Google AdSence and Youtube Income Tax return in Hindi :- हेलो दोस्तों , आज कल कमी करने के बहुत से तरिके आ गए है । लोग घर बैठे बैठे भी पैसे बना रहा है । आज कल Social Media se income भी कर रहे है । तो Social Media se income होने पर जो भी पैसा मिलता है , उस पर भी आपको गवर्नमेंट को कुछ टैक्स देना होता है । तो Facebook, Instagram, Youtube Income Tax return par kitna Tax lagta hai ? Social Media income ITR kaise file kre ? तो आपके इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा । तो Snap chat, SnapChat, Youtube shorts Income Tax return , Google AdSence and Youtube Income Tax return in Hindi में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
आज कल लोग सोशल मीडिया , YouTube , Blogs , Affiliate marketing से खूब पैसा बना रहा है । कोई लाखो कमा है तो कोई करोड़ो । पर इस होने वाली इनकम पर कोई Income Tax भी लगता है क्या ? हाँ बिलकुल लगता है , कहाँ पर कितना टैक्स लगता है यह आपकी Business Source income और Total influencer income पर आधारित है ।
Social Media income ITR File in India
आज कल ढेरो Social media Platforms आ गए है । जिससे लोगो आपने followers इकठे कर रहे है । इन्ही Social media followers se income generate कर रहे है । हाँ , अगर कोई Social Media platforms se income कर रहा है तो उसको भी Income tax देना पड़ता है । तो इस पर की Influencer marketing income में को आता है निचे लिस्ट दी गयी है :-
इन्फ्लुएंशर आय को आम तौर पर कंपनी की आय के रूप में माना जाता है जो स्टैंडर्ड आयकर के अधीन होती है।। लेकिन इस दायरे से वे लोग बाहर हैं, जो फाइनल टैक्स के अधीन हैं या या मौजूदा नियमों के तहत टैक्सेशन से बाहर हैं। ब्लॉग पोस्ट, जा ऊपर बताई किसी भी प्रकार की ऊपर बताई गयी इनकम होती है तो चाहे नकद के रूप में या अन्यथा, सभी व्यावसायिक आय है जिन पर नियमित आयकर लगेगा।
Socila media platforms पर होने वाली कमाई के हिसाब से इस Facebook, Instagram, Youtube , webinar , e-books etc Income को दो भागो में बनता गया है :-
अगर आप अकेले ही आपने Social मीडिया अकाउंट चलते है और आपको इससे कमाई होती है । जो के Social media income 20 lakh रुपए से कम है। तो आप इस इनकम को आपने Income tax return me Social media income को Other income के रूप के show करना जरूरी है । और total income पर जितना टैक्स आपके Stranded income tax हिसाब से बनता है तो इनकम टैक्स पे करना होगा ।
YouTubers, Blogs , Facebook , Instagram आदि से होने वाली कमाई गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के अधीन आती है । सरल शब्दों में, ये सेवाएँ ऐसी सेवाएँ हैं जो इंटरनेट या इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर डेटा वितरित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करती हैं। यहां पर आपकी Social media income Regular Income Tax के अंतर्गत आती है ।
यदि एक वित्तीय वर्ष में YouTubers, Influencer की Social media platform income and promotion income 20 लाख रुपये से अधिक है, तो उन्हें जीएसटी के तहत पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी। जीएसटी के साथ पंजीकृत सोशल मीडिया Influencer और ब्लॉगर्स द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर जीएसटी 18% की दर से लागू होता है।
हाँ , अगर आप किस ब्लॉग , यूट्यूब चैनल , Paid promotions , Affiliate marketing से सालना 1 करोड़ या उससे ज्यादा की इनकम कर रहे है तो आपको अपनी ITR File करने के लिए इसको किस CA से ऑडिट भी करना पड़ेगा ।
यदि उस वित्तीय वर्ष में सभी भुगतानों का 5% से अधिक, सभी प्राप्तियों का 5% नकद में नहीं है, तो अधिकतम ऑडिट आय सीमा को बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। प्रभावशाली लोगों को किया गया भुगतान आयकर अधिनियम के तहत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) लग सकता है। टीडीएस दर, प्रदान की गई सेवा की प्रकृति या किए गए लेनदेन के प्रकार (टैक्सस्लेयर) द्वारा निर्धारित की जाएगी।
आगरा आप किस प्रोडक्ट को promote कर रहे है तरीका कोई भी हो Social media post , Direct selling , Youtube shorts Affiliate marketing , Affiliate marketing Blog , paid promotion अदि यह सभी एक तरिके से Service tax से अंडर आते है। आप इस पर Income tax देने के लिए ऊपर बताए किस भी Tax Slab में आ सकते है । आप जिस किस भी Income Tax slab में आते हो उसी के हिसाब से ITR फाइल कर सकते है । और हाँ छोटे Affiliate marketer ITR-1 me other income के अंडर यह Affiliate marking Income शो कर सकते है ।
Google Adsense earning Income Tax Rules in India :- बहुत से Blogger आज कल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गूगल Adsence या अन्य Ads platform से एअर्निंग कर रहे है । तो क्या यह Google Adsence income taxable hai ? हाँ यह पूरी तरह से टैक्सेबल है ।
अगर आप नियमित रूप से कोई ब्लॉग या किस अन्य तरिके पर गूगल adsence से इनकम कमा रहे है तो आपको इसको Profits or Gains of Business or Profession में अंतर्गत शो करना होगा । जिसके लिए ITR-4 लगता है । यह तभी है अगर आप Full Time blogger या You tube channel चला रहे है । यह पर आप अपनी होने वाली इनकम में से हुए खर्चे का भी Tax deduction ले सकते है ।
व्ही अगर आप इससे अपनी नौकरी जा किसी अन्य काम से साथ as part time blogging या youtube कर रहे है तो आप इसमें अपनी seleted ITR form में Other income के रूप में शो कर सकते है ।
कोई भी काम करते है अगर उससे कोई इनकम हो रहा है तो जाहिर सी बात है के खर्चा भी होगा। हाँ Social media se income हो रहा है तो इसपर कुछ खर्चा भी होता है । जिसको आप अपनी Income tax return फैलते करते समय Social media income tax deduction ले सकते है । आपके खर्चे केवल तभी कर कटौती योग्य होते हैं जब वे एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में आपके व्यवसाय के लिए सामान्य और आवश्यक हों। यहां पर हमे कुछ Social media income tax deduction work की लिस्ट दी है :-
नोट:- धयान रखे अगर Youtube , Google Adsence आपकी main income source है और आप इसे एक Profession के रूप में कर रहे है । जिसके लिए आप आपने ITR भी "Profits or Gains of Business or Profession" के तहत ITR-4 फाइल करते है । तभी ऊपर बताई गयी Tax deduction claim कर सकते है ।
ब्लॉगिंग और अन्य ऑनलाइन आय (Adsense, Affiliate, Services आदि सहित) से सभी आय का खुलासा “Profits or Gains of Business or Profession“ के तहत किया जाता है । इसके लिए ITR 4 या ITR 4S में जमा कर सकते हैं।
हां। आपको प्राप्त होने वाली राशि आपकी आय है और भारतीय आयकर कानूनों के अनुसार पूरी तरह से कर योग्य है।
नहीं। क्योके Google Ad company और आपके बीच कोई employer-employee relationship नहीं है, वे टीडीएस काटने के लिए उत्तरदायी नहीं हैं।इस आय को अपनी कुल आय में जोड़ना और भारत सरकार को करों का भुगतान करना आपकी जिम्मेदारी है।
नहीं, एक एडसेंस प्रकाशक के रूप में आपको सेवा कर का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। सेवा कर का भुगतान करना Google की ज़िम्मेदारी है. आपको सेवा कर संख्या के लिए आवेदन करने की भी आवश्यकता नहीं है।
हाँ, यदि आप उम्मीद करते हैं कि आपकी ऐडसेंस आय पर्याप्त रूप से आपको प्रति वर्ष 10,000 रुपये के वार्षिक आयकर स्तर तक पहुँचाएगी।
YouTubers और प्रभावितों द्वारा अर्जित आय, Profits or Gains of Business or Profession के मद में आयकर के अधीन है।
ब्लॉगर्स या YouTubers द्वारा GST पंजीकरण आवश्यक है, जहां कुल पैन-आधारित कारोबार वित्तीय वर्ष के लिए 20 लाख रुपये से अधिक है। यह सीमा रु. विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए 10 लाख रुपए तक है।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक , यूट्यूब , ब्लॉग आदि से जो भी इनकम जिस भी तरिके से आप कमाते हो उस पर गवर्नमेंट को कितना टैक्स देना पड़ता है के बारे में डिटेल जानकारी मि गया होगा । यह पर हमने facebook youtube earnings tax india , gst on youtube income , Google Adsense earning Income Tax Rules in India ,Google AdSence and Youtube Income Tax return in Hindi , कितनी Social मीडिया income कितना टैक्स लगता है । और कितनी इनकम पर कौन सा ITR Form select करना है । Youtube income Taxable hai ya नहीं ? आदि सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद ।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…