क्या है इस पोस्ट में ?
EPF Kya hai Hindi me :- हेल्लो दोस्तो, आज कल बहुत से लोग सैलरी पर किसी न किसी न किसी कंपनी में काम करते है । पर जब HR employee को EPF कटेगा के लिए कहती है तो हम बेवजह परेशान होते है । क्या आपको पता है EPF क्या है और आपके लिए किए फायदेमंद है ? आज हम इस post में जानेंगे, EPF Kya hai Hindi me ओर एक कर्मचारी को इस EPF के फायदे क्या क्या हो सकते है। क्योंकि बहुत से लोग बड़ी बड़ी कंपनियां में काम तो जरूर करते है, परन्तु के बार उनको ये ही नही पता होता है, EPF का क्या फायदा है, जिसके चलते कई लोग EPF ओर PPF को एक ही समझ लेते है।
इसलिये आज हम इस post में EPF से जुड़े सभी topic को बहुत ही बारीकी से जानेंगे। इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे। जिससे कि आपको EPF से जुड़ी सभी जानकारी आपको आसानी से मिल जाये।
EPF मतलब एक fund या कर्मचारी सुरक्षा लाभ योजना है, जिसका लाभ हमे उस कंपनी में मिल सकता है। जहां 20 या 20 से अधिक कर्मचारी मौजूद हो, इसमें कर्मचारी की income से कुछ प्रतिशत charge काट लिया जाता है। जो उसको उसके बुरे समय या यूँ कहे एक साथ उसके पैसे ब्याज सहित सालाना रूप में प्रदान किया जाता है, अगर आप कम्पनी से नोकरी भी छोड़ते है तो भी ऐसे में आपके PF के पैसे एक साथ fund के रूप में प्राप्त हो जाते है।
EPF meaning in hindi ? PF in Hindi
ईपीएफ क्या है ? EPF Kya hai Hindi me
ईपीएफ एक प्रकार की कर्मचारी सुरक्षा लाभ योजना है, जो भारत के सभी कर्मचारी के लिए लागु होती है। EPF योजना से जड़ी सभी चीजों का management EPF की community करती है। जिसके चलते EPF योजना के तहत जिस भी company में 20 या 20 से अधिक कर्मचारी मोजूद होते है, उस company को EPF के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है।
ईपीएफ में सभी कर्मचारी के funds को एक साथ रख कर एक trust में निवेश कर दिया जाता है। जो भारत सरकार व् EPFO द्वारा 10 – 12 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है। जिसके चलते कर्मचारी को PF के पैसे एक साथ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। यदि हम EPF को आसन शब्दों में समझे तो EPF एक प्रकार की fund saving scheme है, जो मुख्य रूप से कर्मचारी के लिए ही बनायीं गयी है। इस facility का लाभ कर्मचारी को सालाना व् जब कंपनी से इस्तीफा दिया जाता है, तब उन्हें उनके fund की राशी एक साथ ब्याज के साथ प्रदान की जाती है। जिसे हम EPF या PF के नाम से भी जानते है।
Income टैक्स return फाइल करने से पहले income tax slab के बारे में जान ले

EPF का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज कौन कौन से है ? Required Documents for EPF Account Open
EPF का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज है, जो हम आपको निम्नलिखित points में बताने वाले है।
- Aadhar Card
- Pan Card
- Cancel Check / Bank Statement
- Electricity Bill
- GST Certificate
- Digital Signature
EPF का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या है ? Eligibility for EPF account
यदि आप EPF का लाभ लेना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित points को जान लेना बहुत जरूरी है, जिसके बिना आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
- इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी कर्मचारी को कोई भी company को जॉइन करना होता है, जिसके चलते वो कर्मचारी EPF के साथ साथ अन्य प्रकार की पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य हो जाते है।
- इस योजना के तहत यदि किसी संस्थान या कंपनी में कम से कम 15 से 20 कर्मचारी काम कर रहे हो तो ऐसे में उस संस्थान को अपने कर्मचारी को EPF का लाभ देना अनिवार्य हो जाता है। जिसके चलते इन प्रकार की संस्थान को अपने कर्मचारियों को EPF या यूं कहें PF का लाभ देना ही पड़ता है।
- EPF योजना जम्मू कश्मीर के किसी भी राज्य में नही लागू होती है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी का active होना बहुत जरूरी है।
जानिए किस पेंशन पर इनकम टैक्स लगता और किस पे नहीं । Pension income tax rules
EPF ओर PPF में क्या अंतर है ? Difference Between PF and PPF
EPF Kya hai Hindi me इसके बारे में तो आपने जान लिया। पर EPF ओर PPF की योजना का लाभ लेने सबसे पहले आपको EPF ओर PPF के बीच का अंतर पता होना जरूरी है, क्योंकि अगर आपको इन दोनों के बीच मे अंतर का ही नही पता होगा तो आपको कैसे पता लगेगा कि आपके लिए कौन सी scheme best है। इसलिए इन दोनों का लाभ लेने से पहले आपको EPF ओर PPF के बीच के अंतर के बारे में पता होना चाहिए, जो हक आपको निम्नलिखित points में बताने जा रहे है।
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में PF जमा करने पर कर्मचारी को 8.5 फीसदी की दर ब्याज प्रदान किया जाता है, जबकि PPF मे वार्षिक ब्याज दर 7.1 फीसदी होती है।
- EPF का लाभ job करने वाले कर्मचारी को प्रदान किया जाता है, जबकि PPF में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।
- PF में कर्मचारी की सैलरी में 12 फीसदी पैसा काट कर EPF Account में जमा कर दिया जाता है और Company भी कर्मचारी के EPF Account में 12 फीसदी पैसा कर्मचारी के account में डालती है। वही दूसरी तरफ PPF में कम से कम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हो।

अच्छा है PPF Account Retirement Plan | PPF Account kya hota hai in Hindi
EPF का फायदा क्या है ? Benefits of EPF Account
EPF Kya hai Hindi me aur EPF और पपफ का अंतर् तो पता लग गया । अब EPF योजना के कुछ निम्नलिखित लाभ है, जो हम आपको points में बताने जा रहे है।
- ईपीएफ योजना के तहत यदि किसी कर्मचारी की किसी कारणवश नोकरी चली जाती है, तो ऐसे में कर्मचारी EPF का लाभ ले सकता है।
- PF योजना के तहत आप EPF fund में निवेश की गयी राशी को अपने रिटायरमेंट में उपयोग कर सकते है।
- यदि किसी कारन कर्मचारी की मौत हो जाती है तो ऐसे में कर्मचारी के EPF Fund की राशी कर्मचारी के nominee को दी जाती है। जिससे की उसका परिवार पैसे से सम्बंधित किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
- यदि किसी कारन कर्मचारी की नोकरी चली जाती है और वो किसी अन्य कम्पनी में लग जाता है तो ऐसे में भी कर्मचारी EPF की ऑफिसियल वेबसाइट में UAN Number की मदद से अपने अकाउंट को access कर सकता है और साथ अपनी नोकरी बदलने के साथ साथ अपने खाते को भी transfer कर सकता है।
- EPF योजना के तहत आप रोजमर्रा में उपयोग करने के लिए अपने इस EPF या PF Fund से कोई भी पैसा नही निकल सकते हो।
- EPF के तहत यदि आप EPF यानी कि PF खाता खुलवाते है, तो उसके साथ ही साथ आपको बीमा मिल जाता है।
- पुरानी नोकरी को छोड़ कर नई नोकरी को जॉइन करते समय आप अपने पैसों को claim करने के लिए form13 की जगह EPFO का नया form 11 का उपयोग करना जरूरी है। जो आपको auto transfer की सुविधा प्रदान करता है।
EPF Income Tax Deduction under Section 80C
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ): ईपीएफ खाते में कर्मचारी का योगदान धारा 80 सी के तहत कटौती के लिए पात्र है। नियोक्ता का योगदान भी कर मुक्त है लेकिन यह धारा 80 सी के तहत कटौती के लिए पात्र नहीं है।
रिटर्न पर टैक्स: ईपीएफ की ब्याज दर टैक्स फ्री है। हालांकि जब आप किसी ईपीएफ पंजीकृत कंपनी में सेवा छोड़ते हैं तो यह कर योग्य हो जाता है। ईपीएफ पंजीकृत कंपनी के साथ 5 साल की सेवा पूरी होने से पहले ईपीएफ वापस लेने पर ब्याज भी कर योग्य हो जाता है।
EPF के लिए Registration कैसे करे ? How to register EPF account online
EPF Registration के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow करे। जिससे की आप आसानी से EPF के लिए Registration कर सको।
- EPF Registration के लिए आपको EPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- जहां पर आपको Establishment Registration पर click करे। Establishment पर click करने के बाद आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर Instruction Manual होगा।
- यहाँ पर आपको company registration प्रक्रिया के बारे में details भरनी होगी। जिसके बाद company का registration किया जायेगा।
- इसके बाद आगे बढ़ने के लिए I have read the instruction manual के Tick Box पर click करना होगा और फिर उसके साथ ही साथ registration से जुडी जानकारी भरनी होगी।
- अब आपके email में एक लिंक भेजा जायेगा, जिसके उपर click करके एक्टिव करना होगा।
- इसके साथ ही साथ आपके मोबाइल number पर भी एक OTP भेजा जायेगा, जिसको आपको OTP Section में भरना होगा और इसके साथ ही साथ आपको कुछ जरुरी documents भी upload करने होंगे।
- इसके बाद आपका EPF successfully registration हो चूका है।
Investment declaration form 12BB भर के कंपनी को दे और TAX बचाए | Download ITR 26BB
EPF Balance कैसे check करे ? Check EPF account Balance Online
EPF Balance Check करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step फॉलो करे। जिसकी मदद से आप खुद से ही अपने EPF Balance को चेक कर सकते है।
- EPF Balance check करने के लिए आपको सबसे पहले EPF की ऑफिसियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपको Services section में “For Employ” पर click करना होगा।
- For Employ पर click करने के बाद आपके सामने new screen खुलेगी। जहां पर आपको Member passbook का चयन करना होगा।
- Member Passbook पर click करने के बाद आपके सामने एक new screen आएगी, जहां पर आपसे आपका UAN Number पूछा जायेगा।
- वहां पर आप UAN Number भर कर EPF खाते में login हो जाये।
- EPF में login होने के बाद अब आपको अपनी Member ID दर्ज करे।
- इसके बाद आपके सामने PF पैसे से सम्बंधित पूरी जानकारी होगी।
EPF से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करे ? How to Complaint related to EPF
यदि आपको कोई भी pf से जुड़ी समस्या है तो आप निम्नलिखित steps को फॉलो करके अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते है।
- सबसे पहले आपको EPF की Official Website पर जाना होगा।
- अब आपको वहां पर Register Grievance पर क्लिक करना है, जहां पर आपको अपने account से संबंधित कुछ personal जानकारी भर कर सबमिट करनी होगी।
- आप चाहे तो अपनी शिकायत को इस वेबसाइट की मदद से track भी कर सकते हो। जिससे कि आपको पता लग जायेग की आपकी शिकायत की क्या position है।
सवाल जवाब (FAQ)
पीएफ का पूरा नाम Provident Fund है और इसे ईपीएफ (EPF)के नाम से भी जाना जाता है। EPF का पूरा नाम Employee Provident Fund है। यह सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसकी देखरेख “कर्मचारी भविष्य निधि”, यानी ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा की जाती है।
हर महीने कर्मचारी को मूल वेतन का 12% कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में देना होगा और नियोक्ता भी उतनी ही राशि का योगदान देता है। हालांकि, नियोक्ता द्वारा कार्यरत ईपीएफ में किए गए 12 प्रतिशत योगदान में से 8.33 प्रतिशत ईपीएस में जाता है।
मौजूदा नियमों के तहत इसे सुनें, अगर कोई कर्मचारी 55 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होता है और 36 महीने के भीतर जमा राशि की निकासी का अनुरोध नहीं करता है, तो पीएफ खाता निष्क्रिय हो जाएगा। सरल शब्दों में कहें तो कंपनी छोड़ने के बाद भी पीएफ खाते में ब्याज मिलता रहेगा और 55 साल की उम्र तक निष्क्रिय नहीं होगा।
यदि आपने किसी अन्य कारण से पूर्ण पीएफ निकासी का दावा किया है, तो धन 3-7 दिनों के भीतर प्राप्त होना चाहिए। इसी तरह पीएफ (आंशिक निकासी) फंड क्लेम के लिए राशि भी 7 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाती है।
वर्तमान ढांचे के तहत, ईपीएस योजना के तहत सेवानिवृत्ति के लिए अधिकतम 15,000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। जब कोई कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का सदस्य बन जाता है, तो वह भी EPS का सदस्य बन जाता है। कर्मचारी के मूल वेतन का 12% योगदान पीएफ में जाता है। कर्मचारी के अलावा यह हिस्सा नियोक्ता के खाते में भी जाता है।
यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं, क्योंकि आपको EPFO Member Portal पर जाना होगा। इसके बाद ईपीएफओ का होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना यूएएन और पासवर्ड डालकर अपना पीएफ खाता खोलना होगा। यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके बारे में सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
ईपीएफ सदस्य अब किसी भी मेडिकल आपात स्थिति के लिए अग्रिम रूप से 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी। वहां कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
2021-22 वित्तीय वर्ष में मौजूदा ब्याज दर 8.50% प्रति वर्ष है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, अब आप HR के साथ EPF के लिए पैसे काटने पर बहस नहीं करोगे । क्योके यह कानूनन रूप से अनिवार्या है आपके लिए TAX deduction में help कर सकता है । तो अब आपको EPF Kya hai Hindi me, EPF के क्या फायदे है ? EPF kyo कटवाना चाहिए ? PF aur PPF me difference क्या है ? इनसे जुड़ी जानकारी बहुत पसंद आई होगी। यदि अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comments में पूछ सकते है। हमे आपके Comments का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है।
यह भी पढ़े :-
- olymp trade rules kya hai | olymp trade terms and conditions | olymp trade rules ?
- OLYMP Trade Account kaise banaye | Olymp Trade Account kaise banate hai?
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
- How i made 2 million in the Stock Market PDF Download | Stock Market Best Book
- इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में अंतर | Insurance and Mutual Fund differences kya hai

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us