क्या है इस पोस्ट में ?
आज इस आर्टिक्ल में हम आपको Fastag recharge online kaise kre hindi में पूरी जानकारी देंगे ।फास्टैग आजकल हर रोड गाड़ी के लिए जरुरी दस्तावेज बन गया है । देश के अब हर Toll Plaza पर फास्टैग से पेमेंट होने लग गई है ।
Fastag क्या है? fastag क्यों जरूरी है । Toll Plaza fastag apply कैसे करे की पूरी जानकारी हम आपको अपने पिछले आर्टिकल में दे चुके है । आज हम फास्टैग रिचार्ज कैसे करे की पूरी जानकारी आपको देने वाले है ।
आप फास्टैग को बहुत से तरिके से रिचार्ज कर सकते है । आज कल लगभग सभी बैंकक फास्टैग अप्लाई और रिचार्ज की सुविधा देती है । इसके इलावा आप ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे PayTm , PhonePe , Amazon Pay अदि से भी ऑनलाइन fastag recharge कर सकते है ।
बैंक दुवारा रिचार्ज करे ?
Recharge FasTag using net Bank
NETC ने देश के लगभग 22+ बैंक को फास्टैग के लिए अनुमति दी है । इसलिए आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग पर जाकर ऑनलाइन Fastag Recharge कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट या बैंक मोबाइल अप्प पर जाए ।
- अपने बैंक आकउंट को लॉगिन करे ।
- अब होम पेज पर Fastag search करे ।
- Fastag सर्च होने पर यह आपको अपने FasTag ID या व्हीकल नंबर को फइलल करना होता है ।
- आपको जितना बैलेंस Fastag wallet में Add करना है । उस Amount को लिखे ।
- सबमिट करे , OTP फइलल करे ।
- इस तरह से आप आसान स्टेप फॉलो करके Fastag wallet recharge कर सकते है ।
यह भी पढ़े :- FasTag क्या है , कैसे काम करता है ? FASTag Full Information
Google Pay से फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ?
Fastag recharge using GPay
Google pay ने फिलहाल ही Gpay Fastag recharge online की ऑप्शन दी है । पर यह भी कुछ चुनिंदा बैंक के साथ ही उपलब्ध है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- Google pay लॉगिन करे ।
- होम पेज पर आपको Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- अब आपको रिचार्ज टाइप की लिस्ट दिखाई देगी । यह से आपको FasTag recharge पर क्लिक करना है ।
- अब आपको अगले पेज पर अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना है । वहां FASTag Bank का नाम आ जायेगा। जिस बैंक का आपने FASTag बनवाया था। उस पर क्लिक करें
- फिर गाड़ी नंबर और नाम डालें और Link Account का बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- आपका FASTag Bank link हो जायेगा.
- अब आप FASTag में जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं. उतने का रिचार्ज कर लीजिये. और Pay कर दीजिये।

Paytm से फास्टैग रेचगे कैसे करे ?
Recharge Fastag through paytm
अगर आप PayTM ऊसर है तो आप पेटम से भी अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते है । इस के लिए स्टेप बहुत ही आसान है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- अपने फ़ोन में PayTm App ओपन करे ।
- अब Fastag search करे ।
- Fastag recharge page पर सबसे पहले आपको bank select करना होगा जिससे अपने Fastag लिया है। यह आपको लगभग सभी Fastag enabled bank ऑप्शन मिल जाएगी ।
- इसके बाद अपना Vehicle Number दर्ज करना होगा , अगर आपके vehicle का नंबर है HP 11 X 1212 तो आप इसे HP11X1212 format में लिखेंगे।
- अगले स्टेप में आपको अपना PayTm wallet या paytm bank card ऑप्शन सेलेक्ट करके Pay पर क्लिक करना है ।
- Paytm se Fastag recharge करने के 20 minute में बैलेंस आपके Fastag wallet में आ जाता है ।

यह भी पढ़े :- Pan Card Aadhar Card से लिंक कैसे करे ? Pan-Aadhar link
PhonePay से फास्टैग कैसे रिचार्ज करे ?
Recharge FASTag using Phonepay
PhonePay भी आजकल सबकी पसंदीदा पेमेंट अप्प है । आप अपने मोबाइल से Fastag recharge using PhonePay भी कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले आपको Phonepe App ओपन करना है
- यह आपको Recharge & Pay Bill में एक Option मिलेगा FASTag Recharge
- FASTag Recharge पे जाना है और आपको अपने Vehicle की FASTag bank Select करना है ।
- FASTag Bank Select करने के बाद आपको Vehicle number डालना है ।
- Vehicle number डालने के बाद आपको Confirm के Click करना है।
- फिर आप अपने Bank account से Recharge कर सकते है ।
- आप 500 Rs से लेके 5000 तक से अधिक FASTag में Recharge कर सकते है ।

याद रखे जब भी आप कहि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से Fastag online recharge कर रहे हो । चाहे आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म या पेमेंट अप्प से करे। ध्यान रखे आपको केवल वही Fastag Bank सेलेक्ट करना है । जिस से अपने Fastag फर्स्ट टाइम Fastag Purchase किया था । फिर चाहे आप Fast tag किसी भी Google pay , Phone pay , Paytm , Amazon Pay अदि किसी भी अप्प से करे ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Fatag kaise recharge kre की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । आप अपने सुझाव निचे कमेंट कर सकते है ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?
कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) क्या है ? PMKY 2020
कहीं करोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आप- Download AarogyaSetu app

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us