आप बीमा खरीदते हैं तो आप लोगों ने देखा होगा कि वहां पर Exclusions नाम का Technical words आपको लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में इस Insurance Exclusions Meaning in Hindi kya hai और बीमा के क्षेत्र में इसका क्या महत्व है। और Insurance Exclusions Benefits कैसे उठाएंगे? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जाने
कोई भी जीवन बीमा खरीदने से पहले Insurance Exclusions को ध्यान से पढ़ें। इसकी प्रमुख वजह है कि कई ऐसी चीजें हैं जो Jiwan Bema Policy के तहत कवर नहीं किया जाता है और ना ही आप उस प्रकार के चीजों के लिए दावा पेश कर सकते हैं। इसलिए आपको कोई भी बीमा खरीदने से पहले Insurance Exclusions read करना अति आवश्यक है।
नोट :- इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि अगर आपने कोई जीवन बीमा पॉलिसी लिए और आप आत्महत्या कर लेते हैं तो ऐसे में आप बीमा राशि के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं।
अगर आप कोई भी बीमा खरीद रहे हैं तो आपको वहां पर Insurance policy Exclusions Column दिखाई पड़ेगा जिसके अंतर्गत आपको देखना है की कौन-कौन सी चीज है आप जो Insurance policy ले रहे हैं उसके अंतर्गत कवर नहीं की जाएंगी। ताकि आप समझ सके कि आप जो पैसे ले रहे हैं आपके लिए कितना फायदेमंद है कि आप एक सही Insurance Policy का चयन कर सके। आम तौर पर अगर आपने Home Insurance का बीमा दिया है और बाढ़ आ जाता है तो ऐसी स्थिति मे उसके लिए कंपनी से क्लेम नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से एक का Bima Policy लेना होगा जिसमें आपको इस प्रकार की सुविधा बीमा कंपनी देगी।
[Tax Benefits] Income Tax Benefit on Life Insurance and Health Insurance Income Tax Benefit kya hai
Insurance Exclusions Types total 9 होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने
इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में अंतर | Insurance and Mutual Fund differences kya hai
अगर आप कोई पॉलिसी खरीद रहे हैं तो आपको Exclusions से संबंधित सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना होगा। आपके पॉलिसी में यह आमतौर पर आपकी पॉलिसी के कवरेज अनुभाग के बाद सूचीबद्ध होते हैं, लेकिन कभी-कभी वे प्रत्येक कवरेज विवरण का हिस्सा होते हैं। इसके बाद भी अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कहां पर या लिखा हुआ है तो आप अपने Insurance Agent से संपर्क करें और उससे पूरी जानकारी हासिल करें। कि आपके Policy me Exclusions के अंतर्गत कौन-कौन सी चीजें कवर नहीं की जाएगी ताकि आपको समझ में आए कि आप जो पॉलिसी ले रहे हैं वह आपके लिए सही है या नहीं।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Insurance Exclusions kya होता hai ? Insurance Exclusions meaning in hindi me क्या है ? Types of insurance Exclusions अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल होगा । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फलो करे। धन्यावाद।