जैसे आप टेलीविज़न देखते है तो आपको अलग अलग Company Products के Ads दिखाई देते है । हर प्रोग्राम में कोई न कोई Ads आते है । जब से जमाना Digital हुआ है तो Ads भी Digital हो गए है । पहले लोग ज्यादा टाइम television के आगे बिताते थे तो Product Ads भी वही देखते है । पर आज कल लोग ज्यादा समय Internet पर spend करते है । यहां ऑडियंस है Ads भी तो वही दिखने चाहिए तभी तो Sale होंगे। Internet वाली Audiance के लिए Google Ads चलता है । जिससे लोगो तक Product information पहुँचती है । तो आइए जानते है Google Ads Kya Hai ? गूगल Ads कैसे काम करता है ? Google Ads Kaise पैसे कमाता है ?
अपने देखा होगा के जब आप Google Search करते है तो आपको Top में कुछ Ads वाली वेबसाइट के लिंक दिखाई देते है । इसके इलावा अगर किसी ने अपने Blog पर Google Ads activate कर रखा है तो आपको उसके Blog में Article के बिच Google Ads दिखाई देते है । इस को ही Google Ads कहते है तो जे आपको Internet use करते समय दिखाई देते है ।
इसके इलावा आज अकाल लोग Youtube पर काफी समय बातीत करते है । तो अपने देखा होगा Youtube पर video start होने से पहले या Video के बिच में Youtube पर Ads दिखाई देते रहते है । इसको भी Google Ads ही कहते है ।
Google Search History Delete करे 3 तरीके से – Google Search Delete Kaise Kare
Google Ads की सबसे सही बात यह है के यह आपको Ads केवल उसी Interest वाले Users को ही दिखता है । जिससे के Google Ads लगाने वाले को भरपूर फायदा होता है । क्योके Google Search एंड Youtube Search में गूगल आपका Interest नोट करता रहता है । जिसके बाद आपको केवल वही Google Ads दिखता है । जो के आपके मतलब की है । जिससे देखने वाला User भी irritate नहीं होता और Ads लगाने वाले की Sale भी बढ़ती है ।
अपने यह तो जान लिया के Google Ads Kya Hai ? Google Ads का सिंपल फंडा है आपके पास internet में कोई स्पेस है तो आप Google Ads enable कर सकते हो :-
गूगल Ads का बहुत ही esay तरीका है एक साइड से पैसे लेना और दूसरी साइड पैसे Pay करना । नहीं समझे , आइए समझते है Simple तरीके से Google Ads जिसको अपने वयापार का Advertisement करना है उनसे Google Ads Show करने के पैसे लेता है । और दूसरी साइड जो वह Google Ads को अपनी वेबसाइट या Youtube Channel पर दिखता है उसको Google Ads pay करता है ।
Google Ads से प्राप्त धन का 30-40% हिस्सा Google अपने पास रख लेता है और बाकि का 60-70% Adsence Account के माध्यम से वेबसाइट और ब्लॉग के मालिक को देता है।
और यदि आप व्यवसाय या सेवाएं Google Ads पर विज्ञापन देना चाहते हो , तो आपको एक Google Ads Account बनाना होगा।
अगर आप वेबसाइट ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको पहले एक वेबसाइट या ब्लॉग की जरूरत है, फिर आपको Google Adsence Account बनाना होगा।
अपने Product या सेवा Online Google Ads लगाने के लिए आपको Google Ads Account Create करना पड़ता है । जिसके लिए आपको निचे दिए स्टेप फॉलो करने है :-
Gpay UTR number कैसे पता करे ? How to get UTR number in Google Pay
हाँ जी यह Google Ads की दूसरी साइड है यह आपको Google Ads दिखाने के पैसे मिलते है । अगर आपके पास Website है तो आप Google Adsence Account Create कर सकते हो और Google Ads enable करके पैसे कमा सकते हो ।
Google Ads Charges कई कारणों पे depends है जैसे के आप किस Category में ऐड चला रहे हो । उस Category या Keyword पे कितना Traffic या Compitation है । जिसके हिसाब से हर Google Ads Cost अलग अलग पड़ता है ।
हाल के आंकड़ों के अनुसार, भारत में Google विज्ञापनों के लिए प्रति क्लिक औसत लागत (CPC) लगभग ₹40-50 है। हालाँकि, यह केवल एक औसत है, और ऊपर बताए गए कारकों के आधार पर आपकी वास्तविक लागत भिन्न हो सकती है।
हम आशा करते है के आपको इस आर्टिकल से Google Ads Kya hai ? Google Ads kasie Kam करता है ? अपने Website पे Google Ads kaise Enable करे ? अपने किसी Product को Google Ads से कैसे Permote Kare ? Google Ads Cost india में कितना है ? अदि के बारे में डिटेल जानकारी मिला होगा । इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…