[Gmail Attchment send] जीमेल में कोई भी डॉक्यूमेंट या फोटो कैसे भेजे – Gmail me Photo Kaise Bheje
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Gmail कैसे करते है ? Mobile से Gmail send कैसे करे या फिर अगर डॉक्यूमेंट send करना हो तो Mail में डॉक्यूमेंट कैसे भेजे, Gmail में फोटो कैसे भेजे या मेल में Google Drive folder कैसे सेंड करे। अगर आप भी gmail me photo kaise bheje तो आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है आप Gmail kaise Bheje जानने के लिए आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे आइए जाने-
ईमेल कैसे भेजते हैं – Send Gmail Mail in Hindi
पहले आप अपने Mobile me Gmail ओपन करेंगे
अब आपके सामने Gmail App Open हो जाएगा यहां पर आपको लाल रंग का पेंसिल का एक आईकॉन (Gmail Compose Button)दिखाई पड़ेगा जिसका फोटो हम आपको नीचे दे रहे
gmail me photo kaise bheje
मेल में मैसेज कैसे Likhe- Sender Gmail Mail ID Add Kare
इसके बाद आपके सामने Mail send krne का फॉर्मेट ओपन होगा जहां आप को सबसे पहला ऑप्शन from दिखाई पड़ेगा इसमें आपको अपना Email Id डालना होता है
फिर आपके सामने to का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसमें आपको उस व्यक्ति का Mail ID डालना है जिसे आप Email Bhejna चाहते हैं
जिसके बाद ठीक नीचे आपको BC और CCC ऑप्शन दिखाई पड़ेगा ऑप्शन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप अपने मेल को एक से अधिक व्यक्ति को Gmail Send krna चाहते हैं
इसके बाद आपके सामने Mail Subject का ऑप्शन आएगा जहां आपको Mail Ka Subject लिखना है कि आप Mail किस विषय में कर रहे हैं
अब आपके सामने Compose ऑप्शन आएगा जहां आपको अपने मेल का विवरण यहां पर लिखना होगा
जीमेल में फोटो कैसे Add करे – Add Attchment to Gmail in Hindi
Gmail me File Kaise Bheje
इसके अलावा अगर आप किसी व्यक्ति को Mail me Photo Ya Document Send Krna चाहते हैं तो आपको ऊपर की तरफ एक आइकॉन दिखाई पड़ेगा जैसा कि हम आपको नीचे उसका फोटो भी दे रहे हैं
मोबाइल से फोटो सेलेक्ट करे और मेल में Add करे – Attch Mobile Gallery Images to Gmail Message
इस पर आपको क्लिक करना है फिर आपके सामने Attached file ,insert from drive का ऑप्शन आएगा उनमें से किसी एक का आपको क्लिक करना है अगर आप अटैच फाइल का ऑप्शन क्लिक करते हैं तो आप अपने Mobile ki Gallery में पहुंच जाएंगे और अगर Insert from drive का चयन करेंगे तो आप अपने Google Drive में पहुंच जाएंगे जहां आपने कोई अगर डॉक्यूमेंट रखा है तो डायरेक्ट उस फाइल को आप यहां से Gmail me Send कर सकते हैं
Mobile से Gmail Attchment Send करे
आखिर में आपको ऊपर में नीले रंग का एक बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है उसका फोटो हम आपको नीचे दे रहे हैं
इस प्रकार आप आसानी से आप Kisi Ko Bhi Mail Send Kar सकते हैं
Gmail Kaise Bheje
निष्कर्ष
हम आशा करते है के आपको इस आर्टिकल में Gmail Kaise Send Kare ? जीमेल में फोटो कैसे send करे ? जीमेल में attchment कैसे सेंड करे? Gmail me Document कैसे भेजे ? मेल में किसी को Image कैसे भेजे अदि के बारे में डिटेल में जानकारी मिला होगा। इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यवाद ।