फास्टैग आज की तारीख में सभी गाड़िओ की लिए जरुरी हो गया है । आज हम आपको Fastag recharge using UPI ID से कैसे करे इसकी जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे है । हमने अपने पिछले आर्टिकल में fastag rechange using PhonePay , Google pay , नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी दे चुके है ।
फास्टैग क्या है ? Fastag kaise apply kre hindi me ? फास्टैग के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है । इसकी पूरी जानकरी आपको हमारे निचे दिए आर्टिकल में मिल जाएगी । पूरी डिटेल के लिए यह क्लिक करे :- FasTag क्या है , कैसे काम करता है ? FASTag Full Information
Find your Fastag UPI id
अपने गाड़ी नंबर पर फास्टैग का रिचार्ज करना चाहते हैं. तो आप UPI ID से बैलेंस डाल सकते हैं. जैसे PhonePe UPI या Google Pay UPI होती हैं। ठीक वैसे ही अपने अपने गाडी का फास्टैग बैंक का भी एक FasTag UPI ID जरुर होता हैं ।
आप जब Fastag Buy करते है तो आपकी फास्टैग की Unique Fastag UPI ID बनती है । आप अपनी इस फास्टैग UPI ID से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है । आपकी फास्टैग UPI आपके fastag purchase करने वाले बैंक के नाम से ही बनती है । हर फास्टैग UPI ID का फॉर्मेट इक जैसे होता है । आप अपने व्हीकल नंबर और बैंक के नाम को मिला कर FasTag UPI ID बना सकते है ।
सबसे पहले FASTag किस बैंक का हैं। यह Fastag के स्टीकर पर देख सकते हैं । हर फास्टैग पे जिस बैंक से फास्टैग buy किया है उसका LOGO लगा रहता है ।
Format of FasTag UPI ID
Netc.VehicleNumber@BankUPIHandle
उदाहरण के लिए NETC.PB00XX0000@sbi फॉर्मेट में लिखा जायेगा। यह BankUPIHandle हर बैंक का अलग अलग होता है ।
1. | AIRTEL PAYMENT BANK | Netc.VRN@mairtel |
2. | Axis Bank | Netc.VRN@axisbank |
3. | Bank Of Baroda | Netc.VRN@barodampay |
4. | City Of Union Bank | Netc.VRN@cub |
5. | Equitas Small Finance Bank | Netc.VRN@equitas |
6. | Federal Bank | Netc.VRN@fbl |
7. | HDFC Bank | Netc.VRN@hdfcbank |
8. | ICICI Bank | Netc.VRN@icici |
9. | IDFC BANK | Netc.VRN@idfcnetc |
10. | Indusind Bank | Netc.VRN@Indus |
11. | KVB Bank | Netc.VRN@Kvb |
12. | Kotak Mahindra Bank | Netc.VRN@Kotak |
13. | Paytm Bank | Netc.VRN@paytm |
14. | Punjab National Bank | Netc.VRN@pnb |
15. | South Indian Bank | Netc.VRN@sib |
16. | State Bank Of Indian | Netc.VRN@sbi |
सभी फास्टैग कस्टमर के लिए अलग अलग नाम से फास्टैग UPI आईडी होती है । आप जिस बैंक से Fastag buy करते है उसी के नाम से बनती है । जैसे के :-
यह भी पढ़े :- Blue Ration Card नहीं अब Punjab Smart Ration card चलेगा ।
अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो आप अपने किसी भी पेमेंट ऐप से ऑनलाइन फास्टैग की UPI द्वारा पेमेंट कर सकते हो । इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप follow करने पड़ेगे :-
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Fast tag recharge करने कि बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी । इसी तरह की और जानकारी कि साथ अगले आर्टिकल लेकर आएगे। आप अपने पोस्ट हमारे साथ Guest Post कि माधियम से शेयर भी कर सकते है।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- Bharat Gas Booking कैसे करे ?
केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…