क्या है इस पोस्ट में ?
भारत में डिजिटल भरता बनाने की कवायद तो तेज करते हुए भरता सर्कार ने इस कड़ी में इस और कदम उठाया है : वह है FASTag Toll Tax Collection । टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया National Highways Authority of India द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है।
NHAI ने सबसे पहले अहमदाबाद – मुंबई हाईवे के बीच 2014 में शुरू किया गया था। जुलाई 2015 में इसे चेन्नई-बेंगलुरु टोल प्लाजा पर शुरू किया गया था। देश के लगभग 330 से ज्यादा टोल प्लाजाओं पर इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। आने वाले वर्षो में इसको देश के सभी Toll Plaza center पर लागु करने का प्राबधान है ।
Fastag क्या है ?
What is FasTag?
भारत में कई नेशनल रोड हाईवे में टोल टैक्स लगता है । जिसके लिए इन National Road Highways पर टोल टैक्स कलेक्शन करने के लिए Toll Plaza लगाए जाते है । यह पर से गुजरने वाले सभी Four व्हीलर, ट्रक, बस अदि की Toll Tax देना पड़ता है । जिसके लिए उनको लाइन में लाइन में लगना पड़ता है। फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी । फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे। इसके लिए आपको अपने वाहन पर Fastag लगवाना पड़ता है । जिस से आपका Toll Tax अपने आप काट जाता है ।
FasTag कैसे काम करता है ?
Process of FasTag
FASTag को NHAI दुबारा जारी किया जाता है । जिसमे आपको prepaid recharge करना पड़ता है । फ़ास्ट टैग को वाहन की सामने वाले शीशे पर लगिए जाता है । Fast टैग में एक QR Code होता है । जब आपकी गाड़ी टोल टैक्स collection सेंटर पर लगा सेंसर आपके फ़ाग टैग को स्कैन कर करता है और आपका बनता टैक्स आपके फ़ास्ट टैग से काट लेता है । इसके लिए आपको आपको Toll Tax collection Centre में लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ता । यह सारा काम ऑटो माटिक होता है । बस आपके Fast tag में बैलेंस होना चाहिए ।

फास टैग के फायदे क्या है ? Benefits of FasTag
- इससे आप टोल प्लाज़ा जल्दी क्रॉस कर जाते हैं क्योंकि आपको पेमेंट के लिए लाइन में नहीं रुकना पड़ता।
- Fast टैग से पेमेंट करने पर आपको कई वर Cashback भी मिलता है ।
- कैशलेस पेमेंट होता है इसलिए इसमें धांधली की गुंजाइश कम हो जाती है।
- ऑनलाइन कही भी , कभी भी रिचार्ज कर सकता है ।
- समय और टाइम की बचत होती है ।
यह भी पढ़े :- आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करे । online update aadhar card
फास्ट टैग कहा से बनता है ? FasTag Apply
- चयनित बैंक:- FASTag card प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा लगभग 22 बैंकों की एक लंबी सूची जारी की गई है जिनके जरिए आप फास्ट टैग कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- पीओएस:- वाहन मालिकों की सुविधा के लिए सरकार ने यह भी घोषणा की है कि वाहन चालक सीधा टोल Tax केंदर पर जाकर अपना फास्ट टैग कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन खरीद:- यदि आप घर बैठे ऑनलाइन अमेजॉन, Paytm के जरिए इस कार्ड को आर्डर करके सीधे घर पर ही अप्लाई कर सकते हैं।
- FasTag App:- अप्प अपने मोबाइल से Fastag App Download कर सकते है । इसके जरिए भी आप अपना Fas Tag बना सकते है ।

फास टैग के लिए कितने चार्ज देने पड़ते है ?
Charges of FasTag card
वैसे तो हर वहां के हिसाब से पैसे लगते है । पर फिर भी आपके लिए हम यह मैं चार्ज बता रहे है :-
टैग प्रपात करने की राशि | 100 रुपये |
सिक्योरिटी राशि( वापिसी योगय) | 250 रुपये |
टैग कार्ड वॉलेट प्राप्त करने के लिए राशि | 100 रुपये |
अधिकतम मासिक वॉलेट लागू राशि | 20,000 रुपये |
फ़ास्ट टैग कार्ड में अधिकतम मौजूद राशि ( सीमित KYC के साथ) | 20,000 रुपये |
फ़ास्ट टैग कार्ड में अधिकतम मौजूद राशि ( पूर्ण KYC के साथ) | 1 लाख रुपये |
यह भी पढ़े :- Health ID Card क्या है ? One Nation One Health Card
FasTag क्यों अनिवार्या है ?
- 1 जनवरी से पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया है।अब सभी टोल नाकों पर टैक्स का भुगतान कैश में नहीं होगा। केवल फास्टैग के माध्यम से हो होगा।
- नेशनल परमिट व्हीकल्स के लिए भी फ़ास्टैग शुरू से ही आवश्यक हो गया था।
- ट्रांसपोर्ट फिटनेस सर्टिफिकेट को रिन्यू कराने के लिए फ़ास्टैग लगा होना जरूरी है ।
- वर्ष 2021 के अप्रैल माह से Third Party Vehicle Insurance कराने के लिए भी फ़ास्टैग अतिआवश्यक होगा
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Fast Tag kya hai? Fast टैग ke labh , Fast Tag kaise bnae अदि की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। Fast tag kaise apply kre की पूरी जानकारी हम अगले आर्टिकल में लेकर आएगे। आप अपने सुझाव, प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- Hp Gas connection transfer कैसे करे?
जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme
Atal Pension Yojana (APY) अटल पेंशन योजना क्या है ?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Pingback: UPI से Fastag रिचार्ज कैसे करे ? Fastag recharge using UPI ID » FasTag
Pingback: फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ? Fastag recharge online Gpay ,PhonePay ,PayTm से » FasTag
Pingback: फास्टैग स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Fastag application status » FasTag
Pingback: fastag apply Online/Offline फास्टैग कैसे अप्लाई करे ? » FasTag