क्या है इस पोस्ट में ?
Google me ads band kaise kare : हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में google ads block kaise kare के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय advertisements company अपने प्रमोशन के लिए कितना ज्यादा पैसा फूक रही है जिसके चलते ऐसे में हमारे मोबाइल पर भर भर कर advertisements दिखाई जाती है ! ऐसे में यदि आपके मोबाइल पर भी google ads आ रही है जिसके चलते ऐसे में आप उससे तंग हो चुके हो और ऐसे में आप उसको ब्लाक करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की goggle ads यानि की mobile me ads band kaise kare तो ऐसे में आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! जहाँ पर हम आपको google mobile ads band kaise karte hai इसके बारे में बताएगें ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

Mobile me Google ads band kaise kare ?
यदि आप अपने मोबाइल में गूगल ads बंद करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की गूगल एड्स ब्लाक कैसे करे तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको एक नही बल्कि 3 – 3 तरीके बताएगें ! जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ads को बंद कर सकते हो !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको टॉप में राईट साइड में profile वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपको Google Account का एक आप्शन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने एक और नए स्क्रीन ओपन होगी, जहाँ पर आपको टॉप में राईट साइड एक सर्च बार दिखाई देगा !
- आपको उसके उपर क्लिक करके Ad Settings सर्च कर उसके उपर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा ! जहाँ पर आपको Ad Personalization is ON का आप्शन इनेबल दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करके आपको उसको डिसएबल करना है !
- अब इसके बाद आपके सामने के पॉपअप स्क्रीन ओपन होगी जहाँ पर आपको टर्न ऑफ का आप्शन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है ! अब आपके मोबाइल पर एड्स आने बंद हो जायेगें !
दूसरा तरीका
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की settings में आ जाना है और उसके बाद आपको Google Account का आप्शन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन आ जाएगी ! जहाँ पर आपको Ads का आप्शन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपको एक Reset advertising ID का आप्शन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है
- अब इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप दिखाई देगा, जहाँ पर आपको confirm वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
Read More: pregnancy 15th week symptoms in hindi | पन्द्रवे हफ्ते में ध्यान रखने योग्य कौन कौन सी बाते है ?
तीसरा तरीका
- सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser में आ जाना है और उसके बाद आपको राईट साइड में टॉप में दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन आ जाएगी, जहाँ पर आपको Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपको एक और नयी स्क्रीन दिखाई देगी, जहाँ पर आपको कई सारे आप्शन देखने को मिलेगे ! अब आपको यहाँ पर Ads वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपको आपके ads का इनेबल आप्शन दिखाई देगा ! जिसको आपको डिसएबल कर देना है !
- अब इसके बाद आपको नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको इनेबल बटन को डिसएबल कर देना है ! इस प्रकार आप अपने किसी भी मोबाइल में आसानी से एड्स बंद कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Google me ads band kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।