Facebook Page Monetize kaise kare | Facebook Page Monetization Wligibility 2023 in Hindi ?
Facebook Page Monetize kaise kare
Facebook Page Monetize kaise kare: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में facebook page monetize kaise kare व् facebook page monetization eligibility 2023 के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज का समय एक सोशल मीडिया का युग है ! जहाँ पर लोग पूरा दिन अपना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही बिता देते है ! उन्ही में से एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक है, जोकि शुरूआती दौर से ही काफी प्रचलित रहा है ! जोकि समय के साथ ही साथ खुद को भी अपडेट करता जा रहा है ! ऐसे में हाल ही में फेसबुक ने मोनेटाइज का फीचर निकला है ! जिसकी मदद से विडियो क्रिएटर अच्छे खासे ऑनलाइन पैसे कमा सके !
ऐसे में यदि आप भी facebook page monetize करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की facebook page ko monetize kaise kare, जिसके चलते आप गूगल पर facebook page monetize kaise hota hai व् facebook page monetize requirements यानि की facebook page monetize rules क्या है आदि सर्च करते रहते है तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको facebook page monetization eligibility क्या है और facebook monetize kaise kare के बारे में भी बारीकी से step by step जानगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपको पता लग सके की facebook page monetize kab hota hai.
Facebook Page Monetize kaise kare
Facebook Page Monetize kab hota hai ?Facebook Page Monetize kab hota haiFacebook Page Monetize kab hota hai ?
यदि आप फेसबुक पेज मोनेटाइज करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले फेसबुक पेज के कुछ जरूरी क्राइटेरिया का पता होना जरुरी है जिसके लिए आपको सबसे पहले 10,000 फॉलोवर पूरे करने पड़ते हैं और 6 लाख minute view पूरा करना पड़ता है तभी आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं !
परंतु ऐसे में लोग minute और view को लेकर काफी ज्यादा लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं क्योंकि उन्हें ये ही नहीं पता होता कि मिनट और व्यू कौन सी वीडियो का अकाउंट होगा ! क्या रील्स का अकाउंट होगा या फिर जो वीडियो अपलोड कर रहे हैं उसका काउंट होगा? इसके लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ! जहाँ पर आपके सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल जायेगा !
Facebook Page Monetize criteria पूरा करने का सही तरीका ?
जब फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन आया था तब 10000 फॉलोअर्स की जरूरत होती थी लेकिन अब के समय आपको 30,000 फॉलोअर्स की जरुरत होगी ! इसके साथ ही साथ आपको पर विडियो 1 minute view चाहिए होते थे, जोकी 3 मिनट वाली वीडियो के लिए ही फैसिलिटी मौजूद है ! इसका अर्थ आपको अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए 3 मिनट से बड़ा वीडियो अपलोड करना होगा और उस वीडियो को लोगो द्वारा कम से कम 1 मिनट तक की विडियो देखनी होगी ! जोकि ये खुद फेसबुक का मानना है !
Facebook Page Monetization criteria new update : फेसबुक ने Facebook Page Monetize करने के लिए कुछ नए नियम लागू कर दिए हैं जिसमें 10000 फॉलोअर की जरूरत है और 600k मिनट की आवश्यकता है फिर उसमें आपके वीडियो 3 मिनट से लंबी हो या ना हो इससे फर्क नहीं पड़ता ! यदि आप फेसबुक पेज मोनेटाइज करना चाहते हो तो ऐसे में अपने page पर अच्छा खासा views पाने के लिए आप इसमें रील भी शामिल कर सकते हैं ! जिससे की आपके page के views बहुत तेज़ी से बढ़ेगें !
Facebook Page Monetize Criteria kaise check kare Step by Step Guide ?
यदि आप facebook reels monetization करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की facebook creator studio monetization criteria क्या है इसके बारे में check करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से facebook monetization eligibility india 2023 कैसे check करे के बारे में बारीकी से समझ आ सके.
इसके बाद आप फेसबुक क्रिएटर studio लिखकर सर्च कर दे !
अब आपका पेज ओपन हो जाएगा अगर नहीं हो रहा है तो लॉगिन कर ले !
facebook page monetize rules
अब आपको फेसबुक मोनेटाइजेशन का पेज खुल जाएगा, अब मोनेटाइजेशन के home ऑप्शन पर क्लिक कर दे !
facebook page monetize kab hota hai
अब जिस पेज को आप देखना चाहते हैं उसको सिलेक्ट कर ले !
facebook page monetize kaise kare
पेज को सिलेक्ट करने के बाद आपको दिखाई देगा की आपका मिनट कितना अकाउंट हुआ है मेरे यहां पर 18% का दिखा रहा है जो आप फोटो में देख सकते हैं !
facebook page monetization eligibility
वहीं से आपको पता चलेगा कि आपकी कितने मिनट अकाउंट हो चुके हैं ! ऐसे में यदि आपके फेसबुक page पर 600k का 18% कंप्लीट हो चुका है यह 100% पूरा हो जाएगा तो हमारा काम हो जाएगा, जैसे कि फ़ोटो में दिख रहा है, फॉलो वर्ष 1% से कम है अगर यह भी 100% और हरा हो जाए तो आप फेसबुक मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
facebook page monetization eligibility 2022
Facebook Page Monetize kaise kare?
यदि आप facebook page monetize करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की facebook page monetize kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से facebook page ko monetize kaise kare के बारे में बारीकी से जान सकेगें.
सबसे पहले आपको अपना गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है ! इसके बाद आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो लिखकर सर्च कर दे !
अब आपका पेज ओपन हो जाएगा अगर नहीं हो रहा है तो लॉगिन कर ले !
facebook monetization tools
अब आपको फेसबुक मोनेटाइजेशन का पेज खुल जाएगा, अब मोनेटाइजेशन के home ऑप्शन पर क्लिक कर दे !
facebook reels monetization
अब जिस पेज को आप देखना चाहते हैं उसको सिलेक्ट कर ले !
facebook monetization eligibility india 2023
पेज को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक सेटअप पेज आ जाएगा जहां पर पूरा क्राइटेरिया पूरा हो चुका है !
facebook creator studio monetization
आप इनमें से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करो जहां पर set up लिखा हुआ है, मैंने यहाँ Instream Ads for On-demand के setup पर क्लिक किया है !
facebook monetization policy
इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा जहां पर आपको review terms बटन पर क्लिक करना है !
facebook page monetize kaise hota hai
यह होने के बाद आपको submit for review पर क्लिक करना है आपके सामने एक नया पेज जाएगा, इस पेज में सारे टर्म कंडीशन को नीचे स्क्रॉल करके agree to terms पर क्लिक करें !
facebook page ko monetize kaise kare
इसके बाद आपको completed दिखाई देगा ! अब आपको Set up payout Account के सामने Set up account पर क्लिक करना है !
how to get your facebook page monetize
अब इसके बाद आपको next बटन पर क्लिक करना है !
facebook page monetize rules
इसके बाद आपको बिजनेस टाइप और कंट्री को चूस करना है, कंट्री में India और बिजनेस टाइप में individual को सिलेक्ट कर ले ! इतना करने के बाद आपको next बटन पर क्लिक करना है !
can i monetize my facebook page
अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें सभी importent डिटेल्स को भर देना है !
facebook page monetize requirements
इंपॉर्टेंट डिटेल्स को भरने के बाद अब tick mark पर क्लिक कर दें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा !
facebook page monetize policy
अब आपके सामने नया पेज जाएगा। यहां पर आपको set up payout account का पेज मिलेगा ! यहां पर आपको manually link bank account पर क्लिक करना है उसके बाद link payout method ऑप्शन पर क्लिक करना है !
facebook page monetize kaise hota hai
इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा यहां पर पूछे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भर दें और फिर आपको लिंक पर आउट मेथड पर क्लिक करना होगा !
facebook page monetize rules
अब आपके सामने दोबारा से नया पेज आएगा, यहां पर आपको ऐड युवर टैक्स इन्फो का पेज मिलेगा ! अगर आपके पास है तो आप ऐड कर सकते हैं। अगर नहीं है तो ऐड लेटर पर क्लिक करें, अगर ऐड करना चाहते हैं तब add tax info पर क्लिक करें !
अब यहां पर आपको टैक्स इंफॉर्मेशन भरनी होगी टैक्स इनफार्मेशन में सबसे पहले आपको no सिलेक्ट करना है फिर दूसरे बार भी आपको no सिलेक्ट करना है इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !
facebook page monetization eligibility
अब आपके सामने नया पेज आएगा, यहाँ दिखाए हुए इमेज से आप ऑप्शन सेलेक्ट कर ले फिर next बटन पर क्लिक करना है !
facebook page monetization eligibility 2022
इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा। जहां पर आप को एंटर योर एड्रेस का पेज मिलेगा ! यहाँ अपना कंट्री, ऐड्रेस लाइन 1, ऐड्रेस लाइन 2, सिटी, स्टेट, जिप कोड सभी जानकारी को दर्ज करना है इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें !
facebook monetization tools
इसके बाद आपको टिक मार्क पर क्लिक करना है और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
facebook page ko monetize kaise kare
अब स्क्रीन पर दिखाई रहे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां पर जीरो परसेंट ऑफ सर्विसेस लिख लिखा हुआ है इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !
facebook page monetize kaise hota hai
अब इसके बाद आपके सामने दोबारा से नया पेज जाएगा ! यहां पर कुछ इंफॉर्मेशन को दिखाया जाएगा, फिर आपको टिक मार्क कर देना है। उसके बाद आपका नाम दिखाया जाएगा और डेट खुद ब खुद आ जाएगी ! इतना करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !
facebook monetization policy
अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां पर आपको पूरा रिव्यू दिखाया जाएगा और आपको टिक मार्क पर क्लिक करके सबमिट फॉर्म पर क्लिक कर देना है !
facebook creator studio monetization
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा यह प्रोसेस हाल ही में आई हुई है पहले नहीं थी क्योंकि फेसबुक ने अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है ! इस पेज में आपको टैक्स प्रोफाइल दिखाई जाएगी ! यहां पर आपका नाम डेट ऑफ बर्थ एड्रेस और सभी जानकारी होगी ! अब गेट योर टैक्स डॉक्यूमेंट वाले लाइन के नीचे आपको एक टिक मार्क का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें फिर आपको `DONE Button पर क्लिक करना है !
facebook monetization eligibility india 2023
अब डन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा यहां पर आपको आपके सेटअप पर आउट अकाउंट का पूरा डिटेल देखने को मिलेगा, इसका मतलब है कि instream ads के लिए आपको जो जो स्टेप्स फॉलो करने थे आपने वह पूरे कर लिए हैं और यहां पर आपको done बटन पर क्लिक करना है !
facebook reels monetization
इसके बाद आप अपने पेज वाले एक्शन पर पहुंच जाएंगे ! जहां पर आपको आपका पेज दिखाया जाएगा ! इसमें आपको नीचे दिखाई दे रहे कॉर्नर पर दोने के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
facebook page monetize kaise hota hai
अब आप दुबारा से अपने उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप ने सेटअप यूअर पर आउट अकाउंट को शुरू किया था ! यहां पर दोनों जगह पर आपको कंप्लीटेड दिखाया जाएगा, फिर नीचे आप को सबमिट फॉर रिव्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
facebook page monetize policy
अब आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा, जहां पर लिखा होगा कि your submission has been received, इसका मतलब अब आपका पेज सबमिशन के लिए फेसबुक टीम को पहुंच चुका है और आपको नीचे दिखाई दे रहे OK बटन पर क्लिक करना होगा !
facebook page monetize requirements
इतना करने के बाद आप अपने फेसबुक मोनेटाइजेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे और आखिर में देखेंगे तो इन-stream ads for on-demand के लिए आपकी एप्लीकेशन फेसबुक टीम को पहुंच चुकी है उसके सामने in रिव्यु का ऑप्शन दिखाई देगा ! यहां पर आपका मोनेटाइजेशन का प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है !
can i monetize my facebook page
अगर आपका पेज फेसबुक की पॉलिसी को मानकर सही तरीके से कांटेक्ट डाल रहा है तब फेसबुक द्वारा आपके एप्लीकेशन को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और जहां पर इन रिव्यु लिखा है वहां पर व्यू टूल का ऑप्शन दिखाई देगा ! इसके लिए आपको २ से ५ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है !
facebook page monetize rules
अब आपको स्टार्स को मोनेटाइज करना है उसके लिए स्टार के आगे आपको सेटअप का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपके सामने रिव्यू टॉम का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक कर दें !
how to get your facebook page monetize
अब इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको टर्म्स और कंडीशन स्कोर एक्सेप्ट करना है जैसे पहले किया था !
facebook page ko monetize kaise kare
फिर आपको एक नया पेज मिलेगा, जहां पर आपकी टर्म्स और कंडीशन कंप्लीट हो चुकी है वह दिखाएगा और उसके नीचे वेरीफाई यूअर डिटेल्स के सामने आपको नीले बटन पर क्लिक करना है !
facebook page monetize kaise hota hai
इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा यहां पर आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !
facebook monetization policy
इसके बाद आपको से setup payout अकाउंट का एक पेज मिल जाएगा। यहां पर आपको वही payout अकाउंट सिलेक्ट करना है जो आपने पहले instream ads के दौरान बनाया था ! यदि आपने क्रिएट न्यू बिजनेस पर क्लिक किया तो आपको अकाउंट में पैसा आने में दिक्कत हो जाएगी ! इसीलिए पुराने वाले की ही जरूरत है और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !
facebook creator studio monetization
अब आपके सामने आपकी बैंक की डिटेल आ जाएंगे जो आपने in-stream एड्स के दौरान पर आउट सेट किया था और यहां पर आपको confirm payout method पर क्लिक करना है !
facebook monetization eligibility india 2023
पेमेंट कंफर्म करने के बाद आप स्टार से पैसा कमाने के लिए एलिजिबल हो चुके हैं, और आपका स्टार एकाउंट सेटअप हो चुका है ! यहां पर आपको done बटन पर क्लिक करना होगा !
facebook reels monetization
फिर से आप अपने फेसबुक पेज के मेन सेट अप अकाउंट पर पहुंच जाएंगे ! जहां पर आप को बताया जाएगा कि आपका अकाउंट सेटअप हो चुका है ! अब आपको दोबारा से डन बटन पर क्लिक करना होगा नीचे कॉर्नर पर दिखाया है !
facebook monetization tools
अब आप अपने टास्क वाले पेज पर दोबारा से पहुंच जाएंगे और आपका डिटेल्स वेरीफाई हो चुका है ! उसके आगे कंप्लीटेड लिखा हुआ दिखाई देगा ग्रे कलर में फिर आपको submit for review बटन पर क्लिक कर देना है !
facebook page monetization eligibility 2022
इतना करते ही आप अपना पेज स्टार से पैसा कमाने के लिए सेटअप का प्रोसेस पूरा कर चुका हैं इसका आपको स्क्रीन पर टिक मार्क आ जाएगा और आपको ok बटन पर क्लिक करना होगा !
facebook page monetization eligibility
स्टार्स का मोनेटाइजेशन तुरंत ही अप्रूव हो जाता है इसको चेक करने के लिए अब दुबारा से डाइजेशन के सेक्शन में जाए और आपको आपका पेज सिलेक्ट करना है जिससे आपने मना डाइजेशन के लिए अप्लाई किया था !
facebook page monetize kaise kare
फिर आपको दिखाई देगा कि स्टार वाले ऑप्शन के आगे view tool का ऑप्शन आया है ! इसी तरीके से आपको in-stream एड्स के सामने भी view tool का ऑप्शन दिखाई देगा परंतु उसके लिए कुछ समय लगेगा ! इस तरीके से आपका फेसबुक मोनेटाइजेशन पूरा हो जाएगा !
Facebook Page Monetize होते समय ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?
यदि अप facebook page monetize करवाना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले उससे जुडी कुछ खास बातों का ध्यन रखना बहुत ही जरुरी है ! जिससे की आप आसानी से अपने facebook page monetize kaise kare के बारे में जान कर आसानी से से मोनेटाइज करवा सकते हो !
1.अगर आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है और आप इसे पैसे कमाने लग जाते हैं तब एक बार में $100 पूरा कर लेते है तो उसे आप निकाल सकते हैं, अगर आपके पैसे $100 से कम है तब आपको भी आउट निकालने की इजाजत नहीं है।
2.याद रहे आपको एक फेसबुक पेज में एक ही पेआउट अकाउंट डालना है। अगर आप एक से ज्यादा पर और अकाउंट को जोड़ेंगे तो आप पैसे कमाने के बाद भी फेसबुक से पैसे नहीं ले पाएंगे।
3. एक पेज में आपको एक ही पैन कार्ड सबमिट करना है दूसरा पैन कार्ड सबमिट करने की गलती ना करें। क्योंकि फेसबुक पेज आपका बैंक और पैन कार्ड दोनों वेरीफाई करता है। और जो नाम आपके पैन कार्ड पर होगा वही आपके बैंक अकाउंट में भी होगा इसीलिए सतर्क रहें।
4. पहले जब फेसबुक पेज मोनेटाइज होता था तब टैक्स की इंफॉर्मेशन नहीं भरनी होती थी मगर अभी टैक्स की इंफॉर्मेशन भरना भी जरूरी हो गया है। इसीलिए आप अकाउंट बनाते समय सारी चीजों को एक बार देख लें कि आपके पास वह चीजें है या नहीं उसके बाद ही फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करें।
5. फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन पाकिस्तान, नेपाल, नाइजीरिया आदि जैसे देशों में चालू नहीं किया गया है। अगर आप पैसे कमाने के लिए किसी दूसरी कंट्री को choose करके फेसबुक पेज बनाते हैं तो वहां पर आपको अप्रूवल नहीं दिया जाएगा। इसीलिए पेज बनाते समय सही कंट्री को choose करें और एक बार पढ़ ले कि कौन से कौन से देश में फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन चल रहा है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को facebook page ko monetize kaise kare व् facebook page monetization eligibility के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।