वाला मुआवजा | Workmen compensation insurance in Hindi
Endowment insurance kaam kaise karta hai ?
- Endowment insurance में भी आपको सभी Insurance policy की तरह ही मासिक, त्रेमासिक, छमाहि व् सालाना के रूप में भुगतान कर सकते है।
- जिसमे आपके निवेश किये हुए एक हिस्से को insurance में निवेश किया जाता है जबकि आपके निवेश का दूसरा हिस्सा stock, bonds आदि में निवेश किया जाता है।
- जिससे की आपने निवेश किये हुए पैसे की वैल्यू भी बढ़ सके और साथ ही साथ हमारा आधा हिस्सा secure रह कर हमारी life के लिए funding के रूप में समय से पहले कलेक्ट कर सके।
- ऐसे में यदि किसी कारन Endowmen Policy Holder की समाय से पहले ही मृतु हो जाती है तो ऐसे में निवेशक की फैमली को निवेश द्वारा Endowment insurance में निवेश कर रहे फण्ड के साथ ही साथ निवेशक की फैमली को बोनस भी प्रदान किया जाता है।
- वही दूसरी तरफ यदि Endowment insurance Policy matures होने के बाद भी मृतु नही होती है तो ऐसे में निवेशक को ही उसके निवेश किये हुए पैसे बोनस के साथ प्रदान किये जाते है।

Types of Endowment Insurance in Hindi
यदि आप Endowment insurance में निवेश करने जा रहे हो लेकिन आपको नही पता है की Endowment insurance कितने प्रकार के होते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते है। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकते है की Endowment insurance के प्रकार कितने है।
- Unit Linked Endowment Insurance
- Low Cast Endowment Insurance
- Non Profit Endowment Insurance
- Grunted Policy
बीमा पर क्यों ? Insurance Policy kya hota hai- insurance ke prakar
Endowment insurance ke labh kya hai ?
यदि आप Endowment insurance लेने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आप Endowment insurance benefits kya hai के बारे में जरुर जान ले। जिससे कही ऐसा न हो की आप Endowment insurance लेने के बाद भी आप इसके जुड़े Endowment insurance benefits लेने से वंचित रह जाओ। यदि आपको नही पता है की Endowment insurance Benefits कौन कौन से है। तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते है। जिससे की आपको आसानी से पता लग सके की Endowment insurance लेने के क्या क्या लाभ है। Endowment insurance Policy Holder
- यदि किसी कारन Endowment insurance Policy Holder की मृतु हो जाती है तो ऐसे में उसकी फैमली को बिमा राशी के साथ ही साथ बोनस भी प्रदान किया जाता है।
- आप इस Endowment insurance में अपने जरुरत के हिसाब से अपने लिए राइडर प्लान जोड़ सकते है जैसे की health insurance, accidental insurance, hospital banifits आदि।
- ये Endowment insurance सभी बिमा policy, म्यूचुअल फंड या यूलिप आदि से बहुत ही कम risk होता है, क्युकी ये सीधे अपनी सभी राशी को stock मार्किट में निवेश नही करता है।
- इस Endowment insurance में आपको धारा 80C और धारा 10C के तहत endowment insurance policy tax benefit आपके बिमा की परिपक्वता होने पर आपको इसके उपर इसके उपर कोई भी tax नही देना होता है।
Salary income tax सभी सैलरी पे नहीं लगता । Salary income tax slab| Income Tax Saving 80C Section
[PDF 2021-22] Income टैक्स return फाइल करने से पहले income tax slab के बारे में जान ले
Endowment insurance कैसे ले ? Buy Online Endowment Insurance
यदि आप Endowment insurance लेने जा रहे हो लेकिन आपको नही पता की Endowment insurance कैसे ले तो आप निम्नलिखित points को follow कर सकते हो। जिससे की आप आसानी से Endowment insurance के लिए apply कर सकते हो। Endowment insurance online Buy
- Endowment insurance online Buy के लिए सबसे पहले आपको policy bazar की website पर आना होगा और उसके बाद आपको Endowment insurance search करना होगा।
- Endowment insurance search करने के बाद आपको उसके उपर click कर देना है, Endowment insurance Buy पर click करते ही आपके सामने कई सारे प्लान दिखाई देंगे।
- अब आपको अपने बजट के हिसाब से प्लान को select करना है और payment करनी है जिसके साथ ही आपका Endowment insurance आपके नाम पर regester हो जायेगा। जिसके बाद आपको confirm करने के लिए एक call भी आएगा।

Term Insurance vs Endowment Insurance Difference in Hindi
Benefits | Endowment Insurance Plan | Term Plan |
---|---|---|
लक्ष्य पूरे किए गए | बीमा + बचत | केवल बीमा |
Coverage | Endowment insurance Saving के माध्यम से बीमा और धन सृजन का दोहरा कवरेज प्रदान करती है | टर्म प्लान केवल लाइफ कवर प्रदान करता है ~ |
वादा की गई राशि (बीमित राशि) | टर्म इंश्योरेंस की तुलना में कम | एक बंदोबस्ती योजना से अधिक |
कीमत (प्रीमियम चार्ज) | चूंकि एंडोमेंट प्लान बीमा और धन सृजन के दोहरे लाभ प्रदान करते हैं, इसलिए उनके पास टर्म प्लान की तुलना में अधिक प्रीमियम होता है | चूंकि टर्म प्लान केवल एक लाभ (बीमा का) प्रदान करते हैं, उनके पास एंडोमेंट प्लान की तुलना में कम प्रीमियम होता है |
Maturity benefit | एक Endowment insurance इसके पूरा होने पर एक गारंटीकृत राशि देती है जो निवेशित प्रीमियम पर संचित रिटर्न और उन पर अतिरिक्त/बोनस का एक संयोजन है। | एक टर्म प्लान कोई परिपक्वता लाभ प्रदान नहीं करता है, इसके बजाय, यह आपकी अनुपस्थिति में आपके प्रियजनों का समर्थन करने के लिए एक जीवन कवर प्रदान करता है। |
पेआउट मोड | एकEndowment insurance में, वादा की गई राशि का भुगतान और परिपक्वता लाभ, दोनों एकमुश्त हैं | टर्म प्लान में, वादा की गई राशि का भुगतान एकमुश्त या मासिक किश्तों या दोनों के संयोजन में होता है |
Rider benefits | आप अधिक प्रीमियम के भुगतान पर एक Endowment insurance में अतिरिक्त लाभ जोड़ सकते हैं। ये लाभ निम्नलिखित मामलों में अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं या आपकी ओर से प्रीमियम का भुगतान करते हैं: • दुर्घटना • दुर्घटना के कारण होने वाली शारीरिक अक्षमता • गंभीर/गंभीर प्रकृति की बीमारी | अधिक प्रीमियम के भुगतान पर आप टर्म इंश्योरेंस प्लान में अतिरिक्त लाभ भी जोड़ सकते हैं। ये लाभ निम्नलिखित मामलों में अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं या आपकी ओर से प्रीमियम का भुगतान करते हैं: • दुर्घटना • दुर्घटना के कारण होने वाली शारीरिक अक्षमता • गंभीर/गंभीर प्रकृति की बीमारी |
Income Tax Benefits | आप प्रचलित आयकर कानूनों के तहत कर* लाभ प्राप्त करते हैं जहां: • आप Endowment insurance के लिए अपने द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम की कटौती* का दावा कर सकते हैं। ये कटौतियां धारा 80सी के तहत एक वर्ष में ₹1.5 लाख तक हो सकती हैं • एंडोमेंट योजना के तहत प्राप्त बीमा राशि और परिपक्वता लाभ धारा 10(10डी) के तहत छूट प्राप्त है, जो उसमें उल्लिखित शर्तों के अधीन है। | आप प्रचलित आयकर कानूनों के तहत कर* लाभ प्राप्त करते हैं जहां: • आप टर्म प्लान के लिए अपने द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम की कटौती* का दावा कर सकते हैं। धारा 80सी के तहत ये कटौतियां एक वर्ष में ₹ 1.5 लाख तक हो सकती हैं • एक टर्म प्लान परिपक्वता लाभ प्रदान नहीं करता है। हालाँकि, बीमित राशि को धारा 10(10D) के तहत छूट दी गई है, जो उसमें उल्लिखित शर्तों के अधीन है |
Withdrawal options | आप कुछ वर्षों के बाद किसी आपात स्थिति में बंदोबस्ती योजना से पैसे निकाल सकते हैं। | आप टर्म इंश्योरेंस प्लान से कोई पैसा नहीं निकाल सकते हैं। |
FA vsQ in Hindi
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Endowment insurance kya hai अच्छे से समझ आया होगा। Endowment insurance kya hai ? Endowment insurance Benefits in Hindi , Best Endowment insurance Policy saller Companies , Endowment insurance kyo lena chahie अदि के बारे में डिटेल में बताया है । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सव्काल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े:-
- [Tax Benefits] Income Tax Benefit on Life Insurance and Health Insurance Income Tax Benefit kya hai
- [Maturity age] What is Maturity age meaning in Hindi | Insurance Maturity Date Definition
- [Paid-up Value] What is Paid Up Value Meaning In Hindi | Paid Up Value Calculator
- Accidental Benefit Kya Hai | What is an Accidental Death Benefit
- Tata Aia Life Insurance Company Branch Locator | TATA AIA Branch Find Kaise kre
- Tata AIA Life Insurance Review Hindi me | Tata AIA Life Insurance Sampoorna Raksha and Other Plans

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।