pspcl.in | 300 Unit Free Electricity in Punjab | PSPCL Tariff Rates 2021-22 | punjab free bijli bill scheme 2022 | Bhagwant man Free bijli Bill Announcement | Free electricity units in punjab | Free electricity for SC , OBC in punjab | Punjab Free Bijli Bill Yojana For General | पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त
हेलो दोस्तों, आपको पता ही के पंजाब में आम आदमी की सर्कार है जिसने अपनी सर्कार आपने पर Punjab me 300 unit Bijli Free में देना का वायदा किया था । तो अब सर्कार आ गया है और लोगो को Free Electricity की उम्मीद भी है । इसी के चलते Punjab सर्कार ने नए Punjab Electricity Rates जारी किये है जो के आपके लिए बहुत ही राहत देने वाले है। तो Punjab Bijli Bill maafi के बारे में डिटेल से जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े।
Carry Bag के पैसे क्यों लेते है मॉल वाले ? Carry bag charges legal or not in hindi
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने हाल में ही अपने किये वायदे के मुताबिक हर महीने में 300 यूनिट Free bijli देने का एलेन किया है । जो के आपने वाले 1 July से लागु हो जाएगा। हाँ एक बात और अगर उपभोगता 300 Unit Free Bijli Limit Cross करता है मतलब के 300 Unit से ज्यादा खर्च करता है तो उसको पूरा बिल देना होगा ।
यह शर्त अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और स्वतंत्रता सेनानी उपभोक्ताओं ( Around 21 lakh consumers) पर लागू नहीं होगी, जिन्हें सभी उपभोगता को 600 यूनिट मुफ्त मिलेगी। “यदि वे 600 से अधिक Units का उपयोग करते हैं, तो वे केवल उन Units के लिए भुगतान करेंगे,” मुख्यमंत्री मान ने कहा। इन श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली की सीमा वर्तमान में 200 यूनिट है।
300 Units Free Power To Every Punjab
अब आपको हर महीने 300 यूनिट की माफ़ी होगी । हर दो महीने के बाद बिल आता है। अगर आपका बिल 2 महीनो का मिला के 600 यूनिट्स आता है, तो यह बिलकुल फ्री है । हाँ अगर 600 से ऊपर आता है तो आपको ऊपर की PSPCL Extra Units Bill के पैसे देने होंगे । आइए इसकी हम एक एक्संपले से समझते है ।
पहला महीने | 320 Units |
दूसरा महीना | 315 Units |
कुल | 632 Units |
Punjab Free Electricity Bill Scheme | 300+300= 600 Units (300 यूनिट प्रति महीना) |
PSPCL Bilji Bill Final Payment | 632-600= 32 Units |
जैसे के अपने ऊपर दिए example में देखा के 2 महीने का मिला के कुल 632 Units बिजली खपत बना । पर हर महीने के हिसाब से 2 महीने का 600 units maaf हो गया और बाकि बचा 32 यूनिट्स जिसका उपभोगता को PSPCL bijli bill pay करना है।
Join Aam Aadmi Party whatsapp number – @aamaadmiparty.org
यहां पर एक और पेच है General वर्ग के लिए , ऊपर बाटे अनुसार अगर किस General Electricity Consumer का 2 महीने का बिल मिला के 600 units से ऊपर आता है तो उसको पूरा का पूरा बिल देना होगा । उसके लिए कोई माफ़ी नहीं होगा । हाँ, अगर 600 यूनिट या इससे निचे है तो उसका Complete Bijli Bill maf होगा । यह 600 यूनिट से ऊपर के बिल की माफ़ी केवलअनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और स्वतंत्रता सेनानी उपभोक्ताओं के लिए है ।
यह पूछे जाने पर कि दो महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत होने पर सामान्य श्रेणी के उपभोक्ताओं से शुल्क क्यों लिया जाता है, अमन अरोड़ा ने कहा कि यह बिजली का उचित उपयोग सुनिश्चित करने और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को गर्मी में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत देखी जा सकती है, लेकिन बाकी महीनों में उनकी खपत इससे कम हो सकती है।
पंजाब पर विभिन्न श्रेणियों को कम की गई बिजली के कारण प्रति वर्ष लगभग 14,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ है, जिसमें से अकेले कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली के कारण सब्सिडी बिल लगभग 7,000 करोड़ रुपये है। एक अन्य सवाल के जवाब में अरोड़ा ने कहा कि इस कदम से सरकारी खजाने पर 5,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। “लेकिन यह बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा।”
Punjab PSPCL Domestic Electricity Rates | |||||
Connected Load | Power Range | PSPCL Per unit(₹) | Fixed Charge | Tax | Duty(per unit) |
Upto 2 kW | 0-100 | 4.49 | 35/kW | 13% | 0.1 |
101-300 | 6.34 | 13% | 0.1 | ||
>300 | 7.3 | 13% | 0.1 | ||
Above 2 kW & upto 7 kW | 0-100 | 4.49 | 45/kW | 13% | 0.1 |
101-300 | 6.34 | 13% | 0.1 | ||
>300 | 7.3 | 13% | 0.1 | ||
Above 7 kW & upto 50 kW | 0-100 | 4.49 | 50/kW | 13% | 0.1 |
101-300 | 6.34 | 13% | 0.1 | ||
>300 | 7.3 | 13% | 0.1 | ||
Above 50 kW/kVA & upto 100 kVA | All Units | 6.33 | 100/kVA | 13% | 0.1 |
Above 100 kVA | All Units | 6.53 | 110/kVA | 13% | 0.1 |
Reference For Punjab Electricity Rates : Punjab Latest Electricity Charges 2022
पंजाब बिजली कट | Pspcl Light Status kaise check kre | Punjab light complaint number
हाँ , भगवंत मान जी ने हल में ही अपने वायदे के मुताबिक हर वर्ग को 300 unit free bijli scheme को 1 जुलाई से स्टार्ट करने का फैसला किया है ।
1 जुलाई 2022 से
जनरल वर्ग के लिए 2 महीने में 600 यूनिट से ज्यादा होने पर सारी की सारी यूनिट का बिल देना होगा । वही SC , OBC , बीपीएल परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को extra unit काhi बिल देना होगा । हाँ ,PSPCL की लागु Electricity Unit Rate के हिसाब से बिल बनेगा । जिसकी जानकारी हमने ऊपर टेबल में दी है ।
300 यूनिट तक का
नोट :- अभी आपको बता दे के इसके लिए आपको कोई Punjab Free Bijli Scheme Application Form अदि भरने की जरूरत नहीं है। यह स्कीम सभी के लिए लागु होगी और अपने आप आपके बिल से Minus हो जाएगी । इस प्रकार अगर कोई Free Electricity Form भरने के लिए बोलता है या Punjab Free Electricity Scheme Application Form के नाम पर पैसे की मांग करता है तो आप डायरेक्ट पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के जारी किये Whatsapp नंबर पर शिकायत कर सकते है। Bhagwant Maan Whatsapp Number – Punjab Anti-Corruption Helpline Number 2022
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Punjab Free Bijli Scheme 300 unit के बारे में डिटेल जानकारी मिल गया होगा । Punjab me 300 unit free bijli हर किसी को हो । पर अगर जनरल वर्ग में 300 per month electricity bill से ज्यादा आता हो तो सारा का सारा बिल देना होगा । वही SC , OBC , बीपीएल परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को 300 unit per month के हिसाब से ऊपर की यूनिट का बिल देना है । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…