EPF Kya hai Hindi me :- हेल्लो दोस्तो, आज कल बहुत से लोग सैलरी पर किसी न किसी न किसी कंपनी में काम करते है । पर जब HR employee को EPF कटेगा के लिए कहती है तो हम बेवजह परेशान होते है । क्या आपको पता है EPF क्या है और आपके लिए किए फायदेमंद है ? आज हम इस post में जानेंगे, EPF Kya hai Hindi me ओर एक कर्मचारी को इस EPF के फायदे क्या क्या हो सकते है। क्योंकि बहुत से लोग बड़ी बड़ी कंपनियां में काम तो जरूर करते है, परन्तु के बार उनको ये ही नही पता होता है, EPF का क्या फायदा है, जिसके चलते कई लोग EPF ओर PPF को एक ही समझ लेते है।
इसलिये आज हम इस post में EPF से जुड़े सभी topic को बहुत ही बारीकी से जानेंगे। इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे। जिससे कि आपको EPF से जुड़ी सभी जानकारी आपको आसानी से मिल जाये।
EPF मतलब एक fund या कर्मचारी सुरक्षा लाभ योजना है, जिसका लाभ हमे उस कंपनी में मिल सकता है। जहां 20 या 20 से अधिक कर्मचारी मौजूद हो, इसमें कर्मचारी की income से कुछ प्रतिशत charge काट लिया जाता है। जो उसको उसके बुरे समय या यूँ कहे एक साथ उसके पैसे ब्याज सहित सालाना रूप में प्रदान किया जाता है, अगर आप कम्पनी से नोकरी भी छोड़ते है तो भी ऐसे में आपके PF के पैसे एक साथ fund के रूप में प्राप्त हो जाते है।
EPF meaning in hindi ? PF in Hindi
ईपीएफ एक प्रकार की कर्मचारी सुरक्षा लाभ योजना है, जो भारत के सभी कर्मचारी के लिए लागु होती है। EPF योजना से जड़ी सभी चीजों का management EPF की community करती है। जिसके चलते EPF योजना के तहत जिस भी company में 20 या 20 से अधिक कर्मचारी मोजूद होते है, उस company को EPF के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है।
ईपीएफ में सभी कर्मचारी के funds को एक साथ रख कर एक trust में निवेश कर दिया जाता है। जो भारत सरकार व् EPFO द्वारा 10 – 12 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है। जिसके चलते कर्मचारी को PF के पैसे एक साथ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। यदि हम EPF को आसन शब्दों में समझे तो EPF एक प्रकार की fund saving scheme है, जो मुख्य रूप से कर्मचारी के लिए ही बनायीं गयी है। इस facility का लाभ कर्मचारी को सालाना व् जब कंपनी से इस्तीफा दिया जाता है, तब उन्हें उनके fund की राशी एक साथ ब्याज के साथ प्रदान की जाती है। जिसे हम EPF या PF के नाम से भी जानते है।
Income टैक्स return फाइल करने से पहले income tax slab के बारे में जान ले
EPF का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज है, जो हम आपको निम्नलिखित points में बताने वाले है।
यदि आप EPF का लाभ लेना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित points को जान लेना बहुत जरूरी है, जिसके बिना आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
जानिए किस पेंशन पर इनकम टैक्स लगता और किस पे नहीं । Pension income tax rules
EPF Kya hai Hindi me इसके बारे में तो आपने जान लिया। पर EPF ओर PPF की योजना का लाभ लेने सबसे पहले आपको EPF ओर PPF के बीच का अंतर पता होना जरूरी है, क्योंकि अगर आपको इन दोनों के बीच मे अंतर का ही नही पता होगा तो आपको कैसे पता लगेगा कि आपके लिए कौन सी scheme best है। इसलिए इन दोनों का लाभ लेने से पहले आपको EPF ओर PPF के बीच के अंतर के बारे में पता होना चाहिए, जो हक आपको निम्नलिखित points में बताने जा रहे है।
अच्छा है PPF Account Retirement Plan | PPF Account kya hota hai in Hindi
EPF Kya hai Hindi me aur EPF और पपफ का अंतर् तो पता लग गया । अब EPF योजना के कुछ निम्नलिखित लाभ है, जो हम आपको points में बताने जा रहे है।
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ): ईपीएफ खाते में कर्मचारी का योगदान धारा 80 सी के तहत कटौती के लिए पात्र है। नियोक्ता का योगदान भी कर मुक्त है लेकिन यह धारा 80 सी के तहत कटौती के लिए पात्र नहीं है।
रिटर्न पर टैक्स: ईपीएफ की ब्याज दर टैक्स फ्री है। हालांकि जब आप किसी ईपीएफ पंजीकृत कंपनी में सेवा छोड़ते हैं तो यह कर योग्य हो जाता है। ईपीएफ पंजीकृत कंपनी के साथ 5 साल की सेवा पूरी होने से पहले ईपीएफ वापस लेने पर ब्याज भी कर योग्य हो जाता है।
EPF Registration के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow करे। जिससे की आप आसानी से EPF के लिए Registration कर सको।
Investment declaration form 12BB भर के कंपनी को दे और TAX बचाए | Download ITR 26BB
EPF Balance Check करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step फॉलो करे। जिसकी मदद से आप खुद से ही अपने EPF Balance को चेक कर सकते है।
यदि आपको कोई भी pf से जुड़ी समस्या है तो आप निम्नलिखित steps को फॉलो करके अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते है।
पीएफ का पूरा नाम Provident Fund है और इसे ईपीएफ (EPF)के नाम से भी जाना जाता है। EPF का पूरा नाम Employee Provident Fund है। यह सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसकी देखरेख “कर्मचारी भविष्य निधि”, यानी ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा की जाती है।
हर महीने कर्मचारी को मूल वेतन का 12% कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में देना होगा और नियोक्ता भी उतनी ही राशि का योगदान देता है। हालांकि, नियोक्ता द्वारा कार्यरत ईपीएफ में किए गए 12 प्रतिशत योगदान में से 8.33 प्रतिशत ईपीएस में जाता है।
मौजूदा नियमों के तहत इसे सुनें, अगर कोई कर्मचारी 55 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होता है और 36 महीने के भीतर जमा राशि की निकासी का अनुरोध नहीं करता है, तो पीएफ खाता निष्क्रिय हो जाएगा। सरल शब्दों में कहें तो कंपनी छोड़ने के बाद भी पीएफ खाते में ब्याज मिलता रहेगा और 55 साल की उम्र तक निष्क्रिय नहीं होगा।
यदि आपने किसी अन्य कारण से पूर्ण पीएफ निकासी का दावा किया है, तो धन 3-7 दिनों के भीतर प्राप्त होना चाहिए। इसी तरह पीएफ (आंशिक निकासी) फंड क्लेम के लिए राशि भी 7 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाती है।
वर्तमान ढांचे के तहत, ईपीएस योजना के तहत सेवानिवृत्ति के लिए अधिकतम 15,000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। जब कोई कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का सदस्य बन जाता है, तो वह भी EPS का सदस्य बन जाता है। कर्मचारी के मूल वेतन का 12% योगदान पीएफ में जाता है। कर्मचारी के अलावा यह हिस्सा नियोक्ता के खाते में भी जाता है।
यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं, क्योंकि आपको EPFO Member Portal पर जाना होगा। इसके बाद ईपीएफओ का होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना यूएएन और पासवर्ड डालकर अपना पीएफ खाता खोलना होगा। यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके बारे में सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
ईपीएफ सदस्य अब किसी भी मेडिकल आपात स्थिति के लिए अग्रिम रूप से 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी। वहां कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
2021-22 वित्तीय वर्ष में मौजूदा ब्याज दर 8.50% प्रति वर्ष है।
मैं आशा करता हूँ, अब आप HR के साथ EPF के लिए पैसे काटने पर बहस नहीं करोगे । क्योके यह कानूनन रूप से अनिवार्या है आपके लिए TAX deduction में help कर सकता है । तो अब आपको EPF Kya hai Hindi me, EPF के क्या फायदे है ? EPF kyo कटवाना चाहिए ? PF aur PPF me difference क्या है ? इनसे जुड़ी जानकारी बहुत पसंद आई होगी। यदि अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comments में पूछ सकते है। हमे आपके Comments का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…