क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

gora bacha kaise hoga

दूध जैसा गोरा बच्चा कैसे होता है ? Gora Baccha Kaise Paida Kare | Gora Bacha Pane ke Upay

क्या है इस पोस्ट में ?

हेलो दोस्तों, शादी और शादी के बाद बच्चा यही तमना होती है Couples की । हाँ आप बच्च कब प्लान करते है टाइम आप पर होता है । वैसे भी बच्चे Proper Planning के साथ ही होने चाहिए नहीं तो आने वाले बच्चे आप पर और समाज पर क्या असर पड़ता है इसमें बच्चे का कोई कसूर नहीं होता । चलो अब बात करते है बच्चो को पैदा करने से लेकर gora bacha kaise hoga के बारे में ।

वैसे तो बच्चा भगवन की देना है इसमें हमारा कोई जोर नहीं के आने वाले बच्चे का Gender , Colour , Health कैसे होंगे । पर हाँ हम अपनी Baccha Paida करने में कोशिश क्र सकते है के आने वाला बच्चा सेहतमंद हो । आपने भी देखा होगा Bacche paida करने से ज्यादा लोगो को होता है के आने वाला Child Gora Paida हो । जैसे के आप भी जानते यह ज्यादातर माँ बाप के जीन्स कलर पर depend करता है । पर फिर भी यह इंडिया है और इंडिया में काम कोई भी टोटके हमेशा चलते है । तो आइए जानते है गोरा बच्चा कैसे पैदा करें ? gora bacha kaise hoga , gora bacha kaise paida kare in hindi Tips .

आपको बता दे निचे हम आपको वही gora bacha pane ke upay बता रहे है जिनके बारे में अक्सर ही Ladies Pregnancy में बाते करती है । यह कोई Verified या Lab Tested fair Child paida करने का तरीका नहीं है । बस मिथक है जो के Gora Bacha Paida krna के लिए आपने जाते है । गोरा बच्चा कैसे पैदा होता है ?

गोरा बच्चा कैसे पैदा होता है ? Gora Baccha Kaise Paida Hota Hai

मेलेनिन नामक प्रोटीन Baby Skin रंग का निर्धारण करने के लिए जिम्मेदार है। मेलेनिन एक प्रोटीन उत्पाद है जो त्वचा की निचली परत में त्वचा कोशिकाओं द्वारा निर्मित होता है। जब यह प्रोटीन निकलता है और त्वचा की ऊपरी परतों में जमा हो जाता है, तो यह त्वचा को काला (डार्क) कर देता है। कम मेलेनिन वाले लोगों की तुलना में अधिक मेलेनिन वाले लोगों की त्वचा सांवली या गहरी होती है।

मेलेनिन त्वचा के अलावा आंखों और बालों का रंग भी निर्धारित करता है। कई विशेषज्ञों का सुझाव है कि इस तंत्र का उपयोग शरीर को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाने के लिए किया जाता है, क्योंकि सूर्य की हानिकारक किरणें त्वचा में गहराई तक प्रवेश करने से पहले मेलेनिन द्वारा अवशोषित हो जाती हैं। इसीलिए कटिबंधों में रहने वाले लोगों में सूर्य की किरणों के कारण मेलानिन अधिक जमा हो जाता है। दूसरी ओर, जिन क्षेत्रों में सूर्य की हानिकारक यूवी किरणें कम होती हैं, उस क्षेत्र की आबादी में मेलेनिन का स्तर कम होता है।

लगता है के अब तो समझ गए होंगे के Gora Baccha Kaise Paida Hota hai ? आपको Gora Bachha Paida करने के लिए इसी Melanin protein की मात्रा काम करनी है शरीर में।

Gora Child Kaise Paida Kare
Gora Child Kaise Paida Kare

गोरा बच्चा पैदा कैसे होता है उपाय

हमने आपके लिए सभी Gora Bacha paida krne ke Tips को एक जगह पर इकठा करने की कोशिश है । जिसमे में आपने कुछ सुने होंगे कुछ आपके लिए भी नए होंगे । तो Pregnancy me Gora Bacha Pane Ke lie आप भी Fair Skin Baby Tips use कर सकते हो। gora bacha kaise hoga आइए आगे Tips जानते है ।

फोलिक एसिड विटामिन

जैसे के मन जाता है Pregnancy के 8th week में बच्चा का स्किन बनना स्टार्ट हो जाता है । आपको बता दे के Folic Acid Hone wale Bache के मस्तिष्‍क की कोशिकाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। अगर Pregnant Lady प्रेगनेंट होने से चार हफ्ते पहले और प्रेग्‍नेंसी के बाद आठ हफ्ते तक Folic Acid का इस्तेमाल करती है तो Hone wala Bacha में ऑटिज्‍म का खतरा अपने आप ही 40 पर्सेंट तक घट जाता है।

आपको बता दे पालक, खट्टे फलों, दालों, पास्‍ता और फोर्टिफाइड ब्रेकफास्‍ट सीरियल में Folic Acid खूब पाया जाता है। यह Folic Acid Food होने वाले बचे के विकास के साथ साथ Gora Bacha Paida krne में भी हेल्प करता है।

घर पर बैठे Sugar kaise check kare Gluco Meter Machine kit se ? Sugar kya hota hai

​हरी पत्तेदार सब्जियां खाए गोरा बच्चा पैदा करे

आपको तो पता ही है के हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकली अदि में ढेरो पोषक तत्व होते हैं, यह सभी पशक तत्व pregnant Ladies के लिए बहुत ही लाभकारी है। इन हरी पत्तेदार सब्जियों में फाइबर, कैल्शियम, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन के और पोटेशियम होते जो गर्भ में भ्रूण के लिए लाभकारी है। इससे Hone wale Child Color भी प्रभावित होता है।

जैसे के आपने देखा या सुना होगा Pregnant aurate खट्टी चीजे बड़ी चाव से खाती है। गर्भावस्था में हर Lady संतरा बड़े ही चाव से खाती है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद हर गर्भवती महिला को बहुत लुभाता है। माना जाता यही के संतरा खाने से Gora Bacha Paida hota . अगर बात करे तो हरी पत्तेदार सब्जियां में कई गुण मजूद होते है जैसे Fiber , Vitamin C , Folic होता । अगर Pregnant Lady Daily सेवन करती है तो Pregnant Lady को होने वाली कबज की शिकायत नहीं होती। संतरे में 90% पानी होता जो के Pregnant Ladies में पानी की कमी को पूरा करता है ।

Gora Bacha Kaise Hoga.jpg
Gora Bacha Kaise Hoga.jpg

कच्चा नारियल खाएं खाए गोरा बच्चा पैदा होगा

हाँ जी कच्चा नारियल वैसे भी Glowing Skin पाने के लिए जाना जाता है तो इसका Pregnant lady coconut खाए तो यह अपना असर दिखता है होने वाले बच्चे पर के बच्चा Glowing Skin के साथ Gora Bacha paida होता है । इसके पीछे कई कारण होते हैं, जैसे कच्चा नारियल जो गर्भवती महिला के गर्भाशय के तापमान को नियंत्रित करता है। इसलिए बच्चे की त्वचा का रंग हल्का रहता है। इसके अलावा अगर आप नारियल खाकर उसका पानी पीएंगे तो इससे आपको और भी फायदे होंगे।

वैसे अगर बात करे तो कच्चा नारियल में भरपूर पानी होता जिससे के गर्भवती महिला को पानी कमी नहीं होता जिसके चलते बच्चा को भरपूर पोषण मिलता और बच्चा गोरा पैदा होता।

केसर का दूध गोरा बच्चा होने के लिए लाभकारी

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के लिए केसर वाला दूध पिने को बोलना आम बात है। आप इसे अपने बच्चे और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए पी सकते हैं। लेकिन अगर आप सुंदर बच्चा पैदा करने के लिए केसर वाला दूध पीते हैं तो आपको बता दें कि यह सिर्फ एक मिथक है। लोग सोचते हैं कि जो बच्चा केसर का दूध पीकर पैदा होता है और उसकी मां की त्वचा हल्की होती है। महिला के गर्भवती होते ही मोहल्ले की महिलाएं उसे नियमित रूप से केसर वाला दूध पीने की सलाह देने लगती हैं।

गोरे बच्चे की चाह में ज्यादातर गर्भवती महिलाएं दूध में केसर मिलाकर पीती हैं। इसे नियमित पीने से न सिर्फ बच्चे का रंग निखरता है बल्कि गर्भवती महिला का रंग भी खिलता है। एक गिलास दूध में 4 से 5 केसर के रेशे का उपयोग करें।

गर्भावस्था के दौरान केसर का अधिक मात्रा में सेवन करने से भ्रूण के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए गोरा बच्चा पाने के लिए आपको केसर वाला दूध पीने से बचना चाहिए। अगर आप बच्चे की सेहत के लिए केसर वाला दूध पीना चाहती हैं तो उससे पहले आप अपने डॉक्टर से तय मात्रा के बारे में पूछ लें।

गोरा बनने के घरेलू तरीके | Gora Kaise Bane | Gora Kaise Bane Gharelu Upay Kya Hai

बादाम से दूध जैसा गोरा बच्चा होगा

अगर आप अभी भी बूढ़े लोगों से पूछ रहे हैं कि सुंदर बच्चे को जन्म कैसे दिया जाए, तो वे आपको बादाम खाने की सलाह देंगे। लेकिन इसमें कितनी सचाई है यह तो नहीं पता । हाँ अपने वैसे भी सुना होगा के बादाम का तेल , Badam Rogan या बादाम भिगो के लोग लहते है Glowing Skin और तेज बूढी पाने के लिए।

ऐसा माना जाता है कि अगर गर्भवती महिला हर रात 4-5 बादाम भिगोकर सुबह खा ले तो एक सुंदर बच्चे का जन्म होता है। इस बादाम को अगर दूध के साथ खाया जाए तो परिणाम बेहतर होगा। बादाम से महिलाओं और बच्चों दोनों को प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम मिलता है।

अंडा खाना भी Gora Bacha paida करने में मददगार है

गर्भवती महिलाएं जो नियमित रूप से अपने आहार में अंडे को शामिल करती हैं उन्हें विटामिन ए, विटामिन डी, जिंक और अन्य आवश्यक तत्व जैसे पोटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन, सोडियम और प्रोटीन मिलता है। ये सभी तत्व एक गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए बहुत जरूरी होते हैं। अंडे का सेवन बच्चे की त्वचा को निखारने में अहम भूमिका निभाता है।

इसके अलावा दलिया भी फायदेमंद होता है। यह एक प्रकार का उत्तम भोजन है। इसे अलग-अलग तरीकों से खाया जा सकता है। इसके सेवन से आपके अजन्मे बच्चे की त्वचा पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। यह गोरा रंग होगा। इसके गुणों की बात करें तो एक चौथाई कप में 4 ग्राम फाइबर, 73 मिलीग्राम पोटैशियम, 27 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 150 कैलोरी और रोजाना आयरन की जरूरत का 10 प्रतिशत होता है।

Fair Skin Baby Kaise Paida Hoga
Fair Skin Baby Kaise Paida Hoga

​घी खाने से गोरा बचा होता

यदि गर्भवती महिला घी खाए तो इससे शिशु का रंग साफ करने में भी मदद मिलती है। इतना ही नहीं घी Pregnancy Me Child Delivery के लिए भी मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत करता है और आपकी बॉडी को प्रसव पीड़ा के लिए तैयार करता है। gora bacha kaise hoga तो आप घी का खूब उपयोग करे।

Gora bacha kaise paida ho केला खाए

जैसे के आप जानते हो केला तत्काल ऊर्जा प्रदान करता है। गर्भावस्था में यह फल बहुत फायदेमंद होता है। महिलाओं को Morning Sickness से बचाना। इसमें विटामिन बी6 होता है जो मॉर्निंग सिकनेस से लड़ने में मदद करता है।

गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन 1.9 मिलीग्राम विटामिन बी6 की आवश्यकता होती है। एक मध्यम केला 4 मिलीग्राम प्रदान करता है।

अंगूर का जूस भी Gora Bacha Paida krne ka Upay

अंगूर के रस में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो बच्चे की त्वचा को हल्का करने के लिए जाना जाता है। गर्भवती महिला द्वारा अंगूर का रस पीने से बच्चे की त्वचा में निखार आ सकता है। आप अंगूर का रस 60 मिलीलीटर की मात्रा में दिन में दो बार पी सकते हैं। इससे स्वस्थ और गोरा बच्चा पैदा हो सकता है।

आंवले का मुरब्बा दूध जैसा बच्चा पैदा करने में मददगार

अगर आप को आशंका है कि आपका Hone Wale Bache Ka Colour सावला हो सकता है,तो आप आंवले का मुरब्बा खाना प्रारंभ कर दें क्योंकि आंवले में कैल्शियम, विटामिन सी, और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। प्रेग्नेंट महिला अगर आंवले का मुरब्बा खाती है तो उनके पेट दर्द और पंचन की समस्या नहीं रहती। Pregnant Lady आंवले का मुरब्बा सुबह नाश्ते के साथ ले सकती है, आंवले में मौजूद पोषक तत्व गर्भ में Hone Wale bache Ka Colour Fair करने में मदद करता है।

कौन कब कैसे Kindey Donate कर सकता है ? जाने Kidney Donate Kaise Karen? Kidney Transplant kya hai

अनानास Gora Bacha Paida करता पर बच्चे इससे

भारतीय समाज में लोग अनानास के फायदों से वाकिफ हैं या नहीं, यह लंबे समय से बेबी ब्लीचिंग उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। गर्भवती महिलाओं को इस फल से विटामिन सी मिलता है। अनानास का सेवन आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। लेकिन बच्चे को गोरा बनाने के नुस्खे आजमाते हुए अनानास का अधिक सेवन करना सही नहीं होगा।

अनानास का सेवन निर्धारित मात्रा से अधिक करने से महिलाओं को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों को गोरा करने के तरीकों में अपनाया गया यह उपाय भी गलत निकला। हमारी तो यही सलाह है के आप इसका सेवन करने से बचे।

कमरे में रोशनी रखने से Fair Skin Baby Paida Hota

हाँ जी यह सूने में अजीब हो सकता है पर यह सचाई है के होने वाले बच्चे के लिए आप Pregnant lady room light होना आवश्यक है । पर हाँ जिस कमरे में Pregnant lady सोती या रहती हो वह तेज या कोई चमकती लाइट न हो इससे Hone Wale Bacche par बुरा असर पड़ता है ।

एक गर्भवती महिला भी हल्की रोशनी में सहज महसूस करती है और कहा जाता है कि बच्चा भी सहज महसूस करता है। लोगों के बीच यह धारणा है कि अगर गर्भवती महिला कम रोशनी में रहती है, तो उसके बच्चे के अधिक प्रकाश होने की संभावना रहती है।

कमरे का वातावरण ठंडा रखे Gora Baccha Paida Hoga

जैसे के आपने सुना या देखा होगा के ठन्डे इलाके के लोग, पहाड़ी लोग आपने मैदानी इलाके के लोगो के मुकाबले ज्यादा Gore Skin के होते । क्या चक्र है, अरे वही वातावरण है ठन्डे इलाके में लोग काम तापमान में रहते है जिसकी वजह से उनको स्किन गोरी होती और Glow करती है ।

अगर आपका बच्चा गर्मियों में पैदा होगा तो गर्भवती महिला के कमरे पर ध्यान देना जरूरी है। यह भी माना जाता है कि बाहरी वातावरण गर्भ में पल रहे भ्रूण के विकास को प्रभावित करता है।
यदि गर्भवती महिला अपना समय बहुत गर्म कमरे में बिताती है, तो बच्चे के अंधेरे में पैदा होने की संभावना अधिक होती है। इसके विपरीत यदि गर्भवती महिला ठंडे कमरे में रहती है तो ठंडे वातावरण के कारण बच्चे की त्वचा साफ रहती है।

Gora Baccha Paida Krne ke Tips
Gora Baccha Paida Krne ke Tips

तनाव को कह दें बाय बाय

तनाव हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। खासकर जब आप गर्भवती हों तो उस समय के तनाव का न केवल आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा बल्कि आपके बच्चे के लिए भी मुश्किलें पैदा होंगी। अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा मोटा और गोरा पैदा हो, तो आपको तनाव से बचना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान जितना हो सके खुश रहें और बिल्कुल भी तनाव न लें।

Gora Baccha Kaise Hota related Quires – FAQ

क्या केसर दूध पिने से गोरा बच्चा पैदा होता है ?

हाँ जी आम तौर पर यही बोलै जाता है के अगर Pregnant lady रोजाना दूध में 3-4 रेशे केसर के दाल के पिए तो Gora bacha paida hota . यह कोई कोई प्रमाणित method नहीं है । बस इक मिथ है ।

क्या अनानास खाने से Pregnancy में नुकसान होता है ?

अनानास का सेवन निर्धारित मात्रा से अधिक करने से महिलाओं को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों को गोरा करने के तरीकों में अपनाया गया यह उपाय भी गलत निकला। हमारी तो यही सलाह है के आप इसका सेवन करने से बचे।

क्या नारियल से गोरा बच्चा पैदा होता है ?

हाँ जी वैसे भी नारियल को सुंदरता का प्रतीक या Glowing स्किन पाने के लिए Cosmetics में काफी उसे होता है । अगर pregnant lady रेगुलर नारियल का किसी न किसी रूप में इस्तेमाल करती है तो Glowing Skin wala Gora Bacha Paida होता है ।

क्या सौंफ खाने से भी गोरा बच्चा पैदा होता है ?

नहीं ऐसा कुछ नहीं है , पर Pregnancy में सौंफ खाने से आपको जी घबराने व उल्टी की समस्या से आराम मिलता है।

गर्भ में पल रहे बच्चे का रंग कौन सा पदरार्थ निर्धारित करता है ?

Pregnancy में Baby Skin Colour गोरा होगा या काला यह Melanin protein पर निर्भर है । अगर यह ज्यादा मात्रा में बनता है तो बच्चे पर इसकी ज्यादा परते चढ़ती है जिससे बच्चा काला होता है । अगर Pregnant Lady में काम मात्रा में निकलता है तो Baccha Gora Paida Hota है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको गोरा बच्चा कैसे पैदा होता है ? गोरा बच्चा पैदा करने के उपाय क्या क्या है ? क्या कोई तरीका है Gora Baccha paida krne का ? Gora Bacha Paida Krne वाले टोटको में कितनी सचाई है ? क्या सच में Gora bacha Paida कर सकते है ? gora bacha kaise hoga ? Gora Bacha paida krne ke Grelu Upay क्या क्या है ? अदि के बारे में डिटेल में बताया गया है । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते हो । आपको इस प्रकार Pregnancy और Baccha Paida Kaise kre , Hone wale bacche Kya hai के बारे में आर्टिकल मिलते रहेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सॉइल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच