क्या है इस पोस्ट में ?
Google Par Search Kaise Kre :- हेल्लो दोस्तों, आज हम इस Post में जानगे की Google में सर्च कैसे करते है । ये तो आपको पता ही होगा की हमें जब भी कुछ समझ नही आता है या फिर किसी टॉपिक के बारे में कुछ सर्च करना होता है तो ऐसे में हम सीधे google में जानकर सीधे उसके बारे में जानकारी हासिल कर लेते है । लेकिन ऐसे में हमें काफी समय लग जाता है किसी एक specific टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल करते हुए । जिससे की हमर बहुत ज्यादा समय ख़राब चला जाता है । समय बचाने के लिए Advance Google me Search Kaise Kare यह सीखना बहुत जरूरी है। Google Par Search Kaise Kre ?
बहुत से लोग कहते है के Google Par Search Kaise Kre यह भी कोई पूछने की बात है। हाँ Google me Search kaise krte है यह जकांना बहुत जरूरी है ताकि आप जो जानकारी चाहते है केवल आपको वही जानकारी मिले। तो आपको Google me Advance trike se search kaise करते है। पता होना बहुत जरूरी है।
Google Me Search Kaise kre | Google Par Search Kaise Kre Hindi me
Google me Search kaise kare
ऐसे में यदि आप भी अपने समय को Google Search करते समय बचाना चाहते हो। जिसके चलते आप सदेव Google Par Seach krte rehte हो की Google Me Search Kaise Kre तो ऐसे में यदि आप भी यही जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो । यहाँ पर हम आपको Google Me Search Kaise krte hai इसके बारे में step by step बारीकी से समझायेगे । बस इसके लिए आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की google में सर्च कैसे किया जाता है ।
Google में सर्च कैसे करे ? Google Par Search Kaise Kre
यदि आप Google me Search Kaise Kare जानना चाहते हो लेकिन आपक नही पता की google में सर्च कैसे करते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की google में सर्च कैसे किया जाता है ।
Google search कितने प्रकार का है ? Google Search Types in Hindi
वैसे अगर Google Search krne की बात करे तो गूगल पर Search करने के मैं 3 तरिके है :-
Google Search by Text
यह Google Search Krne का सबसे आसान और पॉपुलर तरीका है । इसमें आप आपने मोबाइल या PC में Google.com ओपन करके सिंपल लिखना है के आप क्या सेरच करना चाहते है । फिर वह कोई Keyword , Line , Question या वेबसाइट लिंक हो सकता है। जैसे ही आप लिख के एंटर करते है तो आपको अपने Google Search me उस Keyword के रिलेटेड Website , Blogs Link निचे दिख जाते है ।

यह पर जैसे जैसे आप Text type करते है Google Search आपको Suggestion भी दी जाता है । आप Google me search जिस भाषा में करना चाहते है तो आप निचे से Google Language भी सेलेक्ट कर सकते हो।
Google Search by Voice
हाँ जी आज कल ये भी काफी Popular तरीका है । क्योके बहुत से लोग Google me Kya Find Krna hai लिख नहीं पाते। या उनको टाइप करना नहीं आता है । तो अआप Google app me Search by Voice का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। आपकपो Google Search Bar में लास्ट में Mic का ऑप्शन दिखाई देता होगा। इस पर कलसिक करे और बोलना शुरू कर दे आपको आपके बोले अनुसार Google Search result दिखाई देंगे।
नोट:- पर हाँ Google me Voice se Search करने के लिए आपको Microphone Setting Enable करना होगा। तभी Voice se search हो पाएगा।

Google Search by Image
हाँ बई हाँ , आप image se bhi Google me search कर सकते है। कई बार क्या होता है के अप्पके पास कोई फोटो होता है किसी Product या Place का पर आप उसका नाम नहीं जानते जिसके चलते आप उसको और जानकारी सर्च नहीं कर पाते। पर अब Google me Image Se Search kre का ऑप्शन आ गया है । जिससे आप कोई भी image upload krke Google Search कर सकते हो। यह बहुत ही आसान है Interesting है।
Note :- Google Search By Image का Url अलग है थोड़ा । Google me Image se Search krne के लिए Google imghp पर क्लिक करे।
Google Me Advance Search Kaise kre
दोस्तों अभी तो आपने जाना के Google me Search Kaise kre ? पर बहुत बार जब आप सर्च करते है तो आपके मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलते है । तो इसके लिए आप Google Advance Search Tips ka उसे कर सकते है । जिससे आपको Google Search me Help होगा। तो आइए जानते है Google me Search krne ke Advance Tips हिंदी में।
1# – Double Quotes
जब भी हम Google par Search Krte hai तो ऐसे में हमारे सामने उस टॉपिक से जुडी बहुत सारी जानकारी आ जाती है । जिसमे से बहुत जी नकारी तो ऐसी होती है जोकि हमारे काम की भी नही होती है । जिसके चलते हमें same वही चीज़ ढूंढने के लिए कई सारी website को crawl करना पड़ता है । जिससे की हमारा समय ही ख़राब होता है ।
ऐसे में यदि आप भी अपना समय ख़राब नही करना चाहते हो समय को बचाते हुए यदि आप google par search कारन चाहते हो और आप चाहते हो की आपके द्वारा search की हुई चीजों के अलवा किसी प्रकार की कोई और न जानकारी दिखाई दे यानि की जो आप word या line search कर रहे हो, बिलकुल same आपको भी वही line आपको दिखाई दे रहे सभी results में होनी चाहिये तो ऐसे में आपको search करने के लिए Double Quotes का use करना होगा ।

जैसे की मान लो हम search करते है की Income tax refund kaise check kare तो ऐसे में हमें यहाँ पर Income Tax क्या है ? इनकम टैक्स कैसे फाइल करे ? आदि के भी results दिखाई देंगे । यदि हम इसको simple search करने की बजाये Double Quotes का उपयोग करे, जैसे की “Income tax refund kaise check kare” सर्च करते है तो ऐसे में आपे सामने सिर्फ Income tax refund kaise check kare इसके बारे में भी सारे टॉपिक दिखाई देंगे । जोकि आपका समय भी काफी हद तक बचा सकता है ।
2# – Use of filetype
कई बार हमें किसी specfic टॉपिक के उपर कोई file यानि की PDF चाहिए होती है तो में हम जब भी उस टॉपिक का नाम लिख कर उसकी पीछे PDF लिख कर सर्च करते है तो हमारे सामने कई सारे results आ जाते है । जिसमे से कुछ तो PDF के होते है और वही कुछ तो सीधे किसी website का कोई आर्टिकल होता है । जहाँ पर PDF keywords का जिक्र किया होता है । जिसके चलते वो रैंक हो कर top results में दिखाई देता है ।
ऐसे में यदि आप किसी specific topic के उपर PDF की तलाश कर रहे है तो ऐसे में आपको उस keywords के साथ सीधे pdf लिकने से बेहतर होगा की आप उस टॉपिक यानि की word के बाद filetype:pdf लिख कर सर्च करे । ऐसे में आपके सामने सभी results pdf के ही आयेगे ।

3# – Use of Site: Site Name
यदि आप google से कोई information collect करना चाहते है तो ऐसे में आप सीधे google पर जाकर अपने उस topic के बारे में सर्च करते हो और उसके बाद आपके सामने बहुत सारे results आ जाते है तो ऐसे में आप उसको एक एक website को चेक करके उस टॉपिक के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल करते हो । यदि कई website में आपको उस टॉपिक के बारे में जानकारी नही मिलती है तो ऐसे में आप उससे exit हो जाते हो ।

ऐसे में यदि आपको पता है की उस specific website पर आपको आपके टॉपिक के बारे में best जानकारी मिल सकती है तो ऐसे में आप सीधे उस website पर visit कर सकते हो । लेकिन ये आपको नही पता है की आप जो टॉपिक सर्च कर रहे वो उस website उस website पर है भी या नही । तो ऐसे में आप सीधे website की जगह आप पहले अपने टॉपिक का नाम लिखना और उसके बाद Site: Site Name लिख कर सर्च कर देना है । सर्च करते ही आपके सामने यदि उस website पर आपके द्वारा सर्च किया हुआ टॉपिक मोजूद होगा तो वो अपने आप आपके सामने मौजूद हो जायेगा ।
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- Merchant Account kya hota hai | Meaning of Merchant in Hindi
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- Market Cap kya hai | Market Cap Meaning in Hindi
4# – Keywords + Specific Keywords Replace
यदि आप google पर कोई ऐसी चीज़ सर्च कर आरहे हो, जिसके उपर आपको कई सारी चीज़े देखने को मिल जाती है तो ऐसे में आपको किसी Google me specific topic search करना चाहते हो, तो ऐसे में आपको उस keywords के साथ + लगाकर अपने main focus keywords को add करके search कर देना है । सर्च करते ही आपके सामने आपके द्वारा select किये हुए टॉपिक के हिसाब से results दिखाई देंगे ।
चलो हम इसको example के साथ समझते है मान लो – आपको अमेज़न नदी के बारे में सर्च करना है तो ऐसे में यदि आप सीधे amazon सर्च करते है तो ऐसे में आपके सामने amazon shoping website आ जाती है । लेकिन हमें shoping website की जगह अमेज़न नदी के बारे में जानना है तो ऐसे में हम amazon + river लिख कर सर्च कर देंगे । सर्च करते ही अब आपके सामने जो results आयेगे । वो सभी अमेज़न नदी के बारे में ही होंगे ।
5# – Use of Related
कई बार हम कुछ ऐसी specific चीजों व् website के बारे में सर्च करते है लेकिन हमें confirm नही पता होता है की same इसके ही जैसे और simmlar website कौन कौन सी है । जिस कारन यूजर को एक एक keywords सर्च करने होते है किसी specific चीज़ के बारे में जानने के लिए या फिर हम कई बार top 10 लिख कर सर्च कर लेते है । जिससे की हमें पता लग जाता है की उस specific फील्ड में कौन कौन सी website मौजूद है ।
लेकिन ऐसे में हम बिना समय गवाए भी आसानी से उस simmlar industry की website या चीज़ के बारे में सर्च कर सकते है । इसके लिए आपको बस simple अपना keywords enter करना है और उसके पहले आपको Related word लिख लेना है । ऐसा करते ही आपके सामने उस industry से Related आपके सामने websites आ जाएगी ।
6# – Use of *
यदि आपको कोई ऐसा टॉपिक जो पूरी तरह से याद नही है बस थोडा बहुत ही याद है लेकिन आप उसको सर्च करना चाहते हो तो ऐसे में बहुत से लोगो को ये ही नही पता होता है की जब हमें सही से अपने उस टॉपिक के नाम के बारे में ही नही पता है तो हम उसको कैसे सर्च कर सकते है । लेकिन हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा नही होता है यदि आपको किसी चीज़ के बारे में पूरी जानकारी नही है तो ऐसे में भी आप उस टॉपिक को आसानी से सर्च कर सकते है । बस इसके लिए आपको सबसे पहले उस टॉपिक के बारे में लिखना है और उसके बाद ***** लगा देना है और उसके बाद enter कर देना है । enter करते ही आपके द्वारा select किया हुआ टॉपिक या कोई media file आपके सामने आ जाएगी ।

चलो हम इसको एक example के साथ समझते है मान लो आपको एक गाना download करना है लेकिन आपको उस गाने का पूरा नाम याद नही है तो ऐसे में आपको simple जितना भी गाने का नाम याद है आपको उसको लिखना है और उसके बाद **** लगा कर सर्च कर देना है । सर्च करते ही आपके सामने आपका गाना हाज़िर हो जायेगा । जिसको आप play करके सुन और download भी कर सकते हो ।
Other Advance Google Search Techniques
Method | Example | Purpose |
---|---|---|
Inurl | inurl:Hindi Shobha | Google Search me inurl के साथ कोई भी वर्ड लिखने से यह Google Resut में आपको वही रिजल्ट दिखाएगा जिसके URL में वह word मौजूद होगा। |
Intitle | Intitle: income tax | Google Search me Intitle के साथ कोई भी वर्ड लिखने से यह Google Resut में आपको वही रिजल्ट दिखाएगा जिसके Page या Post Title में वह word मौजूद होगा। |
inanchor | inanchor:block | वह सभी साइट दिखाएगा जिसमें “block” पाठ के साथ लिंक हैं |
Intext | Intext:incometax | वह सभी रिजल्ट दिखएगा जिसमे पेज या पोस्ट में कही न कहि incometax कीवर्ड होगा। |
+ | India + Pakistan | यह प्लस लगाने से यह आपको वही सारे रिजल्ट दिखाइएगा जिसमे आपके प्लस किये हुए सभी वर्ड होंगे। |
सवाल जवाब (FAQ)
एड्रेस बार में www.google.com टाइप करें। आपको होम पेज पर Google Search Bar दिखाई देगा । यदि आप फोन या टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं, तो कीबोर्ड खोलने के लिए एड्रेस बार पर टैप करें, फिर टाइप करना या टाइप करना शुरू करें। पीसी पर टाइप करना शुरू करने के लिए एड्रेस बार पर क्लिक करें।
Google.com में जाए।
आपको Google search बार के निचे अलग अलग Languages दिखाई देगी ।
यह से हिंदी select करे। अब आप कुछ भी search करे आपको हिंदी में ही रिजल्ट मिलेगा।
अनुमान है कि Google प्रति सेकंड लगभग 63,000 खोज प्रश्नों को संसाधित करता है, जो प्रति दिन 5.6 अरब खोजों और प्रति वर्ष लगभग 2 ट्रिलियन वैश्विक खोजों का अनुवाद करता है।
Google Assistant में अमेरिकी महिला किकी बिसेल की आवाज आती है। बासेल 2010 के बाद से किकी Google Voice मेल सिस्टम की आवाज भी रही है।
गूगल 4 सितम्बर 1998 को लांच हुआ तो अब इसकी आयु 24 वर्ष है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को google par search kaise kare ya यु कहे के google me search kaise kare इसके बारे में बारीकी से समझ आया होगा । यह पर हमने आपको Simple Trike se Google me Search kaise krte hai से लेकर Advance Google Search Kaise Krte hai के बारे में पूरी डिटेल में बताया है । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । अगर आप कोई अन्य बेहतर Google Search का तरीका जानते है तो निचे कमेंट जरूर करे। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity
- how to get unlimited google drive storage for free 2023 | google drive unlimited storage lifetime free apk ?
- Google me ads band kaise kare | google mobile ads band kaise karte hai?
- जाने Google Ads क्या है ? Google Ads and Google Adsence Difference क्या है ?
- Google Search History Delete करे 3 तरीके से – Google Search Delete Kaise Kare
- जाने 5 स्टेप में Google Account Delete Kaise Karen

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।